Home लेटेस्ट न्यूज UP Scam: आलू बीज वितरण में 20 लाख का घोटाला; सरकार की रकम से साहूकारी #kisanvoice #agra
लेटेस्ट न्यूज

UP Scam: आलू बीज वितरण में 20 लाख का घोटाला; सरकार की रकम से साहूकारी #kisanvoice #agra

up-scam-20-lakhs-in-potato-seed-distribution
https://kisanvoice.in/
UP Scam: उद्यान विभाग ने अक्टूबर 2024 में 400 किसानों को 4800 कुंतल आलू का बीज वितरण किया था। जो सरकार की तय कीमत 2995 रुपये प्रति कुंतल किसानों को दिया गया था। किसानों से मिली धनराशि से ही 20 लाख रुपये अभी तक सरकारी खाते में नहीं जमा कराई गई है। ये खुलासा होने से खलबली मच गई है।

आगरा, उत्तर प्रदेश

UP Scam: उत्तर प्रदेश के आगरा में आलू बीज के नाम पर घोटाला हुआ है। जिले में उद्यान विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचरियों ने किसानों को दिए आलू बीज वितरण की धनराशि में 20 लाख रुपये का घोटाला किया है। आगरा मंडलायुक्त (Agra Divisional Commissioner IAS Shailendra Singh) के संज्ञान में जब ये घोटाला आया तो उद्यान विभाग के संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों में खलबली मच गई है। क्योंकि, जिले में उद्यान विभाग ने अक्टूबर 2024 में 400 किसानों को 4800 कुंतल आलू का बीज बांटा था। जो सरकार की तय कीमत 2995 रुपये प्रति कुंतल के भाव पर दिया गया था। जिले में 1.43 करोड़ की राशि का आलू वितरित किया गया था। जबकि, सरकारी बैंक खाता में 1.23 करोड़ ही जमा कराए गए हैं। पिछले आठ साल से उद्यान विभाग में ये खेल चल रहा है। चौकाने वाली ये सामने आई कि जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी आलू बीज वितरण की लाखों की धनराशि ब्याज पर उठा देते हैं। इसके बाद में लीपापोती कर जाती है।

उत्तर प्रदेश में उद्यान विभाग (Horticulture Department in Uttar Pradesh) की ओर से आलू किसानों को हर साल उन्नत किस्म के आलू का बीज (improved variety of potato seeds) किया जाता है। यदि यूपी में आलू उत्पादन (potato production in UP) की बात करें तो आगरा जिला आलू उत्पादन में टॉप पर रहता है। आगरा जिले के साथ ही आगरा मंडल में हर साल आलू की खेती का रकबा बढ़ रहा है। अकेले आगरा जिले में आलू का रकबा 75 हजार हेक्टेयर पार कर गया है। उद्यान विभाग से आलू का उन्नतशील बीज लेने वाले किसानों की संख्या में भी हर साल बढ़ रही है।

UP Scam: किसानों ने किया था आलू बीज के लिए आवेदन (Farmers had applied for potato seeds)
(Photo Credit: Kisan Voice)
UP Scam: किसानों ने किया था आलू बीज के लिए आवेदन (Farmers had applied for potato seeds)

आगरा जिले की बात करें तो उद्यान विभाग (Horticulture Department in Uttar Pradesh) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 4800 कुंतल आलू बीज का आवंटन हुआ था। किसानों की डिमांड पर विभाग ने कुफरी बहार, सूर्या, चिप्सोना, मोहन, ख्याति, नीलकंठ और 3797 बीज की वैरायटी शामिल थीं। किसानों ने आलू बीज के लिए संजय प्लेस स्थित उद्यान विभाग के कार्यालय में अक्टूबर 2024 में आवेदन किया गया। इसके साथ ही किसानों से आलू बीज के लिए एकमुश्त धनराशि जमा कराकर रसीद ली। धनराशि जमा होने की रसीद के आधा पर रामबाग स्थित एक कोल्ड स्टोरेज से बीज का वितरण किसानों को किया गया था।

UP Scam: 1.43 करोड़ रुपये आए, 1.23 करोड़ रुपये जमा कराए (1.43 crore rupees received, 1.23 crore rupees deposited)

उद्यान विभाग से जिले में 400 किसानों ने आलू का बीज खरीदा था। इन किसानों ने करीब 4800 कुंतल आलू का बीज खरीदा था। जो सरकार कीमत 2995 रुपये प्रति कुंतल से किसानों को आलू का बीज मिला था। आलू बीज बिक्री से जुटी धनराशि को सरकारी खाते में तुरंत जमा कराया जाना चाहिए था। आलू बीज के 1.43 करोड़ रुपये में से अभी तक 1.23 करोड़ रुपये ही जमा कराए गए हैं। यानी 20 लाख रुपये अभी तक सरकारी खाते में जमा नहीं हुए। इन 20 लाख रुपये की रकम का कोई अता पता नहीं हैं। जिसको लेकर ही किसी ने मंडलायुक्त शैलेंद्र सिंह से शिकायत की। इसी शिकायत से विभाग में खलबली मच गई है।

