Home लेटेस्ट न्यूज National Farmers Conference जयपुर में होगा; 3 दिवसीय सम्मेलन में गौ आधारित कृषि और प्राकृतिक खेती पर मंथन #kisanvoice #rajasthan
लेटेस्ट न्यूज

National Farmers Conference जयपुर में होगा; 3 दिवसीय सम्मेलन में गौ आधारित कृषि और प्राकृतिक खेती पर मंथन #kisanvoice #rajasthan

national-farmers-conference-will-be-held-in-jaipur
https://kisanvoice.in/
National Farmers Conference: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सांगानेर में राष्ट्रीय किसान और गौ पालक का तीन दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें देश भर के किसान, गौ पालक और विशेषज्ञ शामिल होंगे। जिसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है।

जयपुर, राजस्थान.

National Farmers Conference: राजस्थान की राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय किसान और गौ पालक (National Farmers and Cow Breeders Conference) सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय राष्ट्रीय किसान और गौ पालक सम्मेलन (Cow Breeders Conference) का आयोजन 26 से 28 मार्च तक जयपुर के सांगानेर स्थित सुरभि सदन, पिंजरापोल गौशाला होगा। जिसमें प्राकृतिक कृषि, गौशालाओं के विकास और जैविक खेती समेत अन्य कृषि से जुड़े मुद्दों पर मंथन किया जाएगा। ये जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने दी। तीन दिवसीय राष्ट्रीय किसान और गौ पालक सम्मेलन में देशभर के किसान और गौ पालक जुटेंगे। सम्मेलन में आए विशेषज्ञ अपने अनुभव भी शेयर करेंगे।

बता दें कि जयपुर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन और गौ पालक सम्मेलन में अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद (All India Gaushala Cooperation Council) , लोक भारती (Lok Bharati) , अखिल भारतीय जैविक किसान उत्पादक संघ (All India Organic Farmers Producer Association) और हैनिमन चेरिटेबल मिशन सोसायटी (Heniman Charitable Mission Society) की ओर से आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय सम्मेलन का पोस्टर विमोचन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व युवा बोर्ड अध्यक्ष भूपेंद्र सैनी और वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र सिंह शेखावत ने पार्टी कार्यालय में किया।

National Farmers Conference: गौपालकों से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाएगी (Topics related to cow rearers will be discussed)

इस अवसर पर अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन में गौ आधारित प्राकृतिक कृषि, किसानों और गौपालकों से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाएगी। देश में पहले गौ आधारित खेती होती थी। खेतों की जुताई का काम बैल करते थे। लोग गाय पालते थे। गाय के दूध, दही, छाछ, घी का सेवन करते थे। इसके साथ ही गाय के गोबर को खाद के रूप में खेतों में डालते थे। जिससे अच्छी फसल होती थी। खूब पैदावार मिलती थी। गौशालाओं को कृषि विज्ञान केंद्र और प्राकृतिक कृषि एक्सीलेंस सेंटर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।

National Farmers Conference:प्राकृतिक खाद बनाने के तरीके समझाए जाएंगे (Methods of making natural fertilizer will be explained)

अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि गौशालाओं को क्रय-विक्रय केंद्र घोषित करने की मांग को लेकर कृषि मंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके साथ ही गाय के गोबर में मौजूद बैक्टीरिया से नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश जैसे पोषक तत्वों का कृषि में महत्व और प्राकृतिक खाद बनाने के तरीके समझाए जाएंगे। जिससे ज्यादा से ज्यादा किसान गौ आधारित खेती करें।

National Farmers Conference:औषधीय पौधों की खेती पर चर्चा होगी (Cultivation of medicinal plants will be discussed)

अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि तीन दिवसीय सम्मेलन में प्राकृतिक खेती, गौ आधारित खेती के साथ ही औषधीय पौधों की खेती पर भी चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में विशेषज्ञ एलोवेरा, आंवला, शतावरी, सफेद मूसली, काली हल्दी, ब्राह्मी, जामुन, नोनी जैसी औषधीय फसलों के गुणों और उनके उपयोग पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही किसानों को औषधीय खेती के बारे में बताएंगे। अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय मिशन ऑन प्राकृतिक कृषि के तहत ट्रेनिंग सेशन और सफल किसानों की कहानियों पर विशेष सत्र होगा।

