UP Farmers Subsidy: योगी सरकार की ओर से 10 हजार से एक लाख तक का अनुदान किसानों को कृषि यंत्रों के लिए बुकिंग कराने
पर मिलेगा। जिसके लिए किसानों की बुकिंग धनराशि 2500 रुपये ऑनलाइन देनी होगी। जबकि, एक लाख से अधिक अनुदान के कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की धनराशि पांच हजार रुपये होगी। किसानों को आवेदन के समय ही कृषि यंत्र की हिसाब से निर्धारित बुकिंग
धनराशि ऑनलाइन जमा करनी होगी। योगी सरकार ने कृषि यंत्रों पर खरीद पर अनुदान के लिए किसानों से आवेदन मांगे हैं। जानें पूरी
प्रक्रिया…।
लखनऊ, उत्तर प्रदेश
UP Farmers Subsidy: किसानों की आय दोगुनी करने और आर्थिक मदद के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार (Central and State Government) की ओर तमाम योजनाएं चलाईं जा रही हैं। इसमें ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) भी किसानों के हित में अनेक योजनाएं चला रही है। इसमें ही योगी सरकार की एक योजना कृषि यंत्र-कृषि रक्षा उपकरण (Agricultural Machinery-Agricultural Protection Equipment) , कस्टम हायरिंग सेंटर (Custom Hiring Center) , हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग (Hi-tech Hub for Custom Hiring,) , थ्रेसिंग फ्लोर (Threshing Floor) और स्मॉल गोदाम (Small Warehouse) पर अनुदान (Subsidy) देने की है। जिसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। किसान 23 अक्टूबर तक इस योजना में अपने आवेदन की बुकिंग कर सकते हैं।
बता दें कि यूपी में कृषि यंत्रों (Agricultural Equipment in UP) पर अनुदान प्राप्त करने के लिए किसानों को अपन आवेदन कृषि विभाग (Agriculture Department) की आधिकारिक वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर जाकर करना होगा। इसके लिए किसानों को वेबसाइट पर ‘यंत्र पर अनुदान हेतु बुकिंग करें’ लिंक पर क्लिक करना होगा। 10 हजार तक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्रों-कृषि रक्षा उपकरणों के लिए आवेदक कृषि विभाग के पोर्टल (Agriculture Department Portal) पर बुकिंग कर सकेंगे। इसके साथ ही आवेदक अपने या परिवार के मोबाइल नंबर से ही आवेदन कर सकेंगे। कृषि बिल, बुकिंग की तिथि से 10 दिन के भीतर पोर्टल (Portal) पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। इस प्रक्रिया के तहत पोर्टल पर उपलब्ध मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। निर्धारित अवधि में बिल अपलोड न होने पर बुकिंग निरस्त हो जाएगी।
UP Farmers Alert: 2500 रुपये में होगी बुकिंग (Booking will be done for Rs 2500)
योगी सरकार की ओर से कृषि यंत्रों की खरीद पर किसानों को 10 हजार से एक लाख रुपये तक की अनुदान की योजना है। कृषि यंत्रों के लिए बुकिंग धनराशि 2500 रुपये होगी। जबकि, एक लाख से अधिक अनुदान के कृषि यंत्रों के लिए ये धनराशि पांच हजार रुपये होगी। किसानों को इसके लिए आवेदन के समय ही कृषि यंत्रवार निर्धारित बुकिंग धनराशि ऑनलाइन जमा करनी होगी। इतना ही नहीं, इस योजना में लक्ष्य अवशेष न रहने और ई-लॉटरी में चयनित ना होने वाले किसानों को बुकिंग धनराशि वापस की जाएगी।
UP Farmers Subsidy: ऑनलाइन करें आवेदन की प्रक्रिया (Apply online)
योगी सरकार ने इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया करनी होगी। इसके लिए आवेदन 9 से 23 अक्टूबर तक किए जाएंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को www.agriculture.up.gov.in पर जाकर ‘यंत्र पर अनुदान हेतु बुकिंग करें’ लिंक पर क्लिक करना होगा। किसानों को अपने या परिवार के मोबाइल नंबर से ही आवेदन करना होगा। इसके बाद कृषि बिल को बुकिंग की तारीख से 10 दिन के भीतर पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है।
किसान के आवेदन करने पर अनुदान की निकलेगी लॉटरी (Lottery for subsidy will be drawn on the application of the farmer