UP Scam: सरकार की रकम से साहूकारी (Money lending from government money)
(Photo Credit: Kisan Voice)
UP Scam: सरकार की रकम से साहूकारी (Money lending from government money)

आगरा मंडलायुक्त कार्यालय और अन्य अधिकारियों से की गई शिकायत से उद्यान विभाग में कर्मचारियों में चर्चा खूब हो रही है। चर्चा है कि कई साल से आगरा में आलू बीज वितरण की धनराशि को जिम्मेदारी अधिकारी और कर्मचारी ने ब्याज पर दे दिया है। चर्चा ये भी है कि कई आलू किसानों को भी मोटी ब्याज पर ये रकम दी गई है। जब किसान अपनी आलू की फसल बेचने के बाद ब्याज पर ली गई रकम लौटाएंगे तो जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों अपनी ब्याज को जेब में रखकर हर की तरह वित्तीय वर्ष के खत्म होने से पहले धनराशि सरकारी बैंक खाता में जमा कराएं या किसी अन्य तरीके से इसमें लीपापोती करके सरकारी धनराशि का बंदरबांट हो जाएगा।

UP Scam: उद्यान विभाग में 10 साल से चल रहा है ये खेल (This game is going on in the Horticulture Department for 10 years)

आगरा जिले की बात करें तो उद्यान विभाग में 10 साल से आलू बीज वितरण की धनराशि को खेल चल रहा है। हर साल आलू बीज वितरण की धनराशि से साहूकारी की जाती है। जिसकी वजह से कभी तो लाखों रुपये की रकम का बंदरबांट किया जाता है। इसकी जानकारी अधिकारियों को भी रहती है, लेकिन समय पर ठोस कदम नहीं उठाया जाता है। न ही इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जाती है। छह साल पूर्व विभाग के एक आलू बीज वितरण के प्रभारी कर्मचारी सेवानिवृत्त होने पर उसकी पेंशन से 21 लाख रुपये की वसूली की गई थी। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2022-23 में 10 लाख रुपये और वित्तीय वर्ष में 2023-24 में 12 लाख रुपये का खेल हुआ था।

UP Scam: मैनपुरी तक भेजा गया था आलू का बीज (Potato seeds were sent till Mainpuri)
(Photo Credit: Kisan Voice)
UP Scam: मैनपुरी तक भेजा गया था आलू का बीज (Potato seeds were sent till Mainpuri)

आगरा मंडल में आगरा, मथुरा, मैनपुरी और फिरोजाबाद में आलू की खेती होती है। हर जिले में विभाग की ओर से आलू बीज का वितरण किसानों की डिमांड पर किया जाता है। आगरा जिले की बात करें तो बीते साल उद्यान विभाग ने आलू बीज का वितरण मैनपुरी तक किया गया था। जिले के साथ ही मंडल की बात करें तो आलू बीज को लेकर 20 से अधिक जनप्रतिनिधियों की सिफारिश आई थीं। जनप्रतिनिधियों ने किसानों को बीज देने के लिए पत्र भी लिखे थे। तक कहीं किसानों को आलू का बीज मिला था। हर साल आलू बीज को लेकर मारामारी मची हुई थी।

UP Scam: हर साल वित्तीय वर्ष के अंत तक जमा होती है धनराशि (Every year the amount is deposited by the end of the financial year)
(Photo Credit: Kisan Voice)
UP Scam: हर साल वित्तीय वर्ष के अंत तक जमा होती है धनराशि (Every year the amount is deposited by the end of the financial year)

आगरा के उद्यान विभाग के आलू बीज वितरण प्रभारी संजीव यादव ने बताया कि जिले में 400 से अधिक किसानों ने आलू की उन्नत प्र​जाति के बीज को खरीदा था। जिले में 4800 कुंतल आलू का बीज किसानों ने खरीदा था। जिसके लिए किसानों से आलू बीज वितरण की जो धनराशि मिली थी। वो अभी तक सरकार के बैंक खाता में जमा नहीं कराई जा सकी है। मगर, वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले धनराशि को जमा करा दिया जाएगा। विगत कई साल से विभाग में इस तरह से किया जा रहा है। ऐसा पहली बार नहीं किया जा रहा है।

UP Scam: गड़बड़ी का मामला संज्ञान में आया (A case of irregularity came to notice)

आगरा मंडलायुक्त शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आगरा जिले में उद्यान विभाग की ओर से किसानों को अक्टूबर माह में किए गए आलू के बीज वितरण की धनराशि में गड़बड़ी का मामला संज्ञान में आया है। किसानों से जो धनराशि मिली थी। वो धनराशि सरकारी बैंक खाता में जमा नहीं कराई गई है। अब इसकी जांच कराई जाएगी। जो धनराशि किसानों से आई है, वो सरकारी खाते में जमा होनी चाहिए।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

International Potato Center In Agra will start soon
लेटेस्ट न्यूज

International Potato Center In Agra: आलू किसानों को मिलेगी सौगात, ये बोले योगी सरकार के मंत्री

International Potato Center In Agra: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र...