Home लेटेस्ट न्यूज UP News: मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी, ताज के साए में इतराए फूल तो इठलाईं सब्जियां; मोटे अनाज की जानकारी दी #kisanvoice
लेटेस्ट न्यूज

UP News: मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी, ताज के साए में इतराए फूल तो इठलाईं सब्जियां; मोटे अनाज की जानकारी दी #kisanvoice

up-news-fruit-vegetable-flower-exhibition-in-agra
https://kisanvoice.in/
UP News: ताज महोत्सव में दो दिवसीय मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी सजी है। जिसमें प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के लाभार्थी तथा औद्यानिक विकास से जुड़े किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रदर्शनी में राजकीय विभागों की ओर से विकास सम्बन्धी आकर्षक स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में 2582 उत्कृष्ट नमूने प्रदर्शित किए गए हैं।

आगरा, उत्तर प्रदेश.

UP News: उत्तर प्रदेश के आगरा में इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव (International Fair Taj Mahotsav) आयोजित किया जा रहा है। ताज महोत्सव में शनिवार को राजकीय उद्यान ताजव्यू गार्डन (State Garden Tajview Garden) के हरित प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 2025 (Divisional Fruit, Vegetable and Flower Exhibition 2025) का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश (UP News) की कैबिनेट मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार (Cabinet Minister Baby Rani Maurya) बेबीरानी मौर्य ने फीता काटकर किया गया। प्रदर्शनी में आयोजकों की ओर से प्रकृति की इन्द्रधनुषीय छटा बिखेरने के प्रयास किए गए हैं। जिसे देखकर दर्शक भी खूब पहुंचे। लोग वहां पर पहुंच कर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराएं। लोगों में आकर्षण का केंद्र यमुना की बालू से बनाई गई महाकुंभ की आर्ट और फूलों का बनाया गया समुद्र मंथन और मगरमच्छ बने हुए हैं।

दो दिवसीय मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी (Divisional Fruit, Vegetable and Flower Exhibition) का शुभारम्भ के अवसर पर कैबिनेट मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार बेबी रानी मौर्य ने कहा कि पुष्प प्रकृति की अनुपम देन है। फल-फूल प्रदर्शनी आगरा में मण्डल स्तर पर आयोजित की जाती है। ताज महोत्सव के साथ प्रदर्शनी का आयोजन देशी-विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। वातावरण को मनोहारी बनाने में फूलों एवं पेड़-पौधों का बहुत बड़ा योगदान है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (Prime Minister’s Micro Food Industry Upgradation Scheme) के लाभार्थी तथा औद्यानिक विकास से जुड़े किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

UP News: अधिकारियों ने प्रदर्शनी की सराहना की (Officials praised the exhibition)
(Photo Credit: Kisan Voice)

UP News: अधिकारियों ने प्रदर्शनी की सराहना की (Officials praised the exhibition)

मण्डलायुक्त (Divisional Commissioner Shailendra Kumar Singh) शैलेन्द्र कुमार सिंह ने दो दिवसीय मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शनी के समस्त प्रतिभागियों को प्रतिभाग करने पर बधाई दी। इसके साथ ही आगरा के जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। आगरा डीएम ने प्रदर्शनी में लगे सभी प्रदर्शों को काफी सराहना की। इस प्रदर्शनी से शहर के उद्यान प्रेमियों के लिये विशेष स्टॉफ लगाये गये है। किसानों के लिये ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई के स्टाल भी लगाये गये है। इस स्टॉलों से जनमानस को लाभ मिलेगा।

UP News:  मोटे अनाज के औषधीय गुण और खेती की जानकारी दी (Information was given about the medicinal properties and cultivation of coarse grains)
(Photo Credit: Kisan Voice)
UP News: मोटे अनाज के औषधीय गुण और खेती की जानकारी दी (Information was given about the medicinal properties and cultivation of coarse grains)

कृषि विभाग की ओर से फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में स्टॉल लगाई गई है। जहां पर आने वाले विजिटर्स को मोटा अनाज की खेती और मोटो अनाज से फायदे के साथ ही उनसे बनने वाली डिश के बारे में बताया जा रहा है। कृषि विभाग के सुरक्षा मिशन के सलाहकार सलीम अली खान और तकनीक सहायक सच्चिदानंद दुबे ने स्टॉल पर विजिटर्स को मोटे अनाज में बाजारा, ज्वार, रागी, कंगनी, कोदों, कुटकी, चीना, सांवा और रामदाना की पहचान कराई। इसके साथ ही मोटे अनाज के औषधीय गुण बताए।

UP News: प्रदर्शनी में 2582 उत्कृष्ट नमूने प्रदर्शित किये (2582 excellent specimens displayed in the exhibition)

मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 73 वीं मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में अनेक स्टालों में आकर्षक पुष्पों का प्रदर्शन किया गया है। विभिन्न प्रकार की शाकभाजी एवं फल भी प्रदर्शनी में प्रदर्शित किये गये है। राजकीय विभागों की ओर से विकास सम्बन्धी आकर्षक स्टाल लगाकर प्रदर्शनी को लुभावना स्वरूप प्रदान किया गया है। प्रदर्शनी में 2582 उत्कृष्ट नमूने प्रदर्शित किये गये हैं। बहुरंगीय सिनरेरिया का गमला समूह जहाँ अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। वहीं गमलों में लगी विविध प्रकार की डहेलिया भी लुभावनी प्रतीत होती है। एक ओर पुष्प सज्जा के साथ ही गुलदस्ते, मालायें, बुकें तथा फूलों के गमले अपनी कला की छटा विखेर रहे हैं तो दूसरी ओर रंगोली एवं पुष्पों से सुसज्जित समुद्र मंथन, गाय, बिहारी जी, शादी मण्डप, राधाकृष्ण, मोर एवं विभिन्न पक्षियों की आकृतियों तथा यमुना सेण्ड के द्वारा महाकुम्भ की झलक भी प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण बनी हुयी है।

UP News: फूलों संग शाकभाजी की लगी स्टॉल (Vegetable stalls set up along with flowers)
(Photo Credit: Kisan Voice)
UP News: फूलों संग शाकभाजी की लगी स्टॉल (Vegetable stalls set up along with flowers)

आगरा डीएम (Agra DM Arvind Mallappa Bangari) अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि प्रदर्शनी में गेंदा, गुलाब की विभिन्न प्रजातियों का संकलन भी अद्वितीय है। शाकभाजी पण्डाल में ब्रोकली (Broccoli) , बेवीकॉन, मशरूम (Mushroom) , कद्दू (Pumpkin) , गोभी (Cabbage) , बैंगन (Brinjal) , टमाटर (Tomato), मटर (Peas) तथा फलों में बेर, पपीता (Papaya) , अमरूद (Guava) , संतरा (Orange) , चाइना औरेंज (China Orange) भी सबको लुभा रहा है। गमलों में लगी शाकभाजी द्वारा गृहवाटिका का प्रदर्शन केन्द्रीय कारागार (Central Jail Agra) आगरा एवं जिला कारागार (District Jail) द्वारा शाकभाजी के उत्कृष्ट नमूने लगा सराहनीय प्रदर्शन किया गया है। मत्स्य (Fisheries), पशुपालन (Animal Husbandry), स्वास्थ्य, राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र (State Food Science Training Center) , जैन इरीगेशन, शर्मा बीज भण्डार, छीपीटोला, आगरा, एवं जिला उद्यान अधिकारी, आगरा द्वारा सुसज्जित आकर्षक स्टाल प्रदर्शित किये गये हैं।

UP News: फूलों संग शाकभाजी की लगी स्टॉल (Vegetable stalls set up along with flowers)
(Photo Credit: Kisan Voice)
UP News: विजिटर्स को सहज योग की जानकारी दी (Visitors were given information about Sahaja Yoga)

बता दें कि प्रदर्शनी के मध्य ताज महोत्सव समिति (Taj Mahotsav Committee) की ओर से प्रदर्शनी स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किए गए। जिसमें कुमार सत्यम ने गजलों के माध्यम से प्रदर्शनी अवलोकन करने आए नागरिकों का मनोरंजन किया गया। प्रदर्शनी में सहज योग (Sahaja Yoga) का स्टाल लगाया गया। जिसके माध्यम से योग के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।

UP News: विजिटर्स को सहज योग की जानकारी दी (Visitors were given information about Sahaja Yoga)
(Photo Credit: Kisan Voice)
UP News: निर्णायक कमेटी ने स्टॉल को देखकर किया चयन (The jury committee made the selection after looking at the stalls)

दो दिवसीय मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में विजिटर्स खूब पहुंच रहे हैं। प्रदर्शनी में आगरा मंडल के चारों जिले आगरा, मुथरा, मैनपुरी और फिरोजाबाद के जिले की स्टॉल लगी हैं। जहां पर फल, खाकभाजी और पुष्प की स्टॉल लगी हैं। हर स्टॉल का निर्णायक कमेटी ने अवलोकन किया। जिसके बाद सबसे अच्छे फल, शाकभाजी और पुष्प की स्टॉल का चयन किया। दो दिवसीय प्रदर्शनी में 2582 उत्कृष्ट नमूने प्रदर्शित किए गए हैं।

UP News: राजकीय उद्यान जंगीखाना को मिला प्रथम पुरस्कार (State Garden Jangikhana got first prize)
(Photo Credit: Kisan Voice)
UP News: राजकीय उद्यान जंगीखाना को मिला प्रथम पुरस्कार (State Garden Jangikhana got first prize)

दो दिवसीय प्रदर्शनी के अवसर पर कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या (Cabinet Minister Baby Rani Maurya) इस अवसर पर आगरा मण्डल के 8 उत्कृष्ट कृषकों एवं दो खाद्य प्रसंस्कृत इकाईयों को शाल भेंट करके सम्मानित किया गया। राजकीय उद्यान, आगरा के (Superintendent of State Garden, Agra, Rajneesh Pandey) अधीक्षक रजनीश पाण्डेय ने बताया कि दो दिवसीय प्रदर्शनी में मण्डल के 1140 प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रदर्शनी का सर्वोत्तम पुष्प गमला समूह पुरस्कार सिनरेरिया में राजकीय उद्यान जंगीखाना आगरा को प्राप्त हुआ। प्रदर्शनी में उत्कृष्ट गमलों का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

International Potato Center In Agra will start soon
लेटेस्ट न्यूज

International Potato Center In Agra: आलू किसानों को मिलेगी सौगात, ये बोले योगी सरकार के मंत्री

International Potato Center In Agra: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र...