Paddy Price Uttar Pradesh: सरकार की ओर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धान की खरीद एक अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। सरकार ने ऐलान किया है कि धान खरीद के बाद 48 घंटे में खरीदे गए धान का भुगतान किसान के बैंक खाता में कर दिया जाएगा। इसके साथ ही पूर्वी यूपी में 1 नवंबर से धान खरीद शुरू होगी। इसके लिए 1 सितंबर से किसान पंजीकरण करा रहे है। 30 सितंबर 2024 तक यूपी में करीब 30872 किसानों ने पंजीकरण कराया है। इस साल सरकार किसानों से सामान्य धान 2300 रुपये और ग्रेड ए 2320 रुपये प्रति कुंतल खरीदेगी।
लखनऊ, उत्तर प्रदेश
Paddy Price Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार आज (एक अक्टूबर) से पश्चिमी यूपी (Western UP) में धान की सरकारी खरीद करेगी। यूपी कैबिनेट ने बाई सर्कुलेशन के जरिये धान खरीद नीति (paddy procurement policy) को बीते दिनों ही मंजूरी दी थी। जिसमें सरकार ने किसानों का सामान्य धान (normal paddy) 2300 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए का धान (grade-A paddy) 2320 रुपये प्रति क्विंटल खरीदने का ऐलान किया था। किसानों को धान की उतराई, छनाई व सफाई की मद में 20 रुपये प्रति कुंतल की दर से प्रतिपूर्ति की जाएगी। सरकार ने इस साल धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 117 रुपये प्रति क्विंटल यानी 5.36 प्रतिशत की वृद्धि की है। किसानों से धान खरीद के बाद सरकार उनके बैंक खाता में 48 घंटों के भीतर उपज का दाम भेज देगी। योगी सरकार (Yogi government) ने इस साल प्रदेश में 70 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कृषि विभाग के मुताबिक खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए धान की खेती 61.24 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में की गई है। प्रदेश में इस साल धान का उत्पादन करीब 265.54 लाख मीट्रिक टन अनुमानित है। प्रदेश में धान का औसत उत्पादन लगभग 43.36 कुंतल प्रति हेक्टेयर अनुमानित है। जिसके चलते ही मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, आगरा, अलीगढ़, झांसी और लखनऊ संभाग के हरदोई, लखीमपुर और सीतापुर में 1 अक्तूबर से 31 जनवरी तक धान की सरकारी की ओर से खरीद की जाएगी। जबकि, पूर्वी यूपी के संभाग चित्रकूट, कानपुर, अयोध्या, देवीपाटन, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज और लखनऊ संभाग के लखनऊ, रायबरेली और उन्नाव में एक 1 नवंबर से 29 फरवरी तक सरकार धान की खरीद करेगी।
4000 केंद्रों पर धान की खरीद (Purchase of paddy at 4000 centers)
यूपी सरकार ने किसानों से धान की खरीदने के लिए प्रदेश में छह क्रय एजेंसियों खाद्य विभाग (Food Department) , पीसीएफ, पीसीयू, यूपीएसएस, मंडी परिषद (Mandi Parishad) और भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) एजेंसी तय की हैं। जो प्रदेश में 4000 क्रय केंद्र खोल कर किसानों की धान की फसल खरीदेंगी। योगी सरकार ने राज्य में इस साल 70 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य तय किया है। सरकार सामान्य धान, ग्रेड-ए धान के साथ ही हाईब्रिड धान (hybrid paddy) की भी खरीद करेगी।
इन जिलों में आज से होगी धान की खरीद (Paddy will be purchased in these districts from today)
यूपी सरकार की ओर से पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपदों में एक अक्टूबर से धान की सरकारी खरीद शुरू होगी। जो 31 जनवरी तक चलेगी। ये जिले मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली,आगरा, अलीगढ़, झांसी संभाग के जिले हैं। इसके साथ ही लखनऊ संभाग के हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर में भी धान खरीद इसी अवधि में होगी।
किसान पंजीकरण के अहम स्टेप (Important steps for farmer registration)
किसान पंजीकरण के लिए आवेदन करने के लिए ये छह स्टेप (Steps) हैं। जिनका पालन करना चाहिए।
Step-1: ऑनलाइन किसान पंजीकरण करने से पहले स्टेप एक में पंजीकरण प्रारूप डाउनलोड करके प्रिंट कर लें। प्रिंट कराए प्रारूप की जांच करके आवश्यक सूचनाएं भर लें। इसके साथ ही आवश्यक दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी की व्यवस्था कर लें। किसान पंजीकरण में फसल (धान) के लिए सभी भूमियों का विवरण देना अनिवार्य है। भूमि विवरण के साथ खतौनी/खाता संख्या, प्लाट/खसरा संख्या, भूमि का रकबा (हेक्टेयर में) एवं फसल (धान) का रकबा (हेक्टेयर में) भरना अनिवार्य है। आधार संख्या भी भरना अनिवार्य है।
Step-2: पंजीकरण पपत्र के विकल्प से ऑनलाइन आवेदन दर्ज कर लें। ऑनलाइन आवेदन दर्ज होने पर पंजीकरण संख्या नोट कर लें।
Step-3: पंजीकरण ड्राफ्ट से ड्राफ्ट आवेदन पत्र प्रिंट कर लें। पंजीकरण ड्राफ्ट में दर्ज सभी बिन्दुओं का पुनः निरीक्षण कर लें। पंजीकरण संख्या एवं मोबाइल संख्या देकर पंजीकरण ड्राफ्ट पुनः प्रिंट किया जा सकता है।
Step- 4: पंजीकरण ड्राफ्ट में सभी बिन्दुओं का निरीक्षण करने के बाद भी यदि किसी संशोधन की आवश्यकता है पंजीकरण संशोधन से पंजीकरण संख्या एवं मोबाइल संख्या देकर आवेदन में संशोधन किया जा सकता है।
Step-5: यदि आवेदन का निरीक्षण करने के बाद कोई त्रुटी नहीं पाई जाती है तो पंजीकरण लॉक के विकल्प से आवेदन लॉक कर दें। जिसके बाद आवेदन में कोई संशोधन किसी भी स्तर से सम्भव नहीं होगा।
Step-6: आवेदन लॉक हो जाने के बाद पंजीकरण फाइनल प्रिंट के विकल्प से आवेदन का फाइनल प्रिंट ले कर सुरक्षित रख लें। जब तक आवेदन लॉक नहीं किया जाता है। किसान पंजीकरण स्वीकार नहीं किया जायेगा।
ये जरूरी प्रपत्र (These are the necessary forms)
जोतबही/ खाता नम्बर अंकित कमप्यूटराइज़्ड खतौनी।
किसान का आधार कार्ड ।
बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ (जिसमे खाता धारक का विवरण अंकित हो) की छाया प्रति।
एक अद्यतन पासपोर्ट साइज फोटो।
Q: धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (How to register to sell paddy?)
A: यूपी में धान बेचने के इच्छुक किसानों को राज्य सरकार के खरीद पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए किसानों को खेत के दस्तावेज, आधार कार्ड और बैंक पासबुक की कॉपी लगानी होगी। खेत की फोटो भी अपलोड करनी होगी। रजिस्टर्ड किसान ही चावल बेच सकते हैं।
Q: किसान पोर्टल क्या है? (What is Kisan Portal?)
A: किसान पोर्टल किसानों के लिए कृषि से संबंधित कोई भी जानकारी लेने के लिए एक मंच है। किसानों के बीमा, कृषि भंडारण, फसलों, कार्यकलापों, बीज, कीटनाशक, कृषि मशीनरी, की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है।
Q: किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर करें कॉल
A: किसान पंजीकरण और नवीनीकरण के अलावा धान खरीद की प्रक्रिया से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001800150 पर अपने खाद्य विपणन अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
Q: धान खरीद के लिए पंजीयन कब तक होंगे?
A: किसान खुद के मोबाइल से घर बैठे ही धान खरीद के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यूपी में किसान 4 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
- Agriculture Department
- AGRICULTURE UP
- approval of paddy procurement policy
- Basmati Rice
- Basmati Rice Crop In UP
- Cabinet by circulation
- Export of Basmati Rice
- grade-A paddy Rs 2320 per quintal
- minimum support price of paddy
- normal paddy Rs 2300 per quintal
- PADDY PRICE UTTAR PRADESH
- PADDY PROCUREMENT UP WESTERN
- PADDY PROCUREMENT UTTAR PRADESH
- purchase of paddy from farmers
- UP AGRICULTURE
- UP GOVERNMENT
- Uttar Pradesh government
- YOGI GOVERNMENT
- उत्तर प्रदेश सरकार
- किसानों से धान खरीद
- ग्रेड-ए का धान 2320 रुपये प्रति क्विंटल
- धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य
- धान खरीद नीति को मंजूरी
- यूपी में धान की खरीद शुरू
- यूपी सरकार
- यूपी सरकार योजना
- सामान्य धान 2300 रुपये प्रति क्विंटल
Leave a comment