UP News: उत्तर प्रदेश में मूंग के बीज का घोटाला सामने आने राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड के अधिकारी और कर्मचारियों में खलबली मची हुई है। आगरा के क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात राष्ट्रीय बीज निगम के प्रबंधक (उत्पादन) ने 78.27 लाख का बीज घोटाले किया है। जिस पर आगरा के सिकंदरा थाना में राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड, लखनऊ के अधिकारी ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
आगरा, उत्तर प्रदेश .
UP News: उत्तर प्रदेश में मूंग के बीज (scam of moong seeds in up) का घोटाला सामने आया है। जो राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation Limited) लिमिटेड के आगरा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात (Manager (Production) of National Seed Corporation) राष्ट्रीय बीज निगम के प्रबंधक (उत्पादन) ने किया है। जांच समिति में 78.27 लाख का बीज घोटाले सामने आने पर आगरा के सिकंदरा थाना में राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड, लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक महेंद्र कुमार ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक की तहरीर पर (UP News) राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड के आगरा कार्यालय में तैनात प्रबंधक (उत्पादन) श्योराज हांडा, अलीगढ़ की फर्म शक्ति सीड्स (Shakti Seeds) के प्रोपराइटर रोहित कुमार समेत अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश की धाराओं में केस दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करके मामले की विवेचना शुरू कर दी है। जिसमें जो साक्ष्य सामने आएंगे. उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय (Ministry of Agriculture and Farmers Welfare( के नियंत्रण में राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड (National Seeds Corporation Limited) है। जो भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व के अंतर्गत अनुसूची ‘बी’ की एक मिनीरत्न श्रेणी-I कंपनी है। एनएससी की स्थापना आधारीय तथा प्रमाणित बीजों के उत्पादन के लिए वर्ष 1963 में की गई थी।

UP News: वर्तमान में ये अपने फार्मों एवं पंजीकृत बीज उत्पादकों के माध्यम से लगभग 78 फसलों की 567 किस्मों के प्रमाणित बीजों का उत्पादन करती है। जिसमें मोटे अनाज, दलहन, तिलहन, चारा, रेशा, हरी खाद एवं सब्जियां के बीज शामिल हैं। देश भर में राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड के 5 फार्म और लगभग 11,603 पंजीकृत बीज उत्पादक है। जो विभिन्न कृषि जलवायु परिस्थितियों में बीज उत्पादन का कार्य करतें हैं। राष्ट्रीय बीज निगम ने वित्त वर्ष 2021-22 में 915.72 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
UP News: आगरा के परिक्षेत्रीय कार्यालय में घोटाला (Scam in Regional Office of Agra)
राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड, लखनऊ के क्षेत्रीय (Mahendra Kumar, Regional Manager, National Seeds Corporation Limited, Lucknow) प्रबंधक महेंद्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड कृषि मंत्रालय के अधीन है। आगरा की बात करें तो सिकंदरा में जिसका परिक्षेत्रीय कार्यालय है। इस क्षेत्रीय कार्यालय और फार्मों पर नए किस्म के बीजों का उत्पादन किया जाता है। इसके बाद दूसरे राज्यों और किसानों को बीज की आपूर्ति की जाती है। आगरा से आगरा और आसपास के जिलों के किसानों और फर्मों को अलग अलग प्रजाति के उन्नत बीज को दिया जाता है।
UP News: जांच कमेटी ने जांच की, मुकदमा की सिफारिश की (Investigation committee investigated, recommended lawsuit)
राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड, लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक महेंद्र कुमार का आरोप कि आगरा के क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात प्रबंधक (उत्पादन) श्योराज हांडा ने फर्जी दस्तावेज और अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर अलीगढ़ की एक फर्म को मूंग का बीज दे दिया। जब राष्ट्रीय बीज निगम को इसकी जानकारी हुई तो छानबीन की। प्राथमिक छानबीन में बीज को चहेती फर्म को दिए जाने का मामला सामने आया। इस पर राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड के उच्च अधिकारियों ने एक जांच जांच समिति गठित की। जांच समिति ने जांच की। इसके बाद जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में मूंग के बीज का घोटाले पर मु्हर लगाई। मुकदमा कराने की सिफारिश की। इसके बाद राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पहल की। जिसके लिए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का फैसला किया गया। इसके बाद में लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक महेंद्र कुमार ने आगरा के सिकंदरा थाना में बीज का घोटाले करने वालों के खिलाफ तहरीर दी।
UP News: 78.27 लाख रुपये की कीमत का मूंग का बीज अपनी चहेती फर्म को दिया (Moong seeds worth Rs 78.27 lakh given to his favorite firm)
राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड, लखनऊ के क्षेत्रीय (Regional Manager Mahendra Kumar) प्रबंधक महेंद्र कुमार ने बताया कि जब घोटाले की जांच समिति ने की। जांच समिति की जांच में ये सामने आया कि प्रबंधक (उत्पादन) श्योराज हांडा ने गलत तरीके से कागजात बनाए। फर्जी दस्तावेजों से ही उन्नत किस्म का मूंग का बीज मैसर्स शक्ति सीड्स के प्रोपराइटर रोहित कुमार शर्मा उर्फ प्रदीप उपाध्याय को दे दिया। इस बारे में कोई विभाग से अनुमति तक नहीं ली गई। प्रबंधक श्योराज हांडा ने करीब 78.27 लाख रुपये की कीमत का मूंग का बीज अपनी चहेती फर्म को दिया है। इसलिए इस मामले में प्रबंधक (उत्पादन) श्योराज हांडा एवं अलीगढ़ की फर्म शक्ति सीड्स के प्रोपराइटर रोहित कुमार के विरुद्ध सिकंदरा थाना में धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
UP News: दूसरे बीज के घोटाले की संभावना (Possibility of another seed scam)
राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड के आगरा परिक्षेत्रीय कार्यालय में जो बीज घोटाला हुआ है। उससे दूसरे अन्य घोटाले की संभावना जताई जा रही है। जांच समिति ने जो घोटला खोला है। इसको लेकर मांग हो रही है कि प्रबंधक (उत्पादन) श्योराज हांडा के कार्यकाल में जो भी सौदे हुए हैं। उनकी जांच कराई जाए। आशंका है कि हर बार गलत तरीके से कागजात बनाकर घोटाला किया गया हो। क्योंकि फर्जी दस्तावेजों से ही उन्नत किस्म का मूंग का बीज एक फर्म को दिया गया है। वैसे ही अन्य फर्मों को उन्नत बीज तो नहीं दिए गए हैं। इसकी जांच कराएं।
Leave a comment