PM Kusum Yojana: पीएम कुसुम योजना के माध्यम से यूपी सरकार प्रदेश के किसानों को सोलर पंप पर अनुदान दे रही है। इसलिए प्रदेश में सरकार की ओर से पीएम कुसुम सी-2 योजना का बडे स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिसके चलते हर जिले में प्रचार प्रसार कार्यक्रम और गोष्ठी हो रही हैं। आगरा में आज यानी सोमवार को गोष्ठी होगी। आइए, PM Kusum Yojana क्या है?, इसके लिए पत्र कौन हैं? इस योजना में आवेदन कैसे करें? इस योजना से जुडी हर जानकारी जानते हैं।
आगरा, उत्तर प्रदेश
PM Kusum Yojana: पीएम मोदी की सबसे महत्वांकाक्षी पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के प्रचार प्रसार पर योगी सरकार को जोर है। पीएम कुसुम सी-2 योजना (PM Kusum C-2 scheme) के प्रचार प्रसार के लिए आगरा में एक गोष्ठी सोमवार यानी 21 अक्टूबर को होना प्रस्तावित है। ये जानकारी मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि पीएम कुसुम सी-2 योजना एमएनआरई, भारत सरकार की संचालित प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) घटक सी-2 योजना के तहत पृथक कृषि फीडर्स का सोलराइजेशन किया जाना है। इस योजना के पृथक कृषि फीडरों के सौर ऊर्जीकरण के लिए यूपी नेडा की ओर से यूपीपीसीएल से प्राप्त सब स्टेशनों/फीडरों की सूची जारी की है। उत्तर प्रदेश में 36 जिले के 942 सब स्टेशनों का चयन हुआ. जिससे 3205 मेगावाट क्षमता की सौर पावर परियोजना की स्थापना के लिए आईएसएन पोर्टल https://www.bharat-electronictender.com पर निविदा आमंत्रित की गयी है।
मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने पीएम कुसुम सी-2 योजना बारे में निविदा डाक्यूमेंट यूपीनेडा की वेबसाइट www.upneda.org.in पर भी उपलब्ध हैं। जिसको लेकर निविदा आमंत्रित की गई है। इस योजना में अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। आगरा की बात करें तो जिले में 62 सब स्टेशनों चुने गए हैं। जो 5 किलोमीटर के परिधि में प्रस्तावित क्षमता के सौर पावर परियोजना की स्थापना करायी जानी है। सौर पावर परियोजना की स्थापना के लिए चिन्हित सबस्टेशन के निकटस्थ लगभग 4 एकड प्रति मेगावाट निजी/सरकारी भूमि की आवश्यकता होनी चाहिए।
PM Kusum Yojana: आगरा में जिला स्तर पर गोष्ठी
मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने बताया कि सबस्टेशन के निकटस्थ चिन्हित निजी / सरकारी भूमि का विवरण 30 अक्टूबर 2024 तक यूपीनेडा की ओर से विकसित पोर्टल http://upnedakusumc2.in/ पर अपलोड कराया जाना है। पीएम कुसुम सी-2 योजना का वृहद प्रचार-प्रसार के लिए आगरा में जिला स्तर पर गोष्ठी सोमवार सुबह सूरसदन प्रेक्षागृह में होगी। जिसके लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। परियोजना प्रभारी नेडा सहित समस्त सम्बन्धित अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगें। मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने बताया कि जिले में उप अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी तहसील में ऐसे आयोजन सफल बनाने के लिए पूर्व से ही तहसीलदार, लेखपाल, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं बडे व इच्छुक कृषकों के साथ वार्ता करके अपनी सूचनाओं सहित तैयारी के साथ आयोजन में प्रतिभाग करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने बताया कि इस बारे में उप निदेशक कृषि पुरुषोत्तम कुमार मिश्रा को निर्देश दिए है।
पीएम कुसुम योजना का उद्देश्य (Objective of PM Kusum Yojana Scheme)
PM Kusum Yojana का मुख्य उद्देश्य देश के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। इसलिए, किसान इस योजना में अपने खेतों में सोलर पंप लगाकर सिंचाई कर सकते हैं। जिससे खेत की सिंचाई में खर्च बिजली की अपेक्षा कम आएगा। जिससे फसल की लागत भी कम आएगी। इसके साथ ही किसान अपनी जरूरत से ज्यादा उत्पन्न की बिजली को बिजली वितरण कंपनियों को बेचकर अपनी अतिरिक्त आय भी कमा सकते हैं।
पीएम कुसुम योजना की विशेषताएं (Features of PM Kusum Yojana)
PM Kusum Yojana सब्सिडी की सुविधा: PM Kusum Yojana योजना में किसानों को सोलर पंप लगाने की कुल लागत का 60% तक सब्सिडी दी जाती है। इस सब्सिडी में 30% केंद्र सरकार और 30% राज्य सरकार का योगदान होता है। PM Kusum Yojana में किसान को 40% में से 30% किसान स्वयं निवेश करनी होती है, बाकी की 10% रकम बैंक ऋण के माध्यम से मिल जाती है।
बिजली बेचने की सुविधा: PM Kusum Yojana में किसान अपने सोलर पंप से अपनी जरूरत से अधिक उत्पन्न अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में बेच सकते हैं। जिससे किसानों की अतिरिक्त आय होगी। जिससे आमदनी बढने से उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
पर्यावरण संरक्षण: PM Kusum Yojana में सौर ऊर्जा का उपयोग करने से जीवाश्म ईंधनों पर निर्भरता कम होती है। जिससे कार्बन उत्सर्जन में कमी आती है। यह पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
सिंचाई में सुधार: PM Kusum Yojana में सोलर पंप से किसान अपनी फसलों की सिंचाई बिना किसी बाधा के कर सकते हैं। बिजली नहीं आने से होने वाली दिक्कत भी नहीं होती है। समय पर सिंचाई होने से फसलों की पैदावार की गुणवत्ता और उत्पादन में सुधार होता है।
PM Kusum Yojana यूं उठाएं लाभ (Take advantage of PM Kusum Yojana like this)
PM Kusum Yojana में पात्रता: PM Kusum Yojana का लाभ उठाने के लिए किसानों को उसकी पात्रता शर्ते पूरी करनी होंगी। जो राज्य सरकार के कृषि विभाग या सोलर एजेंसी के पास आवेदन करते समय पूरी होनी चाहिए।
PM Kusum Yojana में आवेदन प्रक्रिया: PM Kusum Yojana में पात्र किसान को योजना का लाभ उठाने के लिए पहले आवेदन करना होगा। जिसके लिए जरूरी दस्तावेज के साथ ही तमाम जानकारी होनी चाहिए। दस्तावेज और पूरी डिटेल्स भरने पर आवेदन सम्मिट होगो. इसके बाद ही चयन होने पर किसानों के बैंक खाता में सब्सिडी देने की स्वीकृति प्राप्त होती है।
स्थापना और प्रशिक्षण: PM Kusum Yojana में सब्सिडी की स्वीकृति मिलने पर सोलर पंप की स्थापना की जाती है। किसानों को इसके संचालन और रखरखाव के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
पीएम कुसुम योजना के लिए आवेदन कैसे करें? (How to apply for PM Kusum Yojana)
- पीएम कुसुम योजना PM Kusum Yojana के लिए आवेदन करने को सबसे पहले अपने मोबाइल में या फिर किसी और डिवाइस में पीएम कुसुम योजना की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर योजना से संबंधित सभी महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ें। योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जान लेनी है।
- ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें. सभी जरूरी जानकारी अपने आवेदन फार्म में दर्ज करें। सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- अब पीएम कुसुम योजना के फॉर्म में सभी डिटेल्स और डॉक्यूमेंट अपलोड करके सबमिट करें।
- जिससे पीएम कुसुम योजना के लिए अपना आवेदन आसानी से कर पायेंगे।
PM Kusum Yojana के तहत लाभान्वित होने वाले किसान
PM Kusum Yojana के तहत देश के हजारों किसान लाभान्वित हो रहे हैं। ये योजना विशेष रूप से उन किसानों के लिए फायदेमंद है। जो बिजली की कमी से जूझ रहे हैं। जिनके यहां पर बिजली की सुविधा नहीं है। इन किसानों की मदद सोलर पंप से होती है। जिसमें बिजली की निर्भरता से मुक्ति मिलती है। जिससे खेती के कार्य और सिंचाई करने में आसानी होती है।
Q: कुसुम योजना में 5hp सोलर पंप की लागत कितनी है? (How much is the cost of 5hp solar pump in Kusum Yojana?)
A: यदि किसान हैं। आप अपने खेत पर 5 एचपी का सोलर पंप (5 HP Solar Pump) लगवाना चाहते हैं तो उन्हें 7.5 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट लगाना होगा। इसके लिए कुल लागत खर्च 426750 निर्धारित किया गया है।
Q: पीएम सोलर स्कीम क्या है? (What is PM Solar Scheme?)
A: पीएम मोदी ने 29 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की शुरूआत की थी। इस योजना में मुफ़्त बिजली योजना को मंज़ूरी दे दी है। जिससे सौर छत क्षमता में वृद्धि की जा सके। आवासीय घरों को अपनी बिजली पैदा करने में सक्षम बनाया जा सके। इस योजना का परिव्यय 75021 करोड़ रुपये है। इसे वित्त वर्ष 2026-27 तक लागू किया जाएगा।
Q: 2024 में सोलर सब्सिडी कितनी होगी? (How much will be the solar subsidy in 2024?)
A: पीएम कुसुम योजना में 2 किलोवाट क्षमता तक के सिस्टम के लिए आपको प्रति किलोवाट 30000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। जिसमें यदि कोई व्यक्ति 2 किलोवाट क्षमता का सोलर सिस्टम स्थापित करता है तो कुल 60000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
Q: पीएम कुसुम योजना का लाभ उठाएं ? (Take advantage of PM Kusum Yojana?)
A: पीएम कुसुम योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को आवेदन फॉर्म भरना होगा। इसके लिए अपने राज्य के एमएनआरई विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या मुख्य पीएम कुसुम पोर्टल (mnre.gov.in) पर जाकर “प्रधानमंत्री कुसुम योजना” के लिए आवेदन फॉर्म देखें। इसके बाद फॉर्म सावधानीपूर्वक भरें।
Q: 2024 में सोलर सब्सिडी कितनी होगी? (How much will the solar subsidy be in 2024?)
A: पीएम कुसुम योजना में पहले 10 किलोवाट के लिए निवासियों को प्रति किलोवाट 14588 रुपये की सब्सिडी मिलती है। इससे अधिक क्षमता के लिए 7294 रुपये प्रति किलोवाट है। अपनी ज़रूरतों के आधार पर आप तीन प्रकार की प्रणालियों में से चुन सकते हैं। जिसमें ऑन-ग्रिड (35 लाख रुपये), ऑफ-ग्रिड (40 लाख रुपये), या हाइब्रिड (50 लाख रुपये) है।
Leave a comment