Skip to content Skip to sidebar Skip to footer
PM Kisan Yojana: देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त का लंबे समय से बेसब्री से इंतजार है। केंद्र सरकार ने पीएम 
किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त केवल उन्हीं किसानों के बैंक खाता में भेजेगा। जिन किसानों ने फॉर्मर रजिस्ट्री करवा ली है। फॉर्मर रजिस्ट्री के
सरकार की ओर से कई फायदे भी गिनाए जा रहे हैं।

नई दिल्ली / लखनऊ।

 PM Kisan Yojana: देश में लाखों किसान लंबे समय से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। PM Kisan Samman Nidhi Yojana से लघु और सीमांत किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरी है। ये योजना किसानों के सम्मान से जीने का सुनहरा दे रही है। सन 2019 में शुरू की गई PM Kisan Yojana में लाभार्थी किसानों के बैंक खाता में प्रतिवर्ष 6000 रुपये की आर्थिक सरकार भेज रही है। सरकार की ओर से लाभार्थी किसानों को ‘पीएम किसान योजना’ (PM Kisan Yojana) की अब तक 18वीं किस्तें मिल चुकी हैं। अब किसानों को 19वीं किस्त (PM Kisan 19th Installment) का इंतजार है। जिसको लेकर सरकार ने नए अपडेट किए हैं। जिससे पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त अब केवल उन्हीं किसानों को मिलेगी जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री (Farmer Registry) करवाई है।

📅 PM Kisan Yojana की  19वीं किस्त से जुड़ी नई गाइडलाइन

सरकार ने स्पष्ट किया है कि फार्मर रजिस्ट्री (Farmer Registry) अब अनिवार्य हो गई है। जो किसान 31 जनवरी 2025 तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं करवाएंगे, उन्हें 19वीं किस्त नहीं मिलेगी।

बता दें कि PM किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) भारत सरकार की एक प्रमुख किसान कल्याण योजना है। जिसकी शुरुआत भारत सरकार ने सन 2019 में की थी। इस योजना में पात्र किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता किसानों को दी जाती है। आर्थिक मदद की ये रकम तीन किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है। केंद्र की पीएम मोदी सरकार (PM Modi Government) ने 2024 में फैसला किया था कि दिसंबर 2024 से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा बिना फार्मर रजिस्ट्री करवाने वाले किसानों को नहीं मिलेगा। इसके लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए 31 जनवरी 2025 तक का समय दिया गया है। 

https://twitter.com/AgriGoI/status/1878663540501819569

अक्टूबर 2024 में जारी हुई थी 18वीं किस्त (18th installment was released in October 2024)

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 5 अक्टूबर-2024 में को महाराष्ट्र के वाशिम जिले से PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 18वीं किस्त जारी की थी। पीएम मोदी की एक क्लिक पर देश के करीब पात्र 9.4 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये की धनराशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर हो गई थी। इसके बाद से ही देश के किसानों को पीएम किसान योनजा (PM Kisan Yojana) की 19 वीं किस्त का इंतजार है। ऐसे में संभावना है कि पीएम किसान सम्मान निधि की ये किस्त फरवरी में किसानों के बैंक खाता में पहुंचेगी।

🎯 PM Kisan Yojana में  कौन- कौन पात्र है? (Eligibility Criteria)

✅ भारत का नागरिक हो
✅ कृषि भूमि का मालिक हो (बटाईदार नहीं)
✅ सरकारी नौकरी/पेंशनधारी नहीं हो
✅ इनकम टैक्स नहीं देता हो

PM Kisan Yojana: फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य (Farmer Registry Mandatory)
(Photo Credit: Kisan Voice)

सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य तय की (Farmer Registry Mandatory)

देश के ​किसानों के लिए पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त पाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री करवाना अनिवार्य है। एग्री स्टैक के सहयोग से फॉर्मर रजिस्ट्री का काम किया जा रहा है। सभी किसानों से आग्रह है कि वे 31 दिसंबर तक अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री जरूर करवा लें। अन्यथा की स्थिति में आपकी किसान निधि रुक जाएगी। फॉर्मर रजिस्ट्री से जमीनों की धोखाधड़ी रुकेगी। इससे ये पता चलेगा कि किस व्यक्ति के पास कितनी जमीन है। इससे जमीनों की हेराफेरी होने से बचेगी। जमीन पर मिलने वाली सुविधाएं भी किसानों को आसानी से मिलेंगी। उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी किसान रमेश चाहर ने बताया कि मैंने नवंबर में फार्मर रजिस्ट्री करवाई। इस बार किस्त समय से मिली गई। इस बारे में कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब मुझे बार-बार eKYC की जरूरत नहीं पड़ेगी।

https://twitter.com/MyGovHindi/status/1881276570452861000

19वीं किस्त के लिए किसान कराएं ये काम, 31 जनवरी है अंतिम तारीख

PM Kisan Yojana: देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त केवल उन्हीं किसानों को देने का फैसला किया है। किसान सम्मन निधि के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करवानी होगी। फॉर्मर रजिस्ट्री के कई सारे मिलते हैं। इसके बाद किसानों को बार-बार E-KYC करवाने की जरूरत नहीं होगी।

