Home सक्सेस स्टो‍री RFOI Awards 2024: आगरा के युवराज परिहार को मिला ‘द्वितीय रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया’ का अवॉर्ड
सक्सेस स्टो‍री

RFOI Awards 2024: आगरा के युवराज परिहार को मिला ‘द्वितीय रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया’ का अवॉर्ड

rfoi-awards-2024-yuvraj-parihar-received-second-richest-farmer-of-india-award
https://kisanvoice.in/
RFOI Awards 2024: उत्तर प्रदेश में आगरा के प्रगतिशील किसान युवराज परिहार को 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया 2024' में 'द्वितीय रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया' का अवॉर्ड मिला है। आज की बात करें तो यूपी में युवराज परिहार एक आदर्श बन हैं। उनकी सफलता की कहानी अन्य किसानों के लिए प्रेरणा बन रही है। आइए, अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किसान युवराज परिहार की सपफलता की कहानी जानते हैं।

आगरा, उत्तर प्रदेश

RFOI Awards 2024: भारत एक कृषि प्रधान (Agricultural Country) देश है। यहां पर कृषि हमेशा से एक अहम व्यवसाय है। भारत में किसान अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष से देश की अर्थव्यवस्था (Economy) में अहम योगदान निभा रहे हैं। प्रग​तशील किसान (Progressive Farmers) और मेहनती किसान ही देश को खाद्य सुरक्षा प्रदान रहे हैं। देश में तमाम ऐसे किसान हैं। जो पारंपरिक खेती (Traditional Farming) के साथ ही कृषि में नए विचार और तकनीक का इस्तेमाल करके नए मुकाम पा रहे हैं। इनमें ही आगरा के प्र​गतिशील (Progressive Farmers) किसान युवराज परिहार हैं। जो मेहनत, लगन, नई सोच और दूरदर्शिता से कृषि में नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। आइए, अंतरराष्ट्रीय सम्मान (RFOI Awards 2024) से सम्मानित प्रगतिशील किसान युवराज परिहार की सफलता की कहानी जानते हैं।

आईसीएआर की ओर से प्रायोजित ‘मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया 2024’ (Millionaire Farmer of India Awards 2024) में प्रगतिशील किसान युवराज परिहार को मंगलवार रात मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स 2024 में ‘द्वितीय रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया’ का अवार्ड (RFOI Awards 2024) मिला है। ये पुरुस्कार उन्हें केंद्रीय मंत्री (Union Minister Nitin Gadkari) नितिन गडकरी और अन्य अतिथियों ने प्रदान किया।

ये भी पढ़े…Success Story: गांव-गांव सेहत की चौपाल लगा रही दीप्ति, 4 साल में 4000 महिलाएं की हेल्थ एजुकेट

RFOI Awards 2024: खेती की शुरुआत और व्यवसाय का विस्तार (Start of farming and expansion of business)
(Photo Credit: Kisan Voice)

उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के शमशाबाद स्थित गांव बांगुरी में डॉ. भानु प्रताप सिंह परिहार और शांति देवी के यहां पर प्रगतिशील किसान युवराज परिहार का जन्म हुआ था। परिवार में कृषि कार्य को प्रमुखता से नहीं किया जाता था। लेकिन युवराज परिहार और उनके बडे भाई राजेश परिहार बचपन से ही खेतों में काम करने की आदत से परिचित थे। जब उन्होंने कृषि क्षेत्र में कदम रखा तो उन्होंने देखा कि पारंपरिक तरीके से खेती करने वाले किसानों को मुनाफा बहुत कम मिलता है। यही कारण था कि युवराज परिहार ने खेती को केवल एक पेशा नहीं, बल्कि एक व्यवसाय और नई दिशा के रूप में अपनाने का निर्णय लिया। उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद कृषि क्षेत्र में नए बदलाव लाने की ठानी। नई सोच, तरीके और तकनीक से खेती शुरू की।

RFOI Awards 2024: आगरा के दूसरे होंगे प्रोत्साहित

आगरा के बिचपुरी स्थित कृषि विज्ञान (Krishi Vigyan Kendra, Bichpuri, Agra) केंद्र के अध्यक्ष व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. राजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आगरा के प्रगतिशील किसान युवराज परिहार को दूसरा बड़ा पुस्कार मिला है। ये आगरा के किसानों के गर्व की बात है। ​इससे जिले के दूसरे किसान प्रोत्साहित होंगे। इसके साथ ही युवा किसानों को उनसे प्रे​रणा मिलेगी। प्रगतिशील किसान युवराज परिहार लंबे समय से कृषि विज्ञान केंद्र बिचुपरी से जुड़े हैं। जो समय समय पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों से जरूरी जानकारी और सलाह लेते हैं। पूर्व में भी गुजरात के गांधीनगर में आयोजित इंटरनेशनल पोटैटो कॉन्क्लेव में किसान युवराज परिवार को ‘बेस्ट पोटैटो ग्रोवर और एक्सपोर्टर’ के पुरुरस्कार के लिए आगरा केवीके ने ही उनके नाम का अनुमोदन किया था। इस बार भी उनका नाम आगरा केवीके ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, अटारी कानुपर जोन थ्री के निर्देशक के अनुमोदन के उपरांत Millionaire Farmer of India Awards 2024 को भेजा गया था।

RFOI Awards 2024: आगरा के दूसरे होंगे प्रोत्साहित
(Photo Credit: Kisan Voice)
RFOI Awards 2024: खेती की शुरुआत और व्यवसाय का विस्तार (Start of farming and expansion of business)

