Home सरकारी स्की‍म PM Kisan Yojana Complete Update Quickly For 18th Installment Know Step By Step Guide, 18वीं किस्त अगले माह आएगी, ये अपडेट करें
सरकारी स्की‍म

PM Kisan Yojana Complete Update Quickly For 18th Installment Know Step By Step Guide, 18वीं किस्त अगले माह आएगी, ये अपडेट करें

Farmers Can Update PM Kisan Samman Nidhi e-KYC Online
www.kisanvoice.in

PM Kisan Yojana 18th Installment: देशभर के किसानों में पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 17वीं किस्त पहुंच चुकी है. अब देशभर में किसान बैंक खाता में 18वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अधिकारियों की मानें अक्टूबर माह में पीएम किसान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 18वीं किस्त किसानों के खेतों में पहुंचने का अनुमान है. तमाम ऐसे किसान हैं, जो इस योजना से जुड़ना चाहते हैं या जुड़े चुकें हैं. ऐसे में ये खबर देशभर के सभी किसान भाईयों के लिए हैं. जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हैं. उन्हें अपनी 18 वीं किस्त को लेकर पहले कुछ अपडेट कराने होंगे.

PM Kisan Yojana Complete Update Quickly For 18th Installment Know Step By Step Guide
www.kisanvoice.in

बता दें कि, केंद्र सरकार ने 1 फरवरी 2019 को देश के अंतरिम केंद्रीय बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) की घोषणा की गई थी. पीएम किसान योजना के तहत हर चार महीने बाद किसानों को आर्थिक सहायता के तौर पर 2 हजार रुपये की राशि दी जाती है. इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये मिलते हैं. सत्र 2018-2019 के लिए योजना में ₹20,000 करोड़ आवंटित किए गए थे. अब किसान योजना से जुड़े कुछ जरूरी काम को समय पर पूरा कर लें. अगर किसी कारणवश से किसान इन कार्यों को नहीं कर पाए तो उनके बैंक खाता में 18वीं किस्त नहीं पहुंचेंगी.

किसान 18वीं किस्त से पहले ये पांच जरूर करें

  • लाभार्थी किसान का नाम, उम्र, लिंग और कैटेगरी से फॉर्म में चेक करें.
  • हर किसान का आधार नंबर अटैच होना जरूरी है.
  • फॉर्म में किसान के बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड लिखें.
  • हर किसान का रजिस्टर मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए.
  • हर किसान को जमीन के रिकॉर्ड की जानकारी देना अनिवार्य है.

ऐसे करें पीएम किसान केवाईसी

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध केवाईसी विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज कर दीजिए.
  • आधार कार्ड ओटीपी के जरिए वेरीफाई कर दीजिए.
  • आखिर में सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए.

यहां पर करा सकते हैं केवाईसी

किसान भाई यदि खुद से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए अपना केवाईसी अपडेट नहीं कर पा रहे हैं तो घबराएं नहीं. आप आधार ओटीपी के माध्यम से केवाईसी प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं. अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो जल्द ही कॉमन सर्विस सेंटर जाकर बायोमेट्रिक प्रक्रिया के माध्यम से केवाईसी को पूरा करवाएं.

ये है योजना की नामांकन प्रक्रिया

आप किसान हैं. आपने यदि अभी तक किसान सम्मान निधि योजना में नामांकन नहीं किया गया है. वे इस नामांकन प्रक्रिया को जल्द ही पूरा करें. इसके लिए पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें. इसके बाद वहां पर सरलता से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके अपने नामांकन प्रक्रिया को पूरा करें.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

pm-kisan-yojana-installment-will-come-in-the-account-of-9-80-crore-farmers
सरकारी स्की‍म

PM Kisan Yojana: देश के 9.80 करोड़ किसानों के खाते में आएगी किस्त, इस दिन जारी होगी रकम #kisan

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्‍त का इंतजार...

pm-kisan-yojana-19th-installment-farmer-registry-is-necessary
सरकारी स्की‍म

PM Kisan Yojana: 19वीं किस्त के लिए किसान कराएं ये काम, 31 जनवरी है अंतिम तारीख #kisanvoice

PM Kisan Yojana: देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की...