आगरा के उप कृषि निदेशक पुरुषोत्तम कुमार मिश्रा ने बताया कि, जिले के समस्त किसान यूपी कृषि निदेशालय (अभियंत्रण अनुभाग) की ओर से सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन योजना के तहत सन 2024-25 में कृषि यन्त्रों के लक्ष्यों के सापेक्ष कृषि यन्त्रों पर अनुदान मिलेगा. इसके लिए टोकन/प्री बुकिंग विभागीय वेबसाइट www. agriculture.up.gov.in से होगी। जिले में इच्छुक कृषक टोकन बुक कर योजना का लाभ ले सकते है। उन्होंने बताया कि समस्त प्रकार के कृषि यन्त्रों पर अधिकतम 50 प्रतिशत और फार्म मशीनरी बैंक (FPO के लिए) पर अधिकतम 80 प्रतिशत या निर्धारित अधिकतम धनराशि दोनों में जो कम हो अनुदान अनुमन्य होगा। लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लाभार्थी का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया जायेगा।
इस योजना के अहम बिंदु
- इच्छुक लाभार्थी कृषक 23 अक्टूबर तक इस योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए विभागीय पोर्टल पर लक्ष्य से अधिक आवेदन की दशा में डीएम की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष विभागीय पोर्टल पर ई-लॉटरी के माध्यम से ब्लॉकवार लक्ष्यों के सापेक्ष लाभार्थी का चयन किया जायेगा।
- ई-लॉटरी व्यवस्था में लक्ष्य के मुताबिक चयनित किए जाने वाले लाभार्थियों की संख्या के अतिरिक्त लक्ष्य का 50 प्रतिशत तक क्रमवार सूची तैयार की जायेगी। लाभार्थियों के चयन/बुकिंग टोकन कन्फर्म होने की तिथि से कृषि यंत्र क्रय कर विभागीय पोर्टल पर क्रय रसीद, यंत्रों की फोटो और सीरियल नंबर तथा संबंधित अभिलेख अपलोड करने के लिए 30 दिन व कस्टम हायरिंग सेंटर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग व फार्म मशीनरी बैंक के लिए अधिकतम 45 दिन का समय मिलेगा।
- अनुदान योजना में निर्धारित मानक के यंत्रों को upyantratracking.in पर पंजीकृत यंत्र निर्माताओं द्वारा पोर्टल पर अपलोड इन्वेंट्री में से किसी से भी क्रय कर सकेंगे।
- ई-लॉटरी के लिए स्थल, तिथि एवं समय की जानकारी आवेदकों को संबंधित जनपदीय उप कृषि निदेशक की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी।
- कृषि यन्त्रों पर अधिकतम 50 प्रतिशत और फार्म मशीनरी बैंक (FPO) पर अधिकतम 80 प्रतिशत या निर्धारित अधिकतम धनराशि दोनों में जो कम हो अनुदान मिलेगा।
Q: यूपी में कृषि यंत्र अनुदान पंजीयन कब से खुल गया है ? (When has the agricultural equipment subsidy registration opened in UP?)
A: योगी सरकार की ओर से कृषि यन्त्र खरीद पर अनुदान के लिए किसान 9 अक्टूबर पंजीयकारण कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर है।
Q: उत्तर प्रदेश में कृषि उपकरण पर सब्सिडी कैसे प्राप्त करें? (How to get subsidy on agricultural equipment in Uttar Pradesh?)
A: कृषि उपकरण सब्सिडी योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन प्रक्रिया उत्तर प्रदेश सरकार की चलाई जा रही इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://agriculture.up.gov.in/ पर जाना होगा। जहां पर कृषि उपकरण की अधिकारी वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको इसके होम पेज पर जाना होगा।
Q: कृषि यंत्र सब्सिडी कब चालू होगी ? (When will the agricultural equipment subsidy start?)
A: योगी सरकार की कृषि यंत्र खरीद पर अनुदान की योजना के तहत किसानों को 23 अक्टूबर तक आवेदन करना होगा। किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर सब्सिडी मिलेगी। इसके लिए आवेदन करने वाले किसानों की लॉटरी निकलेगी। जिसकी एक सूची बनेगी। इसके आधार पर ही चयनित लाभार्थी किसानों को सब्सिडी मिलेगी।
Q: उत्तर प्रदेश में ट्रैक्टर पर कितनी सब्सिडी है? (How much is the subsidy on tractor in Uttar Pradesh?)
A: यूपी में मुख्यमंत्री ट्रैक्टर योजना भी शामिल है। योजना के तहत राज्य में किसानों को 50 फीसदी की सब्सिडी पर ट्रैक्टर दिए जाएंगे।
Leave a comment