बता दें कि आगरा के प्रगतिशील किसान (Progressive Farmer Yuvraj Parihar) युवराज परिहार ने आज से 22 साल पहले कृषि व्यवसाय में कदम रखा था। युवराज परिहार के परिवार के पास 400 एकड़ ज़मीन हैं। सबसे पहले प्रगतिशील किसान युवराज परिहार ने आलू, गोभी और मूंग जैसी महत्वपूर्ण फसलों की खेती शुरू की। जिनकी बाजार में अच्छी डिमांड रहती है। इसके साथ ही उन्होंने खेती को ब्रांडिंग और व्यवसाय का हिस्सा भी बनाया। उन्होंने ‘डॉ बीपीएस’ नामक ब्रांड की शुरुआत की। जो उनके व्यापार और कृषि में एक पहचान बन चुका है। प्रग​तशील किसान युवराज परिहार ने बताया कि खेती के साथ-साथ मैंने व्यवसाय में विस्तार किया। जिसके चलते ही मैंने तीन कोल्ड स्टोरेज (cold storages) और दो फॉर्म हाउस (farm houses in Agra) आगरा में बनवाए। जिससे मेरी फसलें अच्छे से संरक्षित होने लगीं. इसके बाद बाजार में डिमांड और बेहतर मूल्य मिलने पर फसलों को कोल्ड स्टोरेज और फार्म हाउस से बाजार में भेजने लगा। जिससे अच्छा मुनाफा होने लगा। ऐसे में कृषि के क्षेत्र में नए युवा भी आएं। यूथ को शिक्षा और ​कृषि संकाय में बेहतर एजुकेशन के लिए मैंने पांच कॉलेज भी खोले हैं। जहां पर युवा बेहतर शिक्षा पा रहे हैं।

ये भी पढ़े… Namo Drone Didi Scheme की गाइडलाइन जारी, केंद्र सरकार 1261 करोड़ रुपये जानें क्या खास है ?

RFOI Awards 2024: एग्री बिजनेस का टर्नओवर 50 करोड रुपये पहुंचा (Turnover of agri business reached 50 crore rupees)
(Photo Credit: Kisan Voice)
RFOI Awards 2024: एग्री बिजनेस का टर्नओवर 50 करोड रुपये पहुंचा (Turnover of agri business reached 50 crore rupees)

युवा किसान युवराज बताते हैं कि मेरे एग्री बिजनेस (agri business) का टर्नओवर 50 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. यदि मेरे सभी व्यापारों को मिलाकर टर्नओवर की बात करें तो कारोबार लगभग 100 करोड़ रुपये है। जो एक मेहनत, व्यवसाय में नए प्रयोग और टीम वर्क का नतीजा है।

अंतरराष्ट्रीय पहचान के साथ ही पीएम मोदी ने थी सराहना (Along with international recognition, PM Modi had also praised him)

प्रगतिशील किसान युवराज की नई प्रगतिशील सोच और सफलता की बात करें तो सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रही। सन 2020 में गुजरात के गांधीनगर में आयोजित इंटरनेशनल पोटैटो कॉन्क्लेव में किसान युवराज परिवार को ‘बेस्ट पोटैटो ग्रोवर और एक्सपोर्टर’ का अवार्ड मिला था। इस कार्यक्रम में भारत के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे। तब पीएम मोदी ने युवा किसान युवराज परिवार की नई सोच और मेहनत की सराहना की थी। यह पुरस्कार उनके कार्यों और खेती के प्रति उनके दृष्टिकोण की मान्यता था। तब कार्यक्रम में अपनी खेती के तरीकों को साझा किया और बताया कि किस तरह से उन्होंने पारंपरिक खेती को आधुनिक तकनीक के साथ जोड़ा है।

RFOI Awards 2024: सामाजिक कार्य और भविष्य की दिशा (Social work and future direction)
(Photo Credit: Kisan Voice)

पहले भी मिले हैं पुरस्कार और सम्मान (Has received awards and honors earlier too)

युवराज परिहार को उनकी मेहनत और कृषि क्षेत्र में उनके योगदान के लिए कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। उन्हें मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर, मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स, नाफेड और हाफेड से कई सम्मान मिले हैं। इसके अलावा, उन्होंने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और कृषि मंत्रियों से भी पुरस्कार प्राप्त किए हैं।

RFOI Awards 2024: सामाजिक कार्य और भविष्य की दिशा (Social work and future direction)

युवा किसान युवराज परिहार का कहना है कि मेरा सपना सिर्फ व्यवसाय करना नहीं, बल्कि कृषि क्षेत्र में बदलाव लाना है। मैं चाहता हूं कि युवाओं को कृषि क्षेत्र में अधिक से अधिक मौके मिलें। जिससे युवा नए सोच, तरीके और तकनीकि को अपनाकर अपनी मेहनत से अच्छा मुनाफा कमाएं। मेरा मानना है कि प्रौ‌द्योगिकी का सही इस्तेमाल करके खेती को एक बहुत लाभकारी उ‌द्योग बनाया जा सकता है। इसके साथ ही अधिक से अधिक किसान सस्टेनेबल फार्मिंग को अपनाएं। जिससे ही भविष्य में कृषि क्षेत्र में और सुधार हो सकेगा।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

success-story-deepti-is-organizing-shehat-ki-chuapal
सक्सेस स्टो‍री

Success Story: गांव-गांव सेहत की चौपाल लगा रही दीप्ति, 4 साल में 4000 महिलाएं की हेल्थ एजुकेट

Success Story: आगरा के बिचपुरी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में विषय वस्तुू...