Home लेटेस्ट न्यूज Yogi Government: UP में 4 जिलों के किसान 4000 रुपए में लगवाएं 40000 का ये संयंत्र; 2250 Domestic Biogas Plants Set Up In UP
लेटेस्ट न्यूज

Yogi Government: UP में 4 जिलों के किसान 4000 रुपए में लगवाएं 40000 का ये संयंत्र; 2250 Domestic Biogas Plants Set Up In UP

yogi-government-set-up-2250-domestic-biogas-plants
योगी सरकार लगवाएगी किसानों के लिए आधुनिक ईंधन संयंत्र (photo: kisanvoice)
Yogi Government: योगी सरकार ने शुक्रवार को एक घोषणा की है। जिसके चलते यूपी के चार जिलों में बायो गैस संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। सरकार ने इस बारे में चार जिलों का लक्ष्य भी निर्धारित किया है। जिससे यूपी के किसान अपने यहां पर बायो गैस संयंत्र लगवाकर भरपूर ईंधन उठा सकेंगे। इसके साथ ही जैविक खाद भी मिलेगी।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश

Yogi Government: यूपी के चार जिलों के किसान (Farmer) भाइयों के लिए खुशखबरी (Good News) है। प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने किसान हित में ईंधन पावर हाउस (Biogas-Plants) रियायती दरों पर लाई है। जिसमें अभी प्रदेश के चार जिलों का चयन किया गया है। जिससे अब जल्द ही इन चयनित जिलों को भारी-भरकर सब्सिडी (Subsidy) पर ये संयत्र मिलेंगे। ये जानकारी पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग (Minister of State of Environment, Forest and Climate Change Department) के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने दी है। इस दौरान अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, निदेशक पर्यावरण आशीष तिवारी समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहें।

योगी सरकार ने ये की तैयारी (Yogi Government made this preparation)

बता दें कि किसानों को भरपूर सस्ता ईंधन देने के लिए सरकार ने 2250 घरेलू बायो गैस संयंत्रों की स्थापना करने का फैसला लिया गया है। जिसके लिए प्रदेश के चार जिलों का चयन किया गया है। जहां पर 2250 घरेलू बायो गैस संयंत्रों की स्थापना की जाएगी। इसके लिए सिस्टेमा बायो संस्था को शुक्रवार को पर्यावरण निदेशालय से स्वीकृति पत्र भी मिल गया।

योगी सरकार लगवाएगी किसानों के लिए आधुनिक ईंधन संयंत्र
CM YOGI (File Photo).
यूपी के इन चार जिलों में लगाए जाएंगे (Will be installed in these four districts of UP)

योगी सरकार की ओर से 2250 घरेलू बायो गैस संयंत्र स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। यूपी में अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी और गोंडा जिलों को इसके लिए चयन किया गया है। जिसके चलते ही इन जिलों में सिस्टेमा बायोसंस्था के ग्रामीण क्षेत्रों में संयंत्रों की स्थापना की जाएगी। संयंत्रों के इस्तेमाल से खाना पकाने के लिए बायो गैस के साथ साथ कृषि के लिए उपयोगी जैविक खाद भी किसानों को मिल सकेगी।

बायो गैस संयंत्र की लागत 39300, किसान का सिर्फ 3990 रुपये (Cost of bio gas plant is Rs 39300, farmer only Rs 3990)

पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्यमंत्री (Independent Charge) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि यूपी में सिस्टेमा बायो संस्था को स्वीकृति प्रदान की गई है। ये संस्था ही अब यूपी में बायो गैंस संयंत्र लगाएगी। इस प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक बायो गैस संयंत्र की लागत 39300 रुपये आएगी। इसमें संयंत्र के लगवाने वाले लाभार्थी किसानों को महज 3990 रुपये ही अंशदान के रूप में देने होंगे। बाकी लागत का प्रबंध केंद्र सरकार की केंद्रीय वित्तीय सहायता और कार्बन क्रेडिट से खर्च किया जाएगा।

यूपी सरकार में  राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना

यूपी की इस योजना का अनूठा पहलू (Unique aspect of this scheme of UP)

पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि यूपी में इस योजना का एक अनूठा पहलू भी है। जिसके चलते सिस्टेमा बायो संस्था की ओर से संयंत्र से उत्पन्न कार्बन क्रेडिट का विक्रय कर 20960 रुपये की व्यवस्था की जाएगी। जिससे किसान पर आर्थिक भार कम रहेगा। यह कार्बन फाइनेंसिंग मॉडल न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी होने के साथ ही किसानों के लिए सस्ता और टिकाऊ भी है।

बायो गैस संयंत्र की लागत
बायो गैस संयंत्र (File Photo).
किसानों को मिलेगा 10 साल तक सर्विस का फायदा (Farmers will get the benefit of service for 10 years)

पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि चयनित जिन भी किसानों के यहां पर बायो गैस संयंत्र लगेंगे। इस संयंत्र के संचालन में सिस्टेमा बायो संस्था करीब 10 साल तक किसानों को सेवा सहायता प्रदान करेगी। जिससे इन बायो गैस संयंत्रों का सुचारू संचालन और बेहतर रखरखाव सुनिश्चित किया जा सके।

महिला और लघु किसानों को प्राथमिकता मिलेगी (Women and small farmers will get priority)

पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि योगी सरकार की ओर से इस परियोजना के तहत महिलाओं, लघु एवं छोटे किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिससे उन्हें स्वच्छ और किफायती ईंधन उपलब्ध हो सकेगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश में कार्बन उत्सर्जन कम करना, कृषि में जैविक उर्वरकों का उपयोग बढ़ाना, किसान परिवारों को स्वच्छ ईंधन के साथ-साथ अतिरिक्त आय के अवसर प्रदान करना है।

जानें बायो गैस क्या है ? (Know what is bio gas)

बायो गैस हमें जानवरों के गोबर से प्राप्त होती है। इसके लिए बायो गैस संयत्र लगाना पड़ता है। इससे निकलने वाली गोबर गैस का उपयोग ईंधन और अन्य ईंधन के संसाधनों में उपयोगी किया जा सकता है।

1 घन मीटर बायोगैस में कितनी ऊर्जा मिलती

  • 3.5 किलोग्राम लकड़ी
  • 0.43 किलोग्राम LPG गैस
  • 1.5 किलोग्राम कोयला
  • 0.5 यूनिट बिजली
  • 0.62 लीटर केरोसीन

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

International Potato Center In Agra will start soon
लेटेस्ट न्यूज

International Potato Center In Agra: आलू किसानों को मिलेगी सौगात, ये बोले योगी सरकार के मंत्री

International Potato Center In Agra: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र...