PM Modi Vision-2047: पीएम मोदी के विजन 2047 को लागू करने के लिए आगरा में पंचायतीराज मंत्रालय के अधिकारी मंथन के बाद एक्शन प्लान बनाएंगे। जिसमें आजादी के सौ वर्ष पूरे होने पर देश में पंचायतों की दशा और दिशा का खाका यहां तैयार होगा। जिसमें पंचायतीराज व्यवस्था से जुड़े देशभर से विशेषज्ञ, राज्यों के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी आज आगरा में जुटे हैं।
आगरा, उत्तर प्रदेश
PM Modi Vision-2047: उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को पंचायतीराज विभाग का (National Conference of Panchayati Raj Department) राष्ट्रीय सम्मेलन हो रहा है। जिसमें आठ प्रदेशों के पंचायतीराज विभाग के मंत्री, अधिकारी, ग्राम प्रधान के साथ ही अन्य शामिल होंगे। जो राष्ट्रीय सम्मेलन में चर्चा और मंथन के बाद देश की पंचायतों के विजन-2047 (PM Modi Vision-2047) एक्शन प्लान तैयार करेंगे। राष्ट्रीय सम्मेलन में देश की पंचायतों (Panchayats) के माध्यम से सेवा वितरण को जमीनी स्तर पर गुणवत्तापूर्ण और सुदृढ़ बनाने पर चर्चा होगी।
राष्ट्रीय सम्मेलन में (‘Ease of Living: Service Delivery’) ‘ईज आफ लिविंगः सर्विस डिलीवरी’ विषय पर चर्चा होगी। जिसमें केंद्रीय मंत्री (Union Minister SP Singh Baghel) एसपी सिंह बघेल भी शामिल होंगे। इसके साथ ही प्रदेश सरकार में पंचायतीराज विभाग मंत्री ओम प्रकाश राजभर सोमवार शाम आगरा पहुंच गए। उन्होंने पहले विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
अपर निदेशक प्रशासन राजकुमार ने बताया कि आगरा में एक दिवसीय राष्ट्रीय (PM Modi Vision-2047) सम्मेलन मंगलवार सुबह दस बजे से शुरू होगा। जिमसें पंचायत राज विभाग के मंत्री और अधिकारी शामिल हो रहे हैं। ये सम्मेलन होटल ताज होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में होगा। सम्मेलन के पहले सत्र में उप्र, असम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, बिहार, कर्नाटक, असम राज्यों के प्रतिनिधि ईज आफ लिविंग को लेकर किए जा रहे कार्य की जानकारी देंगे। इसके बाद द्वितीय सत्र में सर्विस डिलीवरी के लिए आनलाइन उपलब्ध उत्पादों एवं सेवाओं के साथ नवीन प्रचलित तकनीकों के उपयोग पर चर्चा की जाएगी।
PM Modi Vision-2047: इन प्रदेश से आएंगे विशेषज्ञ
आगरा में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि सहभागिता कर रहे हैं। इसमें केंद्र तथा सभी राज्यों के पंचायतीराज विभाग के मंत्री, अधिकारी और विशेषज्ञ और अन्य प्रमुख हितधारक समूह शामिल होंगे।
PM Modi Vision-2047: केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहेंगे मौजूद
आगरा में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन (PM Modi Vision-2047) में केंद्र और अलग अलग प्रदेश के पंचायती राज के मंत्री मौजूद शिरकत कर रहे हैं। एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य ग्रामीण जीवन को सुलभ बनाए जाने के तरीकों को खोजना है। जिस पर ही विशेषज्ञ चर्चा और मंथन करेंगे। इसके बाद ही विजन-2047 के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। राष्ट्रीय सम्मेलन में 400 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। जिसमें केंद्रीय पंचायतीराज राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, पंचायती राज्यमंत्री ओमप्रकाश राजभर, पंचायतीराज मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज, संयुक्त सचिव आलोक प्रेम नागर, पंचायती विभाग के अपर मुख्य सचिव नरेंद्र भूषण समेत अन्य शामिल रहेंगे। इसके साथ ही सांसद, विधायक और ग्राम प्रधान भी मौजूद रहेंगे।
आगरा आए पंचायतीराज मंत्री ओम प्रकाश राजभर
उप्र सरकार में पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग मंत्री ओम प्रकाश राजभर सोमवार शाम आगरा पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले पंचायतीराज तथा अल्पसंख्यक कल्याण के मण्डलीय तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने पंचायतराज विभाग की समीक्षा में 15वें तथा 5वें राज वित्त आयोग के अवंटित धनराशि के सापेक्ष व्यय में तेजी लाने के साथ साथ कार्यों को मानक व गुणवत्तापूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए हैं। निर्देश दिए कि जो भी विकास कार्य ग्राम स्तर पर कराये जा रहे हैं। उन सभी कार्य का क्रास वेरीफिकेशन एडीओ पंचायत तथा ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से कराएं। उन्होंने सड़कों को गड्ढा मुक्त, अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं कर छात्रवृत्ति और अन्य पर अधिकारियों को निर्देश दिए।
Leave a comment