Home लेटेस्ट न्यूज Weather Update: 26 राज्यों में आंधी-तूफान-बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी; राजस्थान में लू झुलसाएगी, दिल्ली-एनसीआर का हाल
लेटेस्ट न्यूज

Weather Update: 26 राज्यों में आंधी-तूफान-बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी; राजस्थान में लू झुलसाएगी, दिल्ली-एनसीआर का हाल

weather-update-alert-of-rain-in-26-states
https://kisanvoice.in/
Weather Update: देश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर-पश्चिम झारखंड एवं उत्तर बांग्लादेश और आसपास के इलाकों पर ऊपरी और निचले क्षोभमंडल स्तर पर चक्रवाती परिसंचरण बन गया है। इसके साथ ही दक्षिण हरियाणा और आसपास के क्षेत्र से उत्तर बांग्लादेश तक एक ट्रफ रेखा भी बन गई है। जिससे ही मौसमी दशाओं में परिवर्तन हुआ है। जिससे ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में अभी छह दिनों तक लू से राहत रहने की संभावना है। इसके साथ ही राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों में लू चलेगी।

दिल्ली / जयपुर / लखनऊ.

Weather Update: राजस्थान और मध्य प्रदेश को छोड़कर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम हिमालयी क्षेत्र समेत देशभर के अधिकांश क्षेत्रों में शनिवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई। ओलावृष्टि (Weather Update) हुई। इसके साथ ही उत्तर पश्चिम भारत के पहाड़ी राज्यों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हुई। मौसम के मिजाज से ठंडी हवाओं ने भीषण और उमसभरी गर्मी से बड़ी राहत मिली। मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) का पूर्वानुमान है कि देश के 26 राज्यों में अंधड़, गरज, बिजली गिरने के साथ ही कहीं हल्की तो कहीं पर भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में अभी छह दिनों तक लू से राहत रहने की संभावना है। इसके साथ ही राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब सहित कई राज्यों में लू चलेगी।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) का पूर्वानुमान है कि शनिवार को रेड अलर्ट की बीच जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मूसलाधार बारिश हुई। कुछ जगह हिमपात भी हुआ था। कश्मीर घाटी के गुरेज में बर्फबारी की वजह से 8वीं तक स्कूल बंद किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गंगा के तटवर्ती इलाकों में ऑरेंज अलर्ट के बीच तेज हवाएं चलीं। कोंकण और गोवा और महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र को छोड़कर देश के छत्तीसगढ़ से लेकर कर्नाटक और केरल एवं पूर्वोत्तर के सभी सातों राज्यों में बारिश रिकॉर्ड की गई।

Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ से बिगड़ा मौसम (Weather deteriorated due to western disturbance)
(Photo Credit: Kisan Voice)
Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ से बिगड़ा मौसम (Weather deteriorated due to western disturbance)

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से मौसम का मिजाज बदला है। इसके साथ ही उत्तर-पश्चिम झारखंड एवं उत्तर बांग्लादेश और आसपास के इलाकों पर ऊपरी और निचले क्षोभमंडल स्तर पर चक्रवाती परिसंचरण बना है। जिससे ही दक्षिण हरियाणा और आसपास के क्षेत्र से उत्तर बांग्लादेश तक एक ट्रफ रेखा भी बनी है। जिसकी वजह से ही जम्मू-कश्मीर से लेकर केरल और पूर्वोत्तर के सभी सातों राज्यों के साथ 20 राज्यों में रविवार को आंधी-तूफान, भारी बारिश, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना है। इसको लेकर जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और झारखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कश्मीर के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हुई है। सिंथन टॉप में बर्फबारी के कारण अनंतनाग-किश्तवाड़ मार्ग दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। राजदान पास में भी ताजा बर्फबारी के कारण बांदीपोरा-गुरेज मार्ग और गांदरबल जिले के जोजिला पास पर भी यातायात रोक दिया गया है।

Weather Update: पंजाब में आंधी-बारिश से सैंकड़ों पेड़ गिरे (Hundreds of trees fell due to storm and rain in Punjab)

मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब के कैथल समेत विभिन्न जिलों में शुक्रवार की रात आंधी और बारिश हुई। आंधी की वजह से सैकड़ों पेड़ गिर गए। पंजाब में लगभग 130 बिजली के खंभे उखड़ गए। गेहूं की फसल में काफी नुकसान हुआ। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है। कैथल से पाटियाला, सिरटा रोड, करनाल रोड व सौंगल से हरसौला ग्रामीण रुट पर कई स्थानों पर पेड़ भी गिरने से आवागमन बाधित हुआ।

Weather Update: यूपी के इन जिलों के लिए आंधी-तूफान का ऑरेंज अलर्ट (Orange alert of storm for these districts of UP)

मौसम विभाग की ओर से यूपी में रविवार को आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 20 अप्रैल को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन, जालौन समेत पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी और हल्की बारिश की संभावना है। हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर।

Weather Update: यूपी के इन जिलों के लिए आंधी-तूफान का ऑरेंज अलर्ट (Orange alert of storm for these districts of UP)
(Photo Credit: Kisan Voice)
Weather Update: दिल्ली में अभी छह दिन तक लू से राहत मिलेगी (Delhi will get relief from heat wave for six days)

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में रविवार को पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। दिल्ली में शनिवार सुबह कई इलाकों में हल्की वर्षा हुई थी। दिल्ली के आसमान में पूरे दिन आंशिक बादल छाए रहे। मध्यम गति से हवा भी चली। जिससे पिछले दिन के मुकाबले गर्मी से थोड़ी राहत मिली। फिर भी अधिकतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी छह दिनों तक दिल्ली में लोगों को लू से राहत मिलेगी।

Weather Update: अभी और सूरज दिखाएगा तेवर (The sun will show its attitude more now)

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अप्रैल माह में ही गर्मी तेवर दिखा रही है। अभी सूरज के तेवर तल्ख होंगे। धूप जहां तपाने आमादा है। वहीं, गर्म हवा भी झुलसाने लगी है। मध्य प्रदेश में आगामी दिनों में और भी गर्मी बढ़ने की संभावना जताई है। इस सप्ताह दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह गर्मी लोगों को पस्त करेगी।

Weather Update: राजस्थान से आ रही गर्म हवा करेंगी परेशान (Hot air coming from Rajasthan will trouble you)

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राजस्थान की तरफ से आ रही गर्म हवा से वातावरण में गर्माहट बढ़ी है। आने वाले दिनों में तापमान एक से दो डिग्री तक बढ़ेगा। इस दौरान तेज धूप और गर्म हवा से बचने की एडवायजरी भी जारी की गई है। ऐसे में लोगों से अपील है कि दोपहर में तेज धूप में घर से बाहर निकलने से बचे। ज्यादा से ज्यादा शीतल पेय पदार्थों को पिएं। सिर व चेहरे को ढंककर निकलें। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अप्रैल और मई माह में तेज गर्मी पड़ेगी। फिलहाल शादियों का सीजन और गर्मी भी तेज हो गई है। ऐसे में गर्मी से बचाव के उपाय जरूरी है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

International Potato Center In Agra will start soon
लेटेस्ट न्यूज

International Potato Center In Agra: आलू किसानों को मिलेगी सौगात, ये बोले योगी सरकार के मंत्री

International Potato Center In Agra: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र...