UP Budget 2025 Live: उप्र की योगी सरकार आज अपने दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट पेश करेगी। जिसमें प्रदेश के विकास को रफ्तार देने वाले और दस खरब डालर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य पूरा करने की दिशा में इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार और किसानों को बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद है।
लखनऊ, उत्तर प्रदेश
UP Budget 2025 Live: यूपी विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। जो 18 फरवरी से शुरू हुआ है। उप्र के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना गुरुवार सुबह 11 बजे योगी सरकार का बजट पेश करेंगे। उप्र का बजट इस साल 8 लाख करोड़ रहने का अनुमान है। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के चौथे बजट में किसान-युवा और महिलाओं के अलावा विकास पर भी खासा जोर रहने की पूरी उम्मीद है।
बता दें कि यूपी विधानसभा का बजट सत्र पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ शुरूआत हुई थी। सत्र में सपा विधायकों ने महाकुंभ भगदड़ में मौतों के आंकड़ों समेत कई मुद्दों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया था। बजट के दूसरे दिन 19 फरवरी को विधानसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर चर्चा हुई थी। दूसरे दिन भी सपाइयों ने हंगामा किया तो मार्शल कई नेताओं को बाहर तक उठाकर ले गए थे। आज यूपी विधानसभा का बजट सत्र का तीसरा दिन है।

UP Budget 2025 Live: पांच मार्च को बजट पास कराएगी सरकार (Government will get the budget passed on March 5)
बजट सत्र के चौथे दिन 21 फरवरी को फिर से राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। 22 व 23 फरवरी को शनिवार व रविवार है। इसलिए, बजट सत्र नहीं होगा। 24 फरवरी को आय-व्यय पर चर्चा होगी। 25 फरवरी को फिर से बजट पर चर्चा होगी। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर अवकाश के कारण विधानसभा की कार्यवाही नहीं होगी। इसके बाद 27 व 28 फरवरी को बजट पर चर्चा के साथ विधायी कार्य होंगे। इसके बाद 1 व 2 मार्च को सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी। दो दिन के अवकाश के बाद 3 और 4 मार्च को विधायी कार्य होंगे। 5 मार्च को सरकार बजट पास कराएगी।
UP Budget 2025 Live: मदरसा शिक्षकों और प्रबंधकों की टेंशन दूर हो सकेगी (The tension of madrasa teachers and managers will be relieved)
यूपी सरकार के इस बजट से प्रदेश के मदरसा शिक्षकों और प्रबंधकों को भी काफी आस है। मदरसों के आधुनिकीकरण करने की योजना बंद होने से इससे जुड़े अल्पसंख्यक समुदाय को बेहद निराशा हाथ लगी है। शिक्षकों समेत प्रबंधक भी कई परेशानियों से जूझ रहे हैं। इनमें एक बकाया वेतन का भुगतान मुख्य मुद्दा है। ऐसे में बजट में इसके लिए भी कुछ प्रावधान किया जा सकता है। इससे काफी हद तक मदरसा शिक्षकों और प्रबंधकों की टेंशन दूर हो सकती है।
UP Budget 2025 Live: 2 एक्सप्रेस-वे की सौगात मिलने की उम्मीद (Hope to get the gift of 2 expressways)
यूपी की योगी सरकार इस बजट के जरिए सभी को साधने की कोशिश करेगी। जिस बजट में आम जनता के लिए भी कई सौगातों का ऐलान किया जा सकता है। इसके साथ ही यूपी को 2 एक्सप्रेस-वे की सौगात भी मिलने की पूरी उम्मीद है। जो विंध्य एक्सप्रेस-वे और विंध्य लिंक एक्सप्रेस-वे हो सकते हैं।
- प्रस्तवित एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए भी बजट में प्रावधान (Provision in the budget to connect the proposed expressway) बजट में इस मद में प्रावधान किया जा सकता है। लिंक एक्सप्रेस वे के जरिये प्रदेश के सभी वर्तमान, निर्माणाधीन और प्रस्तवित एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए भी बजट में प्रावधान होगा।
