DAP Black Market : आगरा की किरावली मंडी में शुक्रवार रात 25 टन डीएपी चोरी से उताकर दूसरे ट्रकों में लादने का मामला सामने आया है। एक जागरुक किसान की सूचना पर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की टीम ने किरावली मंडी में छापा मारा तो एक ट्रोला में डीएपी पकड़ी गई है। ये डीएपी मुरादनगर गाजियाबाद से नमक और रिफाइंड के बिल पर राजस्थान की गंगापुरसिटी में एक खाद भंडार के यहां जा रही थी। डीएपी के नकली होने की आशंका पर जांच के लिए नमूने लिए गए हैं।
आगरा, उत्तर प्रदेश
DAP Black Market : यूपी में खाद (fertilizer) के लिए हाहाकार मचा है। प्रदेश में किसान खाद के लिए भटक रहे हैं। हर दिन किसी ना किसी जिले पर खाद को लेकर किसानों का हंगामा हो रहा है। ऐसे में ही शक्रवार रात एक किसान की सूचना पर आगरा के किरावली मंडी (Kiravali Mandi) में शुक्रवार रात डीएपी (Diammonium Phosphate) लदे ट्रोला से 25 टन डीएपी पकड़ी गई है। ये डीएपी गाजियाबाद (Ghaziabad) से नमक और रिफाइंड के बिल पर राजस्थान की गंगापुर सिटी (Gangapur City in Rajasthan) जा रही थी। जिला प्रशासन, पुलिस और कृषि विभाग के अधिकारियों ने ये कार्रवाई की है. जिसमें एक ट्रोला से DAP उतारकर दूसरे ट्रक में लादी जा रही थी। मगर, पुलिस और प्रशासन की टीम देखकर ट्रक मौके से चालक भगा ले गया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ने हिरासत में ट्रोला के चालक, क्लीनर और कुछ अन्य लोग लिए हैं. जिनसे पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही आशंका ये भी है कि ये डीएपी नकली हो. इसलिए, जिला प्रशासन की टीम ने जांच के लिए बरामद डीएपी का नमूना लिया है।
हुआ यूं कि एक किसान ने शुक्रवार रात करीब शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे जिला प्रशासन अधिकारियों को सूचना दी कि किरावली मंडी परिसर में एक बाड़े के पास राजस्थान के नंबर के ट्रोला से चोरी छिपे डीएपी उतारकर दूसरे ट्रक में लोड की जा रही है। जिस पर एसडीएम किरावली राजेश कुमार ने तहसीलदार देवेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस टीम के साथ किरावली मंडी में देर रात छापा मारा। पुलिस और प्रशासन टीम को किरावली मंडी में एक ट्रोला से डीएपी के बैग उतारकर दूसरे ट्रक और अन्य वाहन में लोड किए जाते दिखे। जिला प्रशासन और पुलिस टीम को देखकर चालकों ने अपने वाहन भाग दिए। जिस पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके से भाग रहे ट्रक और अन्य वाहन का पीछा भी किया. लेकिन, कोई चालक और उनके वाहन हाथ नहीं आए।
गाजियाबाद से डीएपी जा रही थी राजस्थान (DAP was going from Ghaziabad to Rajasthan)
पुलिस और प्रशासन टीम ने मौके से डीएपी लदे ट्रोला के चालक और क्लीनर समेत अन्य लोग हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें ट्रोला के चालक और क्लीनर ने बताया कि ये डीएपी हम गाजियाबाद के मुरादनगर से लेकर आए हैं। जो यहां से अब ट्रक में लाद कर ये डीएपी राजस्थान के गंगापुर जा रही थी। इस बारे में एसडीएम किरावली राजेश कुमार ने बताया कि, ट्रोला के चालक और परिचालक लगातार झूठ बोलकर उलझा रहे थे। जब उनसे डीएपी के परिवहन संबंधित बिल देखे तो हैरान रह गए। ट्रोला में लदी साल्ट और रिफाइंड के बिल पर मुरादनगर से राजस्थान के उदयकला गंगापुर सिटी की एक खाद भंडार के नाम पर जा रही थी।
डीएपी की कालाबाजारी की आशंका (Suspicion of black marketing of DAP)
एसडीएम किरावली राजेश कुमार ने बताया कि, सूचना पर उप निदेशक कृषि, सहायक निबंधक सहकारिता समेत अन्य अधिकारी भी शुक्रवार देर रात मौके पर पहुंच आ गए। इसके बाद ट्रोला चालक और क्लीनर से अधिकारियों ने पूछताछ की। चालक और क्लीनर बार-बार अपने बयान बदल रहे थे। अपना नाम और पते भी अलग अलग बदल कर बता रहे थे। दोनों ने पहले बताया कि मुरादनगर से डीएपी की खेप लेकर किरावली आए हैं। जब दोनों से डीएपी के परिवहन का इनवॉइस मांगा तो कहने लगे कि गाजियाबाद के मुरादनगर से डीएपी की खेप लेकर राजस्थान के गंगापुर सिटी लेकर जा रहे थे। डीएपी परिवहन के इनवॉइस में नमक और रिफाइंड लिखा है। इसलिए आशंका है कि, ये डीएपी की काला बाजारी का मामला लगा रहा है।
डीएपी की जांच को लिया नमूना (Sample taken for DAP investigation)
एसडीएम किरावली राजेश कुमार ने बताया कि, ट्रोला के चालक से मौके से ट्रक के चालक का मोबाइल नंबर लिया। जब उसे कॉल किया तो उसका मोबाइल नंबर बंद था। डीएपी की जांच के लिए इसलिए अलग-अलग डीएपी के बैग से नमूने लिए हैं। जिसे जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। आशंका है कि ये डीएपी नकली भी हो सकती है। जांच के बाद डीएपी के नकली या असली होने की पुष्टि होगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment