PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्य घर योजना में किलोवाट के हिसाब से सोलर पैनल लगवाए जाते हैं। इसमें 1 किलोवाट के सोलर पैनल का खर्च करीब 90 हजार रुपये, 2 किलोवाट के लिए करीब 1.5 लाख रुपये और 3 किलोवाट के लिए 2 लाख रुपये तक आता है। केंद्र सरकार की ओर से 1 किलोवॉट के सोलर पैनल पर 18 हजार रुपये, 2 किलोवॉट पर 30000 रुपये और 3 किलोवॉट या इससे अधिक का प्लांट लगवाने पर 78000 रुपये सब्सिडी मिलती है। इसके साथ ही राज्य सरकार भी 15 हजार रुपये से 30 हजार रुपये तक की सब्सिडी देगी।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: यदि आप भारी भरकम बिजली के बिल से परेशान हैं। गर्मी में पंखा, कूलर, एसी चलने की वजह से बिजली का बिल जेब पर भारी पड रहा है तो ये खबर आपके लिए है। आप पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) से जहां हर माह 300 यूनिट फ्री बिजली उपयोग कर सकेंगे। इसके साथ ही आपको एक लाख रुपये से अधिक की सब्सिडी भी मिलेगी। देश में एक करोड लोगों को इस योजना का लाभ इस साल मिलेगा। इसलिए, इस खबर में हम आपके लिए पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana) की पूरी जानकारी और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं। जिससे आपको योजना का लाभ उठाने में किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। आइए जानते हैं पूरी डिटेल…
अयोध्या में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की घोषणा की थी
पीएम मोदी ने अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की घोषणा की थी। 13 फरवरी को भारत सरकार ने 75021 करोड़ रुपए की वित्तीय व्यवस्था के साथ एक करोड़ घरों के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लांच की थी। इस योजना में पूर्व की रूफ टॉप से जुड़ी योजनाएं समाहित कर ली गईं। 16 मार्च 2024 को इसकी प्रशासनिक अनुमति मिलने पर ड्राफ्ट गाइडलाइन जारी की गईं। 23 अप्रैल 2024 तक इसमें सुझाव मांगे गए हैं। मगर, लोकसभा चुनाव की वजह से देश में 16 मार्च से 4 जून तक आचार संहिता लागू हो गई। जिससे सरकारी तंत्र इसके प्रचार प्रसार और सब्सिडी पर रोक लग गई थी। अब आचार संहिता समाप्त होने पर दोबारा से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु हई है।
1.30 लाख परिवार को आगरा में मिलेगा लाभ
आगरा में नेडा (नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास विभाग) के प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, आगरा जिले में 1.30 लाख परिवार को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिलेगा। जिसमें शहर में एक लाख परिवार और देहात में 30 हजार परिवार शामिल हैं। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटाने के बाद से एक बार फिर से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
किलोवॉट के हिसाब से खर्च और सब्सिडी
आगरा में नेडा के प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने का खर्च भी अलग-अलग है। पीएम सूर्य घर योजना में किलोवाट के हिसाब से सोलर पैनल लगवाए जाते हैं। इसमें 1 किलोवाट के सोलर पैनल का खर्च करीब 90 हजार रुपये, 2 किलोवाट के लिए करीब 1.5 लाख रुपये और 3 किलोवाट के लिए 2 लाख रुपये तक आता है। इसके साथ ही पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में किलोवॉट के प्लांट के हिसाब से सब्सिडी भी मिलती है। केंद्र सरकार की ओर से 1 किलोवॉट के सोलर पैनल पर 18 हजार रुपये, 2 किलोवॉट पर 30000 रुपये और 3 किलोवॉट या इससे अधिक का प्लांट लगवाने पर 78000 रुपये सब्सिडी मिलती है। इसके साथ ही राज्य सरकार भी 15 हजार रुपये से 30 हजार रुपये तक की सब्सिडी देगी। इस तरह से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में एक लाख रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है। सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए 85% से अधिक का लोड नहीं होना चाहिए।
यूं मिलेगी सब्सिडी की रकम (subsidy amount)
आगरा में नेडा के प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का अप्रूवल मिलने पर आवेदक किसी भी रजिस्टर्ड वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करवा सकते हैं। प्लांट इंस्टॉलेशन पूरा होने पर प्लांट की डिटेल जमा करनी होगी। इसके बाद नेट मीटर के लिए आवेदन किया जाएगा। जब आपके यहां पर नेट मीटर का इंस्टॉलेशन और जांच हो जाएगी तो पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट जेनरेट होगा। इसी प्रमाण पत्र के मिलने पर पोर्टल के माध्यम से बैंक अकाउंट की डिटेल और एक कैंसिल चेक जमा करना होगा। जिसके बाद 30 दिनों के भीतर बैंक अकाउंट में सब्सिडी की रकम मिल जाएगी।
पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना की पात्रता
- आवेदक केवल भारतीय नागरिको हो।
- आवेदक के परिवार में कोई सदस्य सरकारी नौकरी पर है तो वो पात्र नहीं है।
- आवेदक के परिवार की सालाना आय डेढ़ लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज
यदि आप PM Surya Ghar Muft Bilji Yojana का लाभ लेता चाहते हैं। आप इस योजना के लिए पात्र (Eligibility of PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) हैं। इसके लिए आपके पास ये ज़रूरी दस्तावेज होना अनिवार्य है।
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- बिजली बिल
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- शपथ पत्र
