UP Weather Update: पूर्वी UP के कुछ हिस्सों में 50 किलोमीटर की गति से हवा चलेगी. ये पूर्वानुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है। अगले कुछ दिनों तक यूपी का मौसम बदला रहेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ शामली मुजफ्फरनगर बागपत समेत अन्य जिलों में आने वाले कुछ घंटों में मौसम बदला रहेगा। पूर्वी यूपी में गोरखपुर बस्ती कुशीनगर समेत अन्य जिलों में भारी बरसात हो सकती है।
लखनऊ (उत्तर प्रदेश).
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग (Meteorological Department) का पूर्वानुमान है कि, यूपी में कहीं भारी बारिश होगी तो कहीं पर गरज और चमक के साथ बूंदाबांदी होगी। मौसम विभाग (IMD) ने यूपी में 16 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इस बारे में लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह बताते हैं कि, 16 सितंबर यानी सोमवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश (rain in many districts of Uttar Pradesh) होने के आसार जताए गए हैं। इस दौरान पश्चिमी यूपी में बारिश हो सकती है। जबकि पूर्वी यूपी में अनेक जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई है। इससे पहले रविवार को यूपी की राजधानी लखनऊ समेत ज्यादातर जिलों में अच्छी धूप खिली रही।
पूर्वी यूपी में भारी बारिश की संभावना (Possibility of heavy rain in eastern UP)
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पूर्वी यूपी (Possibility of heavy rain in eastern UP) में कहीं-कहीं पर बारिश के साथ-साथ गरज और चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। हम बात करें तो सोमवार को चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र और मिर्ज़ापुर में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही पूर्वी यूपी के चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, गाजीपुर, मऊ और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। इसलिए, यहां पर जनता अलर्ट रहे.
यूपी के इन जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट (Lightning alert in these districts of UP)
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, यूपी के बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अम्बेडकरनगर, बांदा, चित्रकूट और कौशांबी में बादल गरजने और बिजली गिरने की अधिक संभावना है। इसके साथ ही प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर और जौनपुर में भी बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की संभावना अधिक है। गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर में भी बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया है।
जानें यूपी में कैसा रहेगा मौसम ? (Know how will the weather be in UP?)
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, तटवर्ती पश्चिम बंगाल के ऊपर कम दबाव क्षेत्र के विकसित हुआ है. इससे एक नए वेदर सिस्टम के बनने से पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मौसम प्रभावित होने की अधिक संभावना है. जिससे सोमवार व मंगलवार के दौरान दक्षिणी और पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत वाराणसी और प्रयागराज मंडल में कहीं कहीं पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है. जनता से अपील है कि सावधानी बरतें।
यूपी के तापमान में आएगी गिरावट (UP temperature will fall)
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, मॉनसून मौसम में लगातार यूपी में बारिश हो रही है। ये बारिश का आखिरी दौर चल रहा है। पूर्वानुमान है कि, सितंबर के अंत तक यूपी में बारिश होने का सिलसिला थम जाएगा. जिससे यूपी के मौसम में भी बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। जिससे प्रदेश के तापमान में गिरावट आना भी शुरू हो जाएगी।
Leave a comment