UP STF ने नकली डीएपी बनाकर खपाने वाले गैंग का खुलासा किया है। ये गैंग सस्ते डीएपी को ब्रांडेड डीएपी की बोरियों में भरकर बेचते हैं. एसटीएफ ने जब एक मेटाडोर रुकवाई तो चालक ने पुलिस पर मेटाडोर से रौंदने का प्रयास किया। ये गैंग आगरा के साथ ही यूपी के अन्य जिलों के साथ ही राजस्थान में भी नकली डीएपी खंगाने का काम करता है।
आगरा, उत्तर प्रदेश
UP STF : यूपी में डीएपी खाद (DAP Fertilizer) की किल्लत से किसान परेशान हैं। हर जिले में डीएपी (DAP) को लेकर मारामारी है। कालाबारी और जमाखोरी जोरों से चल रही है। जमाखोर अब आगरा के साथ ही दूसरी जिले में नकली खाद (Fake Fertilizer) किसानों को बिक्री करने में जुटे हैं। आगरा में बुधवार सुबह एसटीएफ टीम (UP STF Team) ने मेटाडोर रुकवाने का इशारा किया। जिस पर चालक ने दुस्साहस दिखाकर पुलिसकर्मियों को गाड़ी से रौंदने का प्रयास किया। एसटीएफ ने घेराबंदी करके गाड़ी पकड़ी। जब उसकी तलाशी ली तो मेटाडोर में डीएपी की बोरियां मिलीं। जिसमें 65 इफको ब्रांड के कट्टों में भरी डीएपी, ग्रोप्लस ब्रांड के दर्जनों खाली कट्टे,एंव दवाई की कुछ ब्रांडेड कम्पनी की थैली एवं सिलाई मशीन मिली है।

कृषि विभाग के अफसरों ने बताया कि कैंटर से मिली डीएपी खाद नकली है। बोरियों की गिनती कराई जा रही है। खाद कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी। इन पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। चालक से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि कैंटर में नकली डीएपी लदी हुई है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मेटाडोर के पीछे कार से उनके साथी चल रहे थे. जो मौका मिलते ही कार से भाग निकले। जिस पर पुलिस टीम ने पीछा कर उन्हें टूंडला के पास पकड़ा गया। मेटाडोर में पुराने कट्टों से ढंके 65 इफको ब्रांड के कट्टों में भरी डीएपी, ग्रोप्लस ब्रांड के दर्जनों खाली कट्टे,एंव दवाई की कुछ ब्रांडेड कम्पनी की थैली एवं सिलाई मशीन मिली है।

UP STF: यूपी और राजस्थान में फैला है नेटवर्क (Network spread in UP and Rajasthan)
जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बोरियों में खाद मिली हैं। उनका सैंपल लिए हैं। जो डीएपी की बोरियां मिली हैं। उन्होंने बताया कि खाद की कालाबाजारी में शामिल लोग उप्र के अलावा राजस्थान में भी नकली खाद को खपाने का काम करते थे। इनसे पूरे नेटवर्क व अन्य साथियों की जानकारी की जा रही है। गौरतलब है कि इससे विगत माह किरावली थाना में भी नकली डीएपी से भरा ट्रक पकड़ा गया था। जो गाजियाबाद से लाया गया था।

दो साल से बना रहे इस तरह खाद (Making fertilizers in this way for two years)
पुलिस की पकड़ में आए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम करीब दो साल से ये काम कर रहे हैं। इसी तरह से खाद बनाकर हम गांव व कस्बो की दुकानों पर खाद व ब्रांडेड दवाई को सप्लाई करते हैं। कम मात्रा में कट्टे लादकर गाड़ी या टेम्पू से भेजते है। जिससे किसी को शक नहीं होता है।
डीएम के आदेश पर होगा मुकदमा (Case will be filed on DM’s order)
अछनेरा थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया कि अभी मुकदमा दर्ज नही हुआ है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस मामले में अभी चार लोगों को गिरफ्तार किया है। चारों से पूछताछ की जा रही है।
Leave a comment