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana की पात्रता PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Eligibility
पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के लिए लाभ लेने के लिए कई जरूरी पात्रता हैं। जो निम्नलिखित हैं।
- पीएम योगी घर योजना के लिए भारत के मूल निवासी ही पात्र होंगे।
- इस योजना में आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक जरूर होनी चाहिए।
- इस योजना में मध्यम वर्ग से लेकर गरीब वर्ग को प्राथमिकता दी जाएगी।
- पीएम सूर्य घर योजना हर जाति के लोग पात्र हैं।
- आवेदक बैंक खाता में आधार कार्ड जरूर जुडा होना चाहिए।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana यूं करें आवेदन
- सबसे पहले आप आधिकारीक वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर जाए।
- होम पेज पर Apply For Rooftop Solar के आप्शन पर क्लिक करें।
- सबसे पहले आपको Register करना पड़ेगा। जिसके लिये आपको इन डेटेल्स की आवश्यकता (State, Electricity Distribution Company, Electricity Mobile Number, Email और Consumer Number) होगी।
- आधिकारिक वेबसाइट पर बाद में दिए गये स्टेप अनुसार आवेदन करें।
Step 1
- पहले स्टेप के साथ पोर्टल में पंजीकरण करें।
- सबसे अपना राज्य चुनें कर भरें।
- अपनी विद्युत वितरण कंपनी का चयन करें।
- अपना बिजली उपभोक्ता नंबर दर्ज करें।
- मोबाइल नंबर दर्ज करें ।
- ईमेल दर्ज करें।
- कृपया पोर्टल के निर्देशानुसार पालन करें।
Step 2
- उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें।
- फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें।
Step 3
डिस्कॉम से व्यवहार्यता अनुमोदन की प्रतीक्षा करें। एक बार जब आपको व्यवहार्यता अनुमोदन मिल जाए तो अपने डिस्कॉम में किसी भी पंजीकृत विक्रेता से संयंत्र स्थापित करवाएं।
Step 4
एक बार इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने पर अपने प्लांट का विवरण जमा करें। इसके बाद नेट मीटर के लिए आवेदन करें।
Step 5
नेट मीटर की स्थापना के लिए डिस्कॉम की टीम आकर निरीक्षण करेगी। इसके बाद वे पोर्टल से कमीशनिंग प्रमाणपत्र तैयार करेंगे।
Step 6
एक बार जब आपको कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाएगी। पोर्टल के माध्यम से बैंक खाते का विवरण और एक रद्द चेक जमा करें। आपको 30 दिनों के भीतर आपके बैंक खाते में आपकी सब्सिडी प्राप्त हो जाएगी।
यूं करें ऑनलाइन आवेदन
यदि आपको पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन करना है तो ये प्रक्रिया ऑनलाइन है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए स्टेप बाय स्टेप ये पूरा प्रोसेस फॉलो करें।
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर विजिट करें।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Apply for Rooftop Solar का लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक क्लिक करने पर स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
- जहां पर अपने राज्य का नाम और जिले का नाम सेलेक्ट करें।
- इसके बाद बिजली वितरण कंपनी का नाम और कंज्यूमर अकाउंट नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद Next के बटन पर क्लिक करें. जिससे रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछे गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
- सभी जरूरी मांगे गए आवश्यक डॉक्यूमेंट भी अपलोड करके Submit कर दें।
FAQ पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जुडे अहम सवाल
Q: PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana क्या है ?
A: केंद्र सरकार की ऐसी योजना जिसमें मध्यम और गरीब परिवार को 300 यूनिट प्रतिमाह फ्री बिजली देने के साथ ही सोलर रुफटॉप से आय बढाने की।
Q: PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana में सब्सिडी कितनी मिलती हैं ?
A: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में रु. 30,000/- per kW मिलती है | अधिकतम सब्सिडी रु. 78,000 मिलती हैं।
Q: PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana का लाभ कितने लोगो को मिलेंगा?
A: सरकार ने पहले चरण में 1 करोड़ लोगों को योजना के लाभ और बाद में सीमा बड़ाई जा सकती हैं।
Q: PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के लिए लोन कहां से मिलेगी ?
A: केंद्र सरकार की योजना है। इसलिए, इस योजना में चयनित हर पात्र को सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों से लोन मिलेगी।
Q: PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के लिए क्या ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है?
A: केंद्र सरकार की इस योजना में पात्र को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Q: PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana कब लांच की गई थी ?
A: PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana को 13 फ़रवरी 2024 को लांच की गई थी।
Q: PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana का लाभ कौन कौन उठा सकता है ?
A: PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana का लाभ भारत का हर नागरिक उठा सकता है। उसके लिये सरकार ने कुछ शर्ते भी रखीं है।
Q: PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana किस चीज से संबंधित है ?
A: PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana मुफ़्त बिजली प्रदान करने और सोलर एनर्जी को बढावा देने की योजना है।
Leave a comment