Home सरकारी स्की‍म PM Internship Scheme का युवाओं में जबरदस्त उत्साह, पीएम इंटर्नशिप को 10 लाख से अधिक आवेदन
सरकारी स्की‍म

PM Internship Scheme का युवाओं में जबरदस्त उत्साह, पीएम इंटर्नशिप को 10 लाख से अधिक आवेदन

pm-internship-scheme-provid-training-salary-to-youth
https://kisanvoice.in/
PM Internship Scheme In Hindi: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना देश के युवाओं के लिए सन 2024 में एक सुनहरा अवसर लेकर आई है। इस योजना में देश की टॉप कंपनियों में युवाओं को इंटर्नशिप का मौका मिलने के साथ ही उन्हें 12 माह तक हर महीने ₹5,000 दिए जायेंगे। केंद्र सरकार का लक्ष्य अगले पांच वर्ष में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करना है। इसको लेकर ही ये योजना लांच की गई है। आइए, जानते हैं इस योजना में युवाओं का कैसा उत्साह दिख रहा है।

नई दिल्ली

PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप कार्यक्रम (PM Internship Scheme) को लेकर देश के युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ​रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्क्रीम से माध्यम से इंटर्नशिप (Internship) करने के लिए पिछले 13 दिनों में 10 लाख से अधिक युवक-युवतियों ने आवेदन किए हैं। हालांकि, इनमें तीन से चार लाख उम्मीदवारों के ही इंटर्नशिप के लिए योग्य पाए जाने की उम्मीद है। इंटर्नशिप के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 12 से 25 अक्टूबर का समय दिया गया था। PM Internship Scheme की सबसे अच्छी बात है ये कि इसमें चयनित उम्मीदवारों को उनके अपने शहर में ही इंटर्नशिप करने का मौका मिलने की उम्मीद अधिक है।

बता दें कि तीन अक्टूबर 2024 को कारपोरेट मामले के मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs) ने पीएम इंटर्नशिप कार्यक्रम ((PM Internship Scheme)) लांच किया था। वर्तमान PM Internship Scheme के तहत देश के 745 जिलों में कंपनियां (Companies) इंटर्नशिप कराने जा रही है। जिसके तहत 25 विभिन्न सेक्टर में फिलहाल 1.25 लाख से अधिक उम्मीदवारों (Candidates) को एकसाल का इंटर्नशिप कराने के लिए कंपनियों ने रिक्तियां दी हैं। जिसमें चयनित उम्मीदवार दो दिसंबर 2024 से एक साल तक इंटर्नशिप कर सकेंगे। इन चयनित उम्मीदवारों को 12 महीने में 66 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी।

PM Internship Scheme  युवाओं को ट्रेनिंग संग वेतन भी
(Photo Credit: Kisan Voice)

अवसर के हिसाब से टाप शहर (op cities according to opportunity)

शहर उम्मीदवार
चेन्नई 7,875
बेंगलुरु 5,179
गुरुग्राम 4,576
हैदराबाद 4,472
मुंबई 4,288
पुणे 4,224
अहमदाबाद 2,877
गौतम बुद्ध नगर 2,014
भरूच 1,942
रेवाडी 1,843

PM Internship Scheme Benefits: इंटर्न को क्या मिलेगा फायदा?

देश में इंटर्नशिप और जॉब की तलाश करने वाले युवा के लिए ये बेहतर विकल्प है। इससे उनकी स्किल बूस्ट होगी। इससे इंटर्नशिप जॉब तलाशने वालों और नियोक्ताओं, दोनों के लिए फायदेमंद हैं। इसमें इंटर्न को सरकार की ओर से 4,500 रुपये और कंपनी की ओर से 500 रुपये की मासिक सहायता मिलेगी। इसके अलावा, सरकार की ओर से उन्हें एकमुश्त 6,000 रुपये की अनुदान राशि भी मिलेगी। कंपनियों को इंटर्न के प्रशिक्षण की लागत के साथ-साथ हर महीने प्रति इंटर्न 500 रुपये का योगदान करने की अनुमति है, जो वे अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व निधि से दे सकते हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रत्येक इंटर्न को बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।

PM Internship Scheme हाईलाइट्स (PM Internship Scheme Highlights)