यूं बनवाएं फार्मर रजिस्ट्री (Farmer Registry done like this)

किसानों को फार्मर रजिस्ट्री बनवाने के लिए केवल अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) और मोबाइल की जरूरत होती है। जिसमें OTP या फेस आईडी के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री कर दी जाती है। किसान ये काम सेल्फ मोड में योजना के तहत बनाए गए वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप Farmer Registry UP के माध्यम से खुद रजिस्ट्रेशन कर फार्मर रजिस्ट्री बना सकते हैं।

PM Kisan Yojana: 19वीं किस्त के लिए किसान कराएं ये काम, 31 जनवरी है अंतिम तारीख
(Photo Credit: Kisan Voice)

PM Kisan Yojana: यूं बनवाएं फार्मर रजिस्ट्री (Farmer Registry done like this)

किसानों को फार्मर रजिस्ट्री बनवाने के लिए केवल अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) और मोबाइल की जरूरत होती है। जिसमें OTP या फेस आईडी के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री कर दी जाती है। किसान ये काम सेल्फ मोड में योजना के तहत बनाए गए वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप Farmer Registry UP के माध्यम से खुद रजिस्ट्रेशन कर फार्मर रजिस्ट्री बना सकते हैं।

PM Kisan Yojana: जानें फार्मर रजिस्ट्री के फायदे (Know the benefits of Farmer Registry)
(Photo Credit: Kisan Voice)

जानें फार्मर रजिस्ट्री के फायदे (Know the benefits of Farmer Registry)

🌾 फायदे क्या मिलेंगे?

लाभ विवरण
💸 किस्त की राशि सालाना ₹6000, तीन किस्तों में
🌾 फसल बीमा सीधे क्लेम में आसानी
🧑‍💼 सरकारी योजनाओं में प्राथमिकता खाद, बीज, कृषि यंत्र सब्सिडी
🏦 बैंक लोन में सुविधा बिना दस्तावेज़ लोन (KCC)
🔐 धोखाधड़ी से सुरक्षा रियल टाइम खतौनी लिंकिंग से

🕒 अब क्या करें?

✅ अगर आपने अभी तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं करवाई है:
👉 यहां क्लिक करें और जल्द से जल्द पंजीकरण करवाएं।

✅ फार्मर रजिस्ट्री कर चुके हैं?
👉 PM-KISAN Portal पर जाकर अपनी किस्त की स्थिति चेक करें।

✅ FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q: पीएम किसान योजना में प्रत्येक किसान को कितनी राशि मिलती है?

👉A: पीएम किसान योजना में हर पात्र किसान को ₹6,000 वार्षिक सहायता मिलती है, जो तीन बराबर किस्तों (₹2,000 प्रत्येक) में चार-चार महीने के अंतराल पर किसानों के बैंक खातों में पहुंची है।

Q: क्या सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान की धनराशि मिलती है?

👉A: पीएम किसान सम्मान निधि हर किसान को नहीं मिली है। इस योजना में लघु और सीमांत किसान ही आते हैं। ये किसान आयकरदाता या सरकारी कर्मचारी नहीं हैं।

Q: पीएम किसान योजना में ई-केवाईसी क्यों जरूरी है?

👉A: पीएम किसान योजना में ई-केवाईसी अनिवार्य है, ताकि लाभार्थियों की पहचान सत्यापित की जा सके। जिससे हर लाभार्थी के बैंक खाता में सीधे पहुंच सकेगी।

Q: फॉर्मर रजिस्ट्री क्या है और यह पीएम किसान योजना में क्यों आवश्यक है?

👉A: कहें तो फॉर्मर रजिस्ट्री किसानों की एक आधिकारिक सूची है। जिसके माध्यम से सरकार सुनिश्चित करती है कि सहायता केवल वास्तविक किसानों को मिले।

Q: पीएम किसान की अगर किस्त नहीं मिली तो क्या करें?

👉A: यदि लाभार्थी को पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त नहीं मिली है, तो PM-KISAN पोर्टल पर जाकर “Beneficiary Status” चेक करें और आवश्यक दस्तावेज़ों की जांच करें।

Q: मैं पहले से योजना में रजिस्टर्ड हूं, फिर भी रजिस्ट्री क्यों जरूरी है?

👉A: केंद्र सरकार की PM-KISAN योजना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है। जिसमें
हर किसान को राज्य स्तरीय फॉर्मर रजिस्ट्री में अपडेट होना जरूरी है, ताकि डुप्लीकेट और फर्जी लाभार्थियों को हटाया जा सके।

Q: फॉमर रजिस्ट्री में किन दस्तावेजों की जरूरत है?

👉A: किसी भी किसान के लिए फॉर्मर रजिस्ट्री के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी (भूमि दस्तावेज), मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो जरूरी है।

Sign Up to Our Newsletter

Be the first to know the latest updates