Home लेटेस्ट न्यूज MSP News : दीवाली से पहले पीएम मोदी का किसानों को तोहफा, छह फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया; PM Modi’s gift to farmers before Diwali
लेटेस्ट न्यूज

MSP News : दीवाली से पहले पीएम मोदी का किसानों को तोहफा, छह फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया; PM Modi’s gift to farmers before Diwali

https://kisanvoice.in/
MSP News: केंद्र सरकार ने बुधवार को किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने रबी की फसलों के लिए न्यूयनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी में इजाफा किया है। इस नई एमएसपी वृद्धि से उम्मीद है कि किसान अपनी उपज पर औसत उत्पादन लागत से 105 फीसदी अधिक लाभ हासिल करेंगे। जो सरसों पर 98 फीसदी, मसूर पर 89 फीसदी, चना और जौ पर 60 फीसदी और सूरजमुखी पर 50 फीसदी होगा।

नई दिल्ली.

MSP News: केंद्र सरकार (Central Government) की कैबिनेट ने बुधवार शाम दीपावली से पहले किसानों को बड़ा तोहफा (big gift to farmers) दिया है। केंद्र सरकार ने रबी की छह फसलों के न्यूयनतम समर्थन मूल्य (minimum support price) यानी एमएसपी (MSP) में वृद्धि की है। सरकार ने गेहूं (Wheat MSP) के लिए एमएसपी में 150 रुपये का इजाफा किया है। इसके साथ ही चना ( Gram MSP) के एमएसपी में 210 रुपये की वृद्धि की गई है। इससे कम 130 रुपये की वृद्धि जौ की एमएसपी में की गई है। केंद्र सरकार के इस कदम किसानों को उनकी उपज की उचित कीमत मिलेगी। इसके साथ ही महंगाई में किसानों की आय बढेगी तो उनकी आर्थिक स्थिति में सुधारेगी।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में बुधवार को आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) कर बैठक हुई। जिसमें केंद्रीय कैबिनेट ने मार्केटिंग सीजन 2025-26 (marketing season 2025-26) के दौरान रबी फसलों (Rabi crops) के लिए एमएसपी में वृद्धि को मंजूरी दी। कैबिनेट समिति की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार शाम रबी सीजन की छह फसलों की एमएसपी में की गई वृद्धि की घोषणा की।

छह फसलों की एमएसपी में वृद्धि
छह फसलों की एमएसपी में वृद्धि। फोटो : kisanvoice.in
MSP News: गेहूं के लिए एमएसपी में 150 रुपये की वृद्धि (Rs 150 increase in MSP for wheat)

केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई अधिसूचना में बताया गया कि गेहूं की एमएसपी में 150 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। अब गेंहू की एमएसपी 2275 रुपये से बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति क्विंटल की गई है। सरकार ने इसके साथ ही जौ (Barley MSP) का एमएसपी 1850 रुपये से बढ़ाकर 1980 रुपये प्रति क्विंटल किया है। रबी सीजन की जौ की फसल की एमएसपी में सबसे कम 130 रुपये की वृद्धि की गई है।

चना की एमएसपी में 210 रुपये का इजाफा (Increase of Rs 210 in MSP of gram)

केंद्र सरकार ने चने पर एमएसपी में 210 रुपये की वृद्धि की है। जिससे इस साल चना की एमएसपी 5440 रुपये से बढ़ाकर 5650 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। इसके साथ ही मसूर दाल (Masoor Dal MSP) की एमएसपी 6425 रुपये से बढ़ाकर 6700 रुपये प्रति क्विंटल की गई है।

marketing season 2025-26
https://kisanvoice.in/
सरसों की एमएसपी में सबसे अधिक 300 रुपये की वृद्धि (Maximum increase of Rs 300 in MSP of mustard)

केंद्र सरकार ने सरसों की एमएसपी (Mustard MSP) में सबसे अधिक 300 रुपये की वृद्धि की है। जिससे अब सरसों की एमएसपी 5650 रुपये से बढ़ाकर 5950 