- एक्सप्रेस वे और लिंक एक्सप्रेस वे के लिए बड़ी धनराशि की घोषणा की उम्मीद (Huge amount expected to be announced for expressway and link expressway)
- बजट में एक्सप्रेस वे और लिंक एक्सप्रेस वे के लिए बड़ी धनराशि की घोषणा हो सकती है। कैबिनेट में सरकार विन्ध्य एक्सप्रेस वे की घोषणा पहले ही कर चुकी है। प्रयागराज से वाराणसी होकर सोनभद्र तक जाने वाले इस नए एक्सप्रेस वे की लागत 24 हजार करोड़ रुपये आंकी गई है।
लगभग 16 फीसदी होगा प्रदेश के बजट का आकार (The size of the state budget will be about 16 percent)
केंद्रीय बजट के अनुपात में प्रदेश के बजट का आकार लगभग 16 फीसदी होगा। सरकार का फोकस बुनियादी विकास, रोजगार, तकनीकी उन्नयन, कृषि और स्वास्थ्य पर रहेगा। बजट का एक हिस्सा धार्मिक पर्यटन और शिक्षा के लिए भी होगा।
आज विधानसभा में पेश किया जाएगा बजट (Budget will be presented in the assembly today)
उत्तर प्रदेश सरकार का वित्तीय वर्ष 2025-26 का आम बजट आज सुबह विधानसभा में पेश किया जाएगा। इससे पहले इसे कैबिनेट से अनुमोदित कराया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सुबह उनके आवास पर कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। योगी सरकार आज अपने दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट पेश करेगी। विकास को रफ्तार देने वाले और दस खरब डालर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य पूरा करने की दिशा में इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार और किसानों को बड़ी सौगात दी जाएगी। करीब आठ लाख करोड़ रुपये के अनुमानित बजट में लोक लुभावन और कल्याणकारी घोषणाओं का पिटारा खुलेगा। इस बजट में वर्ष 2022 में योगी सरकार के घोषणा पत्र को पूरा करने की झलक दिखेगी।
ये भी विधानसभा में बयान दिए गए (These statements were also given in the assembly)
अध्यक्ष से बोले श्रीकांत, तुमको लाड़ लगाने का मन कर रहा (Srikant said to the Speaker, I feel like pampering you)
उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य अब सदन में अवधी, ब्रज, भोजपुरी, बुंदेली और अंग्रेजी में अपनी बात रख सकेंगे। विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली 2023 के नियम 282 में संशोधन का प्रस्ताव भाजपा सदस्य श्रीकांत शर्मा ने सदन में रखा। भाजपा के सदस्य श्रीकांत शर्मा ने ब्रज भाषा में अध्यक्ष से कहा कि तुमको लाड़ लगाने का मन कर रहा, ये काम सबसे अच्छे करो। मन अच्छा कर दे जो।
नेता प्रतिपक्ष बोले… संशोधन के विरोध में नहीं हैं (Leader of the Opposition said… not against the amendment)
सपा सदस्य मनोज कुमार पांडेय ने अवधी और भाजपा सदस्य केतकी सिंह ने भोजपुरी में इस प्रस्ताव का समर्थन किया। सदन में किसी ने भी बुंदेली भाषा में संबोधित नहीं किया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि हम संशोधन के विरोध में नहीं हैं, लेकिन अंग्रेजी हमारी मातृभाषा, सांस्कृतिक भाषा और बोली नहीं है। इसकी जगह संस्कृत और उर्दू को जोड़ लीजिए।
नई शिक्षा नीति में भी हिंदी को विशेष महत्व (Special importance to Hindi in the new education policy too)
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि हमने उर्दू के लिए बोला तो कठमुल्ला बोला गया। यूपी के सीएम उर्दू से चिढ़ते हैं। इनका अपना अलग एजेंडा है। इस पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में भी नेता प्रतिपक्ष ने इसका विरोध किया था। हम हिंदी के पक्षधर हैं। नई शिक्षा नीति में भी हिंदी को विशेष महत्व दिया गया है। नई सुविधा का विरोध नहीं होना चाहिए। हम पहले नियम फिर परंपरा से चलते हैं। परंपरा ही बाद में नियमों में तब्दील हो जाती है। हम अंग्रेजी थोप नहीं रहे, केवल सुविधा दे रहे हैं।
Leave a comment