UP News: उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह सोमवार देर शाम आगरा पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में गोशालाओं के संचालन एवं उनके रखरखाव की मंडलीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि सर्दी में सड़क पर एक भी गोवंश घूमता हुआ नहीं दिखे।
आगरा, उत्तर प्रदेश
UP News: यूपी सरकार में पशुधन एवं दुग्ध विकास (Livestock and Dairy Development Minister of UP Government) मंत्री धर्मपाल सिंह सोमवार देर शाम आगरा पहुंचे। मंत्री (Minister Dharmpal Singh) धर्मपाल सिंह ने सर्किट हाउस में गोशालाओं के संचालन एवं उनके रखरखाव की मंडलीय समीक्षा बैठक की। जिसमें पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि अधिकारी अच्छी तरह से समझ लें। उन्होंने कहा कि ये अधिकारी जान लें और तय करें। सर्दी में सड़क पर एक भी गोवंश घूमता हुआ नहीं मिले। हर जिले की हर गोशाला में सर्दी से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। इसमें किसी भी स्तर की लापरवाही (Negligence) बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यूपी सरकार के पशुधन एवं दुग्ध विकास (Animal Husbandry and Dairy Development Minister Dharmpal Singh) मंत्री धर्मपाल सिंह ने समीक्षा बैठक में कहा कि हर गोशाला में गर्भवती गायों के लिए अलग से रहने की व्यवस्था करें। उन्होंने मंडल की समीक्षा बैठक में चारों जिले के चिकित्साधिकारियों से टीकाकरण, चारागाह समेत अन्य जानकारी लीं।
UP News: आगरा मंडल में 331.15 हेक्टेयर गोचर भूमि पर हरा चार बोया (Green fodder sown on 331.15 hectares of pasture land in Agra division)
बता दें के यूपी के आगरा मंडल (Agra Division) में आगरा (Agra) , मथुरा (Mathura), मैनुपरी (Mainpuri) और फ़िरोजाबाद ( Firozabad) जिले में 291 गोवंश आश्रय स्थल हैं। आगरा मंडल के चारों जिलों में 79,924 गोवंश संरक्षित हैं. इसके साथ ही मंडल में 4883.05 हेक्टेयर गोचर भूमि भी है। जिसमें से 331.15 हेक्टेयर गोचर भूमि पर हरा चार बोया गया है। आगरा मंडल की बात करें तो 10 बडी गोशाला और पांच अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का निर्माण कराया जा रहा है। जिनकी क्षमता 1500 है। आगरा में पशुओं के शत प्रतिशत टीकाकरण (Vaccination) कराया जा चुका है।
UP News: गोशालाओं के केयर टेकर की ली जानकारी (Information about the caretakers of the cowsheds was taken)
पशुधन एवं दुग्ध विकास (Animal Husbandry and Dairy Development Minister Dharmpal Singh) मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार देर शाम सर्किट हाउस की समीक्षा बैठक में गोशालाओं में गोवंश को सर्दी से बचाए जाने के किए पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने गोशालाओं में केयर टेकरों की जानकारी ली। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की एक ट्रिलियन की अर्थ व्यवस्था प्राप्त करने के लिए पशुधन विभाग की ओर संचालित विभिन्न योजनाएं जब धरातल पर पहुंचेंगी तो प्रदेश तरक्की करेगा। इसलिए, विभाग की तमाम योजनाओं की मानीटरिंग करना बेहद जरूरी है। इसके ही समीक्षा बैठक में निर्देश दिए गए हैं।
UP News: कृत्रिम गर्भाधान और केयर टेकर की मांगी डिटेल्स (Details sought for artificial insemination and care takers)
आगरा मंडल की समीक्षा बैठक में कृत्रिम गर्भाधान में आगरा की बात करें तो 628000 के सापेक्ष 464525, मथुरा में 353000 के सापेक्ष 242340, फिरोजाबाद में 347000 के सापेक्ष 260724, मैनपुरी में 286000 के सापेक्ष 252011 कृत्रिम गर्भाधान किया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना की समीक्षा में आगरा में गोवंश सुपुर्दगी के लक्ष्य 2060 के सापेक्ष 2414, मथुरा में 2342 के सापेक्ष 2366, फिरोजाबाद में 1339 के सापेक्ष 1618, मैनपुरी में 1683 के सापेक्ष 1926 गोवंशों को सुपुर्द किया गया है। इसके साथ ही मंडल के गोआश्रय स्थलों में कार्यरत केयर टेकरों की बात करें तो आगरा जिले में 341, मथुरा में 404, फिरोजाबाद में 211 व मैनपुरी में 173 केयर टेकर कार्यरत हैं। हर गो आश्रय स्थलों में रात्रि चौकीदार की व्यवस्था है।
आगरा में आईजीआरएस से सम्बन्धित शिकायतें निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं हो
आगरा जिलाअधिकारी मल्लप्पा बंगारी ने सोमवार को अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सहायक निबंधक स्टांप, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय द्वारा आनलाइन शिकायतों के निस्तारण गुणवत्तापूर्ण न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आनलाइन शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्दर किया जाए। यदि किसी विभाग के अधिकारी द्वारा अपने व अपने अधीनस्थों से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण समय सीमा के अन्दर नहीं किया जाता है तो उस जनपद स्तरीय अधिकारी की विभागीय जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थलीय निरीक्षण की रिपोर्ट भी अपलोड करें (Upload the report of field inspection also)
जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने बैठक में निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री को सम्बोधित जनता दर्शन के दौरान प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में विभाग/जनपद के शीर्ष अधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता के साथ दूरभाष द्वारा सम्पर्क करने के साथ ही स्थलीय निरीक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण आख्या अपलोड की जायेगी। इसके साथ ही आख्या में दूरभाष पर सम्पर्क करने का समय तथा स्थलीय निरीक्षण की तिथि भी अपनी आख्या में शामिल करें। जिससे ये सुनिश्चित किया जाए कि शिकायतकर्ता पूर्णतः संतुष्ट हो। वर्तमान माह में कोई भी प्रकरण डिफाल्ट श्रेणी में न आये तथा अपलोड की गई आख्या चाहे वह स्वयं की हो या अधीनस्थ की हो का अवलोकन अवश्य करें तथा संतुष्ट होने की स्थिति में ही अग्रसारित की जाये।
शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें (Ensure timely and quality disposal of complaints)
आगरा जिला अधिकारी मल्लप्पा बंगारी ने आईजीआरएस, मुख्यमंत्री पोर्टल, तहसील दिवस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं सार्थक हो यह शासन की प्राथमिकता में है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसके साथ ही ये भी निर्देश दिए कि जिला स्तरीय अधिकारी प्रतिदिन प्रातः काल स्वयं का लॉगिन कर अपने विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का अवलोकन करें। डिफाल्ट श्रेणी में आने वाली शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। निर्देश दिए कि यदि शिकायत राजस्व व पुलिस से सम्बन्धित है। तो दोनों विभागों से समन्वय कर उनकी मौजूदगी में शिकायतकर्ता के साथ स्थलीय निरीक्षण करते हुए शिकायत का निस्तारण कराया जाये तथा शिकायतकर्ता को वास्तविक स्थिति से अवगत कराया जाए।
UP News: ये रहे बैठक में मौजूद (These were present in the meeting)
पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह की मंडलीय समीक्षा बैठक में आगरा के मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. डीके पांडे, फिरोजाबाद सीवीओ डॉ. अरुण सिंह, मैनपुरी के डॉ. सोमदत्त सिंह, डॉ. जयंत यादव मौजूद रहे।
Leave a comment