UP News: दीपावली से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने राज्य की महिलाओं और युवाओं के बाद बाढ़ प्रभावित किसानों को सौगात दी है। योगी सरकार ने प्रदेश के 34 जिलों के किसानों को बाढ़ की वजह से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है। सरकार की ओर से मानसून में अब तक फसल खराब होने पर 164 करोड़ रुपये का मुआवजा 34 जिलों के 3,12,866 किसानों को दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर …
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में दीपावली (Diwali) से पहले योगी सरकार ने प्रदेश की महिलाओं और युवाओं के बाद बाढ़ प्रभावित किसानों को बड़ी सौगात दी है। योगी सरकार ( (Yogi Government)) ने मानसून के मौसम में प्रदेश के जिन जिलों में बाढ़ की वजह से किसानों की फसलों (Crops) को नुकसान हुआ था। उसकी भरपाई के लिए मुआवजा दिया है। योगी सरकार अब तक प्रदेश के 75 जिलों (Districts) में से 34 जिले के करीब तीन लाख किसानों को 164 करोड़ रुपये का मुआवजा दे चुकी है। जिससे उन किसानों को राहत मिली हैं। जिनकी फसल मानसून (Monsoon) में किसी ना किसी वजह से खराब हो गई थी.
पहले दी सरकार ने युवा और महिलाओं को मदद (Earlier the government gave help to youth and women)
बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों की मदद करने से पहले ही प्रदेश में युवाओं के लिए फेलोशिप (Fellowship Scheme) और महिलाओं के लिए उज्जवला योजना के तहत मदद दी थी। जिससे युवा और महिलाएं बेहद खुश हैं। अब इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए योगी सरकार ने राज्य में बाढ़ (Floods) की वजह से खेतों में खडी फसलों के नुकसान होने की भरपाई के लिए मुआवजा दिया है। जिसके तहत प्रदेश में 34 जिलों के तकरीबन 3 लाख किसानों को 164 करोड़ रुपये की मुआवजा दिया जा चुका है। प्रदेश में सबसे ज्यादा मुआवजा राशि (Compensation Amount) लखीमपुर खीरी जिले के किसानों को मिली है। योगी सरकार की ओर से किसानों को 1.10 लाख से ज्यादा किसानों को तकरीबन 70 करोड़ से अधिक रुपये का मुआवजा दिया है।

बाढ़ से प्रदेश के 34 जिलों की 1.11 हेक्टेयर फसलें खराब (1.11 hectares of crops in 34 districts of the state damaged due to floods)
योगी सरकार में राहत आयुक्त (Relief Commissioner Bhanu Chandra Goswami) भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कराया गया था। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ही अन्नदाताओं को समय से मुआवजा का भुगतान किया जा सका है। उन्होंने बताया कि नेपाल और पहाड़ी क्षेत्रों (Nepal and Hilly Areas) से छोड़े गए पानी से प्रदेश के 34 जिलों की 1,10,989.26 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई थी। बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि (Hailstorms) और बाढ़ से क्षतिग्रस्त 33 प्रतिशत से अधिक फसल के नुकसान पर सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाता है।
लखीमपुर खीरी के किसानों को दिया गया 70.88 करोड़ का मुआवजा (Compensation of Rs 70.88 crore given to the farmers of Lakhimpur Kheri)
योगी सरकार में राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि इस साल राज्य में बाढ़ से 3,71,370 किसानों की खेतों में खड़ी फसलें प्रभावित हुईं थी। जिस पर अब तक सरकार की ओर से 3,12,866 किसानों को 163.151 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है। जिलेवार मुआवजा की रकम किसानों को प्रदान की गई हैं। यदि हम जिलेवार बात करें तो यूपी में सबसे ज्यादा लखीमपुर खीरी के किसानों को मुआवजा मिला है। लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri News) के 1,10,990 किसानों की फसल बाढ़ के कारण खराब हुईं थी। जिस पर सरकार की ओर से अब तक 1,10,105 किसानों को तकरीबन 70.88 करोड़ का मुआवजा दिया जा चुका है। इसके साथ ही ललितपुर (Lalitpur News) के किसानों को 21.9 करोड़ और सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar News) के किसानों 15.41 करोड़ का मुआवजा दिया गया है।
UP News: यूपी के इन जिलों में रहा बाढ़ का प्रकोप (Floods were wreaked in these districts of UP)
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बस्ती, बुलंदशहर, फर्रुखाबाद, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जालौन, झांसी, कानपुर देहात, कुशीनगर, मऊ, मीरजापुर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सीतापुर और वाराणसी जिलों में बाढ़ का प्रकोप अधिक रहा है। जिससे ही किसानों की खेतों में खड़ी बाजरा, तिल, सब्जियां समेत अन्य फसलें बर्बाद हो गईं। प्रदेश में आई बाढ़ और बारिश से किसानों पर दोहरी मार पड़ी है।
खेती, खाद, बीज, किसानों की हर नवीनतम अपडेट्स के लिए किसानवॉइस न्यूज़ से जुड़े रहें। यहां हर नवीनतम अपडेट्स और हर पल की जानकारी पढ़ें। हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड। v
Leave a comment