Home लेटेस्ट न्यूज UP AAJ KA MAUSAM: यूपी में गरजेंगे बादल-चमकेगी ब‍िजली, तेज हवाओं संग बार‍िश; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट #kisanvoice #Weather #IMD
लेटेस्ट न्यूज

UP AAJ KA MAUSAM: यूपी में गरजेंगे बादल-चमकेगी ब‍िजली, तेज हवाओं संग बार‍िश; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट #kisanvoice #Weather #IMD

up-aaj-ka-mausam-rain-with-strong-winds-imd-update
https://kisanvoice.in/
UP AAJ KA MAUSAM : पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में शुक्रवार को बारिश होने का मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलेंगी तो आसमान में बादल भी छाएं रहेंगे। इसके साथ ही यूपी के कई जिलों में आज तेज हवाओं के साथ जबरदस्‍त बार‍िश होने की संभावना है।

लखनऊ / आगरा, उत्तर प्रदेश.

UP AAJ KA MAUSAM : उत्तर प्रदेश में मौसम (Weather) का मिजाज एकदम बदल गया है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो गुरुवार को अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी में शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादल छाने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान (Regional Meteorological Center of Lucknow) केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक (Senior Scientist Atul Kumar Singh) अतुल कुमार सिंह बताते हैं कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (UP AAJ KA MAUSAM) के असर से पश्चिमी यूपी और पूर्वी (Western UP and Eastern Terai) तराई इलाकों में दिखेगा। जिसकी वजह से तेज झोंकेदार हवा व गरज चमक संग बारिश के संकेत हैं। इसके साथ ही आगामी रविवार से हवा का रुख पछुआ हो जाएगा और रफ्तार भी बढ़ जाएगी।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान (Meteorological Department Forcast) है कि पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (UP AAJ KA MAUSAM) के कुछ जिलों में शुक्रवार को बारिश हो सकती है। इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार और शनिवार के बीच सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि हो सकती है।

UP AAJ KA MAUSAM : दो मार्च तक बदला रहेगा मौसम (Weather will remain changed till March 2)
(Photo Credit: Kisan Voice)
UP AAJ KA MAUSAM : दो मार्च तक बदला रहेगा मौसम (Weather will remain changed till March 2)

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल और आसपास के इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी। दो मार्च से पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा।

UP AAJ KA MAUSAM : इन ज‍िलों में वज्रपात की आशंका (Possibility of lightning in these districts)

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में एक मार्च से तीन मार्च के बीच गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं सहित कई जिलों में बूंदाबांदी के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।

UP AAJ KA MAUSAM : इन ज‍िलों में वज्रपात की आशंका (Possibility of lightning in these districts)
(Photo Credit: Kisan Voice)
UP Weather: आज होगी बार‍िश (It will rain today)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) के कुछ जिलों में शुक्रवार को बारिश की संभावना है।

UP AAJ KA MAUSAM : सबसे गर्म रहा कानपुर (Kanpur was the hottest)

उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से शहरों के तापमान में बदलाव हुआ है। यदि प्रदेश के सबसे अधिक तापमान वाले जिले की बात करें तो कानपुर में पश्चिमी विक्षोभों की वजह से तापमान में एक दिन कमी तो दूसरे दिन वृद्धि हो रही है। ​इसकी वजह से कानपुर में गुरुवार को दिन सबसे ज्यादा गर्म रहा। गुरुवार सुबह से ऊंचाई पर मौजूद बादलों की वजह से सूरज की सीधी धूप जमीन पर पड़ी। इससे गुरुवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन बन गया जब दिन का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री पर पहुंच गया।

दो दि‍न तक होगी बादलों की आवाजाही (Clouds will move for two days)

फरवरी महीने में अब तक दो बार अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पार जा चुका है। मौसम में गर्मी की वजह हवा की दिशा का बदलाव और सुस्त रफ्तार भी है। उत्तर-पश्चिम दिशा में चल रही हवा गुरुवार से दक्षिण-पश्चिम हो गई है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार अभी दो दिन तक हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे। हल्की वर्षा की भी संभावना है।

UP Weather: रात में बढ़ी गर्मी (Heat increased at night)

मौसम में उतार-चढ़ाव का यह सिलसिला मार्च के प्रथम सप्ताह तक जारी रहेगा। इससे पहले अधिकतम तापमान 21 फरवरी को 30.2 डिग्री रहा था। गुरुवार को यह 30.6 डिग्री सेल्सियस हो गया। जो इस साल अब तक का सर्वाधिक तापमान और सामान्य से करीब 04.0 डिग्री अधिक है। रात की गर्मी भी बढ़ रही।

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी, हिमाचल में बारिश और हिमपात (Snowfall in Jammu and Kashmir, rain and snowfall in Himachal)

मौसम विभाग का पूर्वानुमान (Meteorological Department Forecast) है कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में शुक्रवार को बारिश-बर्फबारी (snowfall) का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को दो जगहों पर हिमस्खलन और कई इलाकों में बारिश-बर्फबारी की वजह से चार नेशनल हाईवे समेत करीब 250 सड़कें बंद हो गई हैं। 1 मार्च और 2 मार्च को मौसम साफ रहेगा। इसके साथ ही 3 और 4 मार्च को भी पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की सक्रियता से कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। उत्तराखंड के कई हिस्सों में भी अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) पंजाब (, Punjab), तमिलनाडु (Tamil Nadu) और पुदुच्चेरी (Puducherry) में भी शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को ऑरेंज अलर्ट के बीच कुल्लू जिले के तिंदी नाले और लाहौल-स्पीति के धुंधी पुल के समीप हिमखंड गिरकर सड़कों पर आ गए।

नेपाल, बंगाल और बिाहर में Earthquake

नेपाल में गुरुवार को देर रात भूकंप के कई झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 और 5.5 मापी गई। भूकंप के झटके बिहार, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में महसूस किए गए। बंगाल में सबसे तेज झटके सिलीगुड़ी में महसूस हुए। सिलीगुड़ी के लोगों का कहना है कि हम सो रहे थे, तभी हमें झटके महसूस हुए। हमने अपने बच्चों को जगाया। हम सभी डर गए। सभी लोग जागे। लेकिन अब कोई समस्या नहीं है। कोई नुकसान नहीं हुआ।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

International Potato Center In Agra will start soon
लेटेस्ट न्यूज

International Potato Center In Agra: आलू किसानों को मिलेगी सौगात, ये बोले योगी सरकार के मंत्री

International Potato Center In Agra: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र...