PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना का फायदा पाने करने के लिए ऑनलाइन e-KYC अनिवार्य है। e-KYC के माध्यम से किसान अपने आधार कार्ड को योजना से लिंक कर सकते हैं। जिससे उनके खाते में सीधे राशि का ट्रांसफर हो सके।
PM Kisan Yojana: पीएम नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2024 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 18वीं किस्त जारी की थी। अब किसानों को पीएम किसान योनजा (PM Kisan Yojana) की 19 वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि यह किस्त फरवरी में रिलीज की जा सकती है।
बता दें कि 24 फरवरी 2019 को पीएम-किसान योजना लॉन्च की थी। जिसमें तीन बराबर किस्तों में भूमि धारक किसानों को सालाना 6000 रुपये प्रदान करती है। किसानों को अब ‘पीएम किसान योनजा (PM Kisan Yojana) के तहत 19वीं किस्त (PM Kisan 19th Installment) का इंतजार है।
PM Kisan Yojana: फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य (Farmers should get Farmer Registry done like this)
उत्तर प्रजेश के किसानों के लिए पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त पाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री करवाना अनिवार्य है। एग्री स्टैक के सहयोग से फॉर्मर रजिस्ट्री का काम किया जा रहा है। सभी किसानों से आग्रह है कि वे 31 दिसंबर तक अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री जरूर करवा लें। अन्यथा की स्थिति में आपकी किसान निधि रुक जाएगी।
PM Kisan Yojana: किसान यूं बनवाएं फार्मर रजिस्ट्री (Know the benefits of Farmer Registry)
फार्मर रजिस्ट्री बनवाने के लिए किसान को केवल अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card) और मोबाइल की जरूरत होगी। जिसमें OTP या फेस आईडी के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री कर दी जाती है। किसान सेल्फ मोड में योजना के तहत बनाए गए वेब पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in और मोबाइल ऐप Farmer Registry UP के माध्यम से खुद रजिस्ट्रेशन कर फार्मर रजिस्ट्री बना सकते हैं।
PM Kisan Yojana: जानें फार्मर रजिस्ट्री के फायदे (Government’s intention behind getting Farmer Registry done)
फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को कई फायदे मिलेंगे। किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि की अगली किस्त केवल उन्हीं किसानों के खाते में आएगी। जिनके फार्मर रजिस्ट्री बन गई है। किसानों को फसल बीमा का फायदा मिलेगा। इसके साथ ही आपदा से राहत के दौरान फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से राहत पाने में आसानी होगी। किसानों को बीज, खाद, कृषि यंत्रों, बैंक लोन, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर मिलने छूट फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से आसानी से मिलेगा।
PM Kisan Yojana: फार्मर रजिस्ट्री कराने के पीछे सरकार की मंशा (Get Farmer Registry done quickly)
फार्मर रजिस्ट्री कराने के पीछे सरकार की मंशा है कि जमीनों की धोखाधड़ी को रोका जाएगा। यह लोगों को पता होगा कि किस व्यक्ति के पास कितनी जमीन है। इससे जमीनों की हेराफेरी होने से बचेगी। जमीन पर मिलने वाली सुविधाएं भी किसानों को आसानी से मिलेंगी।
PM Kisan Yojana: फटाफट करवाएं फार्मर रजिस्ट्री (Get Farmer Registry done quickly)
भविष्य में किसानों को मिलने वाली सभी सुविधाओं का फायदा फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से ही मिलेगा। किसान भाई नजदीकी जनसेवा केंद्र के माध्यम से अपना फार्मर रजिस्ट्री करवा सकते हैं।
PM Kisan Yojana: एक क्लिक पर डीबीटी से गई थी रकम (The amount was transferred through DBT on one click)
पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम जिले में 5 अक्तूबर 2024 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी की। पीएम मोदी के एक बटन दबाते ही देश के करीब 9.4 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये की धनराशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर हो गई।
PM Kisan Kisan Samman Nidhi Yojana Registration Online: यूं करें पीएम किसान योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- आधिकारिक वेबसाइट पर Farmer’s Corner में रजिस्ट्रेशन (Registration) ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपका किसान रजिस्ट्रेशन (Kisan Registration) ऑप्शन से आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- नए पेज पर फॉर्म भरें. शहरी क्षेत्रों के लिए शहरी किसान पंजीकरण के लिए विकल्प चुनें, फिर दिए गए डेटा पर क्लिक करें, जिसमें आपका मोबाइल फोन नंबर, आधार नंबर और ओटीपी दर्ज करना होगा।
- अब पीएम किसान पंजीकरण ऑनलाइन (PM Kisan Registration Online) पर जाएं।
- किसान भाईयों के मोबाइल पर एक OTP रिसीव होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन किसान भाई आगे का प्रोसेस पूरा करें।
- जब एक नए पेज पर खुले तो उस पर सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें ।
- सभी दस्तावेज अपलोड करें. इसके बाद सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें।
- अब आपका पीएम किसान के लिए पंजीकरण फॉर्म जमा हो जाएगा।
Q: आधार नंबर से पीएम किसान की किस्त कैसे चेक करें ? (How to check PM Kisan installment by Aadhaar number?)