उद्देश्य युवाओं को इंटर्नशिप अवसर प्रदान कर बेरोजगारी की समस्या का समाधान करना है।
लक्ष्य अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।
मासिक पे ₹5,000 प्रति माह (₹500 कंपनी की ओर से और ₹4,500 सरकार की ओर से) मिलेगा।
अवधि 12 महीने तक इंटर्नशिप की जाएगी।
योग्यता उच्चतर माध्यमिक शिक्षा (12वीं), ITI प्रमाणपत्र, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, या स्नातक (BA, BSc, B.Com, BCA, BBA, B.Pharma) होनी चाहिए।
आयु सीमा 21-24 वर्ष (आवेदन की अंतिम तिथि तक) होनी चाहिए।
आवेदन प्रारंभ 12 अक्टूबर 2024 रखी गई थी।
ऑफिसियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in
अन्य लाभ ₹6,000 एकमुश्त आकस्मिक खर्चों के लिए सहायता भी मिलेगी।
बीमा कवरेज प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा, प्रीमियम सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
कंपनियों का चयन पिछले 3 वर्षों की CSR खर्च के आधार पर किया जाएगा।
What is PM Internship Scheme ?
(Photo Credit: Kisan Voice)
इन कंपनियों ने की इंटर्नशिप की पेशकश (These companies offered internships)

सरकार की ओर से जारी पोर्टल की मानें तो पता चलता है कि लगभग 200 कंपनियों की ओर से 24 सेक्टर में 80 हजार से ज्यादा इंटर्नशिप पहले ही मिल चुकी हैं। इसमें जुबिलेंट फूडवर्क्स, आयशर मोटर लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, बजाज फाइनेंस और मुथूट फाइनेंस उन कंपनियों में शामिल हैं। जिन्होंने अब तक इंटर्नशिप की पेशकश की है।

कौन से युवा होंगे पात्र (Which youth will be eligible)

  • इस इंटर्नशिप कार्यक्रम में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उच्चतर माध्यमिक शिक्षा या हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी कर लेनी चाहिए।
    .
  • अभ्यर्थी के पास ITI का प्रमाणपत्र, पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा, या फिर BA, BSc, B.Com, BCA, BBA, या B.Pharma जैसी डिग्री भी होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी की आवेदन करने के समय उम्र 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • यदि कोई अभ्यर्थी ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम में नामांकित है, तो वे भी आवेदन कर सकते हैं।
इंटर्नशिप के दौरान मिलेंगे कितने पैसे? (How much money will be given during the internship?)

इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत चयनित आवेदकों को 12 महीने तक प्रति माह ₹5,000 की सहायता राशि दी जाएगी। इसमें से कंपनी अपने CSR फंडिंग से ₹500 देगी। जबकि सरकार की ओर से ₹4,500 का योगदान के रूप में मिलेगा।

आकस्मिक खर्चों की भी व्यवस्था (Arrangement for incidental expenses also)

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत मासिक वजीफा के अलावा आकस्मिक खर्चों के लिए ₹6,000 की एकमुश्त वित्तीय सहायता भी अभ्यर्थी को मिलेगी। इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी पहल के माध्यम से, सरकार इंटर्न का बीमा सुनिश्चित करेगी, जिसकी प्रीमियम राशि सरकार वहन करेगी।

यूं करें करें आवेदन (How to apply)

  • स्टेप-1 PM Internship registration के लिए ऑफिसियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं.
  • स्टेप-2 होमपेज पर नीचे स्क्रॉल करें, वहां “रजिस्टर” विकल्प दिखाई देगा. लिंक पर क्लिक करें, जिससे एक नया पेज खुलेगा.
  • स्टेप-3: रजिस्ट्रेशन डिटेल्स के साथ-साथ जरुरी डिटेल्स भरें फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
कौन सी कंपनियों को मिलेगा मौका? (Which companies will get the opportunity?)

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत कंपनियों का चयन पिछले तीन वर्षों में उनके द्वारा खर्च की गई CSR धनराशि के आधार पर किया गया है। इसमें कंपनियां, बैंक और वित्तीय संस्थान भी शामिल हैं। यदि मंत्रालय इन्हें स्वीकृति देता है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

pm-kisan-yojana-installment-will-come-in-the-account-of-9-80-crore-farmers
सरकारी स्की‍म

PM Kisan Yojana: देश के 9.80 करोड़ किसानों के खाते में आएगी किस्त, इस दिन जारी होगी रकम #kisan

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्‍त का इंतजार...

pm-kisan-yojana-19th-installment-farmer-registry-is-necessary
सरकारी स्की‍म

PM Kisan Yojana: 19वीं किस्त के लिए किसान कराएं ये काम, 31 जनवरी है अंतिम तारीख #kisanvoice

PM Kisan Yojana: देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की...