Oil-Oilseeds Seminar: अखिल भारतीय रबी तेल तिलहन सेमिनार आयोजित की गई. जिसका शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया। दो दिवसीय सेमिनार में देश भर से 1200 से अधिक तेल व्यवसाय से जुड़े व्यापारी और उद्योगपति आए हैं। जिन्होंने देश में सरसों की खेती, पैदावार, एमएसपी और तेल उत्पादन पर मंथन किया। सेमिनार के समापन समारोह में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अमीषा पटेल ने उद्यमियों को सम्मानित किया।
आगरा, उत्तर प्रदेश.
Oil-oilseeds seminar: उत्तर प्रदेश के आगरा में आयोजित दो दिवसीय 45 वीं अखिल भारतीय रबी तेल तिलहन (45th All India Rabi Oil Seeds Seminar) सेमिनार का शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला और केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस दो दिवसीय अखिल भारतीय रबी तेल तिलहन सेमिनार में देशभर से 1200 से अधिक तेल व्यवसाय से जुड़े व्यापारी और उद्योगपति प्रतिभाग कर रहे हैं। सेमिनार के मंच से संबोधन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने कहा कि हमारा खाद्य तेल सबसे सर्वश्रेष्ठ तेल है। क्योंकि, हमारे यहां की जलवायु और मिट्टी बेहतर हैं। इसलिए, किसान,
बता दें कि आगरा में उप्र ऑयल मिलर्स एसोसिएशन, मस्टर्ड ऑइल प्रोड्यूसर्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया (मोपा) और दी सेन्ट्रल आर्गेनाइजेशन फॉर ऑयल इण्डस्ट्री एवं ट्रेड (कुईट) के तत्वाधान में ताज होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित दो दिवसीय 45 वीं अखिल भारतीय रबी तेल तिलहन सेमिनार हुई है। जिसके शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्र राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल के साथ ही सांसद राजकुमार चाहर, मेयर हेमलता दिवाकर, एमएलसी विजय शिवहरे, राष्ट्रीय संयोजक दिनेश राठौड़, कुईट अध्यक्ष सुरेश नागपाल, महेश राठौड़, यूपीओमा अध्यक्ष अजय गुप्ता, मोपा अध्यक्ष बाबू लाल डाटा, यश अग्रवाल, भरत भगत, कुमार कृष्ण गोयल उपस्थित रहे।
Oil-Oilseeds Seminar: स्वाद और स्वास्थ्य के लिए बेहतर भारत के खाद्य तेल (India’s edible oils better for taste and health)
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि भारत की मिट्टी में वह विशेषता है। जिसकी वजह से यहां के बीजों की गुणवत्ता सर्वश्रेष्ठ होती है। यहां की मिट्टी में उगने वाली सभी तिलहन फसलों से बनने वाले खाद्य तेल दुनिया में सर्वश्रेष्ठ स्थान रखते हैं। चाहें बात स्वाद की हो या फिर स्वास्थ्य की। विश्व मंच पर भारत के खाद्य तेलों की इस विशेषता को सामने लाने के लिए एकजुट होकर प्रयास किसान और उद्यमी करें। सरकार आपका पूरा सहयोग करेगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आगरा की धरती से देश के तेल उद्यमियों और किसानों को ये संदेश दिया।
Oil-Oilseeds Seminar: प्लानिंग करके भारत खाद्य तेल का निर्यातक बनेगा (India will become an exporter of edible oil by planning)
यूपीओमा अध्यक्ष अजय गुप्ता ने सेमिनार में आए सभी अतिथियों और प्रतिनिधियों का स्वागत किया। सेमिनार के राष्ट्रीय संयोजक दिनेश राठौड़ ने सरसों तेल उत्पादन एवं उद्योग की चुनौतियों की ओर मंच का ध्यान आकर्षित किया। मंच का संचालन लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि एकजुट होकर सरसों तेल उद्यमियों द्वारा किया गया। ये प्रयास देश को बेहतरीन खाद्य उत्पाद देगा। देश में आयात के स्थान पर खाद्य तेल का निर्यात हम कर सकेंगे।
Oil-Oilseeds Seminar: देश में डिमांड के मुकाबले खाद्य तेल का उत्पादन कम (Production of edible oil in the country is less than the demand)
सेमिनार के मुख्य अतिथि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने संबोधन में कहा कि जितनी उपभोक्ताओं की आवश्यकता है। उसके मुकाबले हमारे देश में खाद्य तेल का उत्पादन कम है। इसलिए हमें तेल का आयात करना पड़ता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं कि किसी तरीके से किसान आत्मनिर्भर बनें। हम दालों में आत्मनिर्भर बने। अन्य क्षेत्रों में देश में आत्मनिर्भरता लाने के लिए सरकार ने बहुत प्रयास भी किए हैं। लेकिन, उसके बाद भी आज भी खाद्य तेल हमें आयात करने पड़ते हैं। यह हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है। और इसीलिए इस चुनौतियों का समाधान निकलेगा।
Oil-Oilseeds Seminar: आजकल मार्केटिंग का जमाना (Nowadays is the era of marketing)
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने
Oil-Oilseeds Seminar: सरकार देगी भरपूर सहयोग, आप आगे आएं (Government will give full support, you come forward)
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने कहा कि एक समय था जब गांव के तेल की खपत गांव की ढाणी से निकलती थी। वो ग्रामीण स्वालंबन का एक बड़ा मॉडल था। बदलते परिपेक्ष के अंदर बहुत बड़ा परिवर्तन दुनिया में हुआ। इस परिवर्तन के दौर में आप सब चर्चा कर रहे हैं। मंथन कर रहे हैं। विचार कर रहे हैं। इसका अमृत जरूर निकलेगा। उन्होंने कहा कि संगठित होकर प्लान तैयार करें सरकार भरपूर सहयोग करेगी। ओम बिड़ला ने कहा कि हमें इतनी खपत बढ़ा देनी चाहिए कि दुनिया से हमें तेल मंगाना न पड़े, बल्कि हमें कोशिश ये करनी चाहिए, कि हम दूसरे देशों को तेल भेज सकें। हमें अपने देश के तेल जो श्रेष्ठ है उसे बस दुनिया में पहचान दिलानी है।
Oil-Oilseeds Seminar: सिने अभिनेत्री अमीषा पटेल ने किया उद्यमियों को सम्मानित (Cine actress Amisha Patel honored entrepreneurs)
सेमिनार का समापन सम्मान समारोह में सिने अभिनेत्री अमीषा पटेल ने देशभर से आए उद्यमियों एवं व्यापारियों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने मंच से कहा कि शुद्ध भोजन स्वस्थ जीवन देता है और देशी उत्पाद से बेहतर कुछ और नहीं है। सरसों तेल इसी शुद्धता पर खरा उतरता है।
Leave a comment