A: पीएम किसान सम्मान निधि की स्थिति की जांचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ‘किसान कॉर्नर’ के अंतर्गत ‘अपना स्टेटस जानें’ पर क्लिक करें। ‘आधार नंबर’ चुनें। अपना आधार कार्ड नंबर भरें और कैप्चा इनपुट करें। सत्यापित करें। इसके बाद ‘ओटीपी प्राप्त करें’ पर क्लिक करें। इसके बाद किस्त का विवरण देखें।
Q: EKYC कैसे चेक करें? (How to check EKYC?)
A: आप अपने बैंक की वेबसाइट पर जाएं। जहां पर ‘केवाईसी स्टेटस चेक करें’ के लिंक पर क्लिक करें। फिर आप अपने बैंक खाते की केवाईसी स्थिति की जांच करने के लिए बैंक खाता संख्या और कैप्चा दर्ज करें। आप इंटरनेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करके बैंक खाते की केवाईसी स्थिति की जांच भी कर सकते हैं।
Q: किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (How to do farmer registration?)
A: पीएम किसान सम्मान निधि के लिए किसान कॉल सेंटर पंजीकरण। किसान टोल फ्री नंबर 1800-180-1551 के माध्यम से किसान कॉल सेंटर (केसीसी) पर कॉल करें। किसानों का पंजीकरण किसान कॉल सेंटर एजेंट के जरिए किसान कॉल सेंटर पर किया जाता है। जो किसान ज्ञान प्रबंधन प्रणाली (केकेएमएस) में किसान का व्यक्तिगत विवरण दर्ज करता है।
Q: PM Kisan Samman Nidhi Yojana क्या है ? (What is PM Kisan Samman Nidhi Yojana?)
A: भारत के किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लागू किया गया है। इस योजना में केंद्र सरकार की ओर से लाभार्थी किसानों के बैंक अकाउंट में DBT सेवा के अंतर्गत प्रतिवर्ष 3 किस्तों में ₹6000 ट्रांसफर किए जाते हैं। 24 फरवरी, 2019 को पीएम मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की गोरखपुर में पहली किस्त जारी की गई थी।
Q: PM Kisan Samman Nidhi Yojana के लिए जरुरी दस्तावेज क्या हैं? (What are the documents required for PM Kisan Samman Nidhi Yojana?)
A: अगर आप अभी तक इस योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक हैं। जिसमें बैंक अकाउंट, पासपोर्ट साइज़ फोटो, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, खाता खतौनी नंबर, आदि दस्तावेज शामिल हैं।
Q: PM Kisan Status कैसे चेक करें? (How to check PM Kisan Status?)
A: पीएम किसान लाभार्थी का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। फार्मर्स कॉर्नर में मौजूद विकल्प Know Your Status के ऊपर क्लिक करें। जिससे स्टेटस के पेज खुलेगा। जहां पर रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा दर्ज करके Get Data के विकल्प पर क्लिक करके अपने स्टेटस की जांच कर सकते हैं।
Leave a comment