Weather news: बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से इसका प्रभाव कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। जिसके चलते ही यूपी, एमपी, महाराष्ट्र और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में गरज-चमक के साथ तेज वर्षा का सिलसिला चल रहा है। इसके साथ ही मौसम के बदले मिजाज से देश की राजधानी दिल्ली में मौसम बदल रहा है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक इस बारिश के बाद देश में ठंड तेजी से बढ़ सकती है।
Weather Alert News: भले ही मानसून (Monsoon) की देश से विदाई हो गई है, लेकिन कई राज्यो में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश का पूर्वानुमान (Weather Forecast) है। आईएमडी (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, मुंबई (Mumbai), चेन्नई (Chennai) और मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई के कई हिस्सों में रविवार शाम भी बारिश हुई थी। जिसकी वजह से दक्षिण-पश्चिम मानसून (Southwest Monsoon) की वापसी (Return) होना है।
बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से कई राज्यों में मौसम (Weather Chang) ने पलटी मारी है। जिसकी वजह से यूपी (UP), एमपी (MP), महाराष्ट्र (Maharashtra) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) समेत कई राज्यों में गरज-चमक के साथ वर्षा का सिलसिला शुरू हुआ है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मौसम का इस तरह का मिजाज अभी तीन-चार दिन तक बना रहेगा।

Weather Alert News: तमिलनाडु के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange alert in many districts of Tamil Nadu)
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) की ओर से पूर्वानुमान जारी किया गया है। जिसके मुताबिक ही रविवार को 18 अक्टूबर तक तमिलनाडु के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आरएमसी के पूर्वानुमान के मुताबिक इस अवधि के दौरान दक्षिणी राज्य में 204 मिमी बारिश हो सकती है। बारिश के पूर्वानुमान को देखकर तमिलनाडु आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं। इसके लिए 65,000 स्वयंसेवकों को अलर्ट पर रखा है। ये स्वयंसेवक राज्य सरकार की एजेंसियों के साथ बचाव और राहत कार्यों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
मुंबई में कल बारिश का अनुमान (Rain forecast in Mumbai tomorrow)
वहीं दूसरी ओर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुंबई केंद्र ने मुंबई के कुछ हिस्सों में सोमवार को शाम या रात के समय बारिश होने या गरज-चमक के साथ आंधी आने की संभावना जताई है। वहीं मुंबई के कुछ हिस्सों में रविवार शाम को हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश हुई। आईएमडी ने सोमवार को पालघर, ठाणे, धुले और नासिक जिलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ आंधी आने के उपरांत हल्की बारिश होने की संभावना के तहत ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य के शेष जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।
Weather Alert News: पूर्वी यूपी में बारिश की आशंका (Possibility of rain in eastern UP)
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में छिटपुट या हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जिन जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है। उसमें मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, कानपुर, मेरठ और प्रयागराज शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहने का भी अनुमान है। जिसके चलते तापमान में भी गिरावट देने को मिलेगी।

दक्षिण के कई राज्यों में हो सकती वर्षा (There may be rain in many states of the south)
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार 14 अक्टूबर को केरल, रायलसीमा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जिसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके साथ ही गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है।
एमपी में भी बारिश (Rain in MP too)
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मध्य प्रदेश में 2 सिस्टम फिर से एक्टिव हो गए हैं। इसलिए लगातार बारिश हो रही है। अगले 3 दिन तक प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक के आसार हैं। इधर, छिंदवाड़ा में दोपहर से तेज बारिश हो रही है। जिससे कई इलाकों में पानी भर गया है। रतलाम, धार, आगर मालवा, उज्जैन, गुना और शाजापुर में भी बारिश होने की पूरी जानकारी मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक आज बैतूल, खरगोन, बड़वानी, धार, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर समेत कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं बिजली चमक सकती है और तेज हवाएं चल सकती हैं।
बिहार में 18 अक्टूबर को बारिश का अनुमान (Rain forecast in Bihar on October 18)
मौसम विभाग (Meteorological Department) के पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार में 18 अक्टूबर को फिर बारिश का होने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के 11 जिलों सुपौल, किशनगंज, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, अररिया, मुंगेर, बांका, जमुई और भागलपुर में बारिश होगी। इस बारे में मौसम विभाग में पूर्वानुमान जताया है।
राजस्थान में आंधी-पानी (Stormy rain in Rajasthan)
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के कई जिलों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश होगी। इसका अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के कुछ हिस्सों में मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई-माधोपुर, सिरोही, टोंक और बाड़मेर जिलों में तेज हवाओं के साथ वज्रपात और बौछारें पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 15 अक्टूबर को बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डुंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और उदयपुर जिलों में तेज हवाओं के साथ वज्रपात और बौछारें पड़ने की चेतावनी जारी की है।
इन राज्यों में ठंड की आहट (Signs of cold in these states)
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, कई राज्यों के तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान में भी मौसम का मिजाज बदलने लगा है। दिन जहां अधिकतम पारा ऊपर जा रहा, वहीं रातें ठंडी होने लगी हैं। हालांकि, आज बिहार और झारखंड में कहीं कहीं बारिश के आसार बन सकते हैं। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है।
Leave a comment