National Farmers Conference: बेहतर कार्य करने वाली गौशालाओं का होगा सम्मान (Cowsheds doing better work will be honored)

अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि देशभर में अच्छा कार्य कर रही गौशालाओं का सम्मान किया जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। साथ ही राजस्थान और केंद्र सरकार के विभागों द्वारा किसानों, ग्राम विकास और औषधीय पौधों से जुड़े विषयों पर कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी। तीन दिवसीय सम्मेलन में किसानों, गौशाला संचालकों और कृषि विशेषज्ञों के साथ विभिन्न योजनाओं पर मंथन होगा, जिससे प्राकृतिक कृषि और जैविक खेती को बढ़ावा मिल सके।

एमएसपी पर खरीद की गारंटी की मांग (Demand for purchase guarantee on MSP)

नई दिल्ली में कृषि लागत एवं मूल्य आयोग की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर विजयपाल शर्मा ने की। इसमें खरीफ फसल 2025-26 के मूल्य निर्धारण पर चर्चा की गई। किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने एमएसपी पर खरीद की गारंटी की मांग की। उन्होंने राजस्थान का उदाहरण दिया। बताया कि राजस्थान में 2024-25 में एमएसपी पर मूंग की 8.19%, उड़द की 0.018%, मूंगफली की 12.68% और सोयाबीन की केवल 6.98% खरीद हुई थी। किसानों को मंडियों में एमएसपी से कम दाम पर फसल बेचनी पड़ी। इससे मूंग में 3500, उड़द में 1400, मूंगफली में 2000 और सोयाबीन में 1500 रुपए प्रति क्विंटल का नुकसान हुआ। चारों फसलों का कुल नुकसान 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा है। प्रधानमंत्री ने एमएसपी को ‘मोदी की गारंटी’ बताया है। केंद्र सरकार ने संसद में कई बार आश्वासन दिया है कि किसी किसान को एमएसपी से कम दाम पर फसल नहीं बेचनी पड़ेगी।

रवि की फसलों की खरीद 15 फरवरी से आरंभ करें (Start procurement of Rabi crops from February 15)

कृषि लागत एवं मूल्य आयोग ने तीन बार एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनाने की अनुशंसा की है। सरकार की एक समिति ने 21 अप्रैल 2023 को एमएसपी को आरक्षित मूल्य घोषित करने और नीलामी एमएसपी से शुरू करने की सिफारिश की है। किसान नेता रामपाल जाट ने आयोग से इस संबंध में फिर से अनुशंसा करने का आग्रह किया है। खरीद में बाधा को दूर करने के लिए उचित औसत गुणवत्ता के मापदंडों को समय के अनुकूल बनाकर उनकी जांच की न्यायोचित व्यवस्था करने तथा खरीफ की फसलों की खरीद 1 सितंबर से एवं रवि की फसलों की खरीद 15 फरवरी से आरंभ करने का भी आग्रह किया है।

बैठक में ये रहे शामिल (These people participated in the meeting)

किसान महापंचायत उत्तराखंड के अध्यक्ष भोपाल सिंह, छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष पारसनाथ साहू, मध्य प्रदेश के अध्यक्ष राजेश धाकड़ तथा हरियाणा प्रदेश के महामंत्री नवनीत ने भी भागीदारी कर अपने विचार रखे। इनके अतिरिक्त अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों में भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक के साथ अशोक बालियान, सेवा सिंह आर्य, कोटी रेडी समेत अन्य ने अपने विचार रखें।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

International Potato Center In Agra will start soon
लेटेस्ट न्यूज

International Potato Center In Agra: आलू किसानों को मिलेगी सौगात, ये बोले योगी सरकार के मंत्री

International Potato Center In Agra: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र...