UP News: Ballia के कृषि भवन में तीन दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानो को अपने अनुभव साझा करने के लिए बुलाए गए प्रगतिशील किसान की मौत हो गई। किसान जय प्रकाश यादव विशेषज्ञ के रूप में बुलाया गया था।
बलिया, उत्तर प्रदेश
UP News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले (Ballia, Uttar Pradesh) में शुक्रवार दोपहर 65 वर्षीय प्रगतिशील किसान जय प्रकाश यादव (Progressive Farmer Jai Prakash Yadav) की बोलते-बोलते मौत हो गई। किसान जय प्रकाश यादव कृषि भवन (Krishi Bhavan) में चल रहे प्रशिक्षण (Training) में किसानों से अपने अनुभव साझा कर रहे थे। तभी किसान जय प्रकाश यादव को अचानक चक्कर आए। वे बगल में बैठे किसान की कुर्सी की तरफ गिर गए। लोगों को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर उन्हें हुआ क्या? कृषि भवन में हडकंप मच गया। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी और साथी किसानों ने किसान जय प्रकाश यादव (Farmer Jai Prakash Yadav) को उठाने की कोशिश की। उनके चेहरे पर पानी डाला। होश नहीं आने पर आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर किसान जय प्रकाश यादव को लकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। किसान जय प्रकाश यादव को को 6 महीने पहले ही यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (UP Governor Anandiben Patel) ने सम्मानित किया था।
UP News: बतौर वक्ता बुलाया गया था (Was called as a speaker)
बता दें कि कृषि भवन में तीन दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले से किसानों को बुलाया गया था। जिसमें गुरुवार को पहले दिन सिकंदपुर थाना क्षेत्र के गांव सरियाव निवासी जय प्रकाश यादव (65) को बुलाया गया था। जय प्रकाश यादव के पास तीन एकड़ जमीन है। जिस पर उन्होंने नींबू लगा रखे हैं। इसके साथ ही सब्जी की खेती करते हैं।

बोलते बोलते गए ई किसान की जान (The farmer lost his life while speaking)
प्रगतशील किसान जय प्रकाश यादव शुक्रवार दोपहर प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को नींबू की खेती को लेकर अपने अनुभव बता रहे थे। प्रशिक्षण में जय प्रकाश यादव अपने अनुभव शेयर कर रहे थे। तभी अचानक गश खाकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद उद्यान विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और किसान तत्काल प्रगतिशील किसान को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने किसान जय प्रकाश यादव को मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज (The secret of death will be revealed by the postmortem report)
बलिया जिला अस्पताल के डॉ. अनुराग सिंह ने बताया कि किसान जय प्रकाश की उम्र अधिक थी। उन्हें जब लाया गया तो मौत हो चुकी थी। अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। आशंका है कि किसान जय प्रकाश यादव को हार्ट अटैक या ब्रेन हैमरेज की वजह से मौत हो सकती है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
राज्यपाल ने दिया था ‘उत्कृष्ट किसान सम्मान’ (The Governor had given ‘Utkrisht Kisan Samman’)
बता दें प्रगतिशील किसान जय प्रकाश यादव की पत्नी सुंदरी देवी की 6 साल पहले मौत हो चुकी है। उनके 2 बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा संदीप यादव (37 वर्ष) और छोटा बेटा सुनील यादव (32 वर्ष) है। इनके नाम से 3 एकड़ जमीन है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 10 अप्रैल, 2024 को किसान जय प्रकाश यादव को सम्मानित किया था।
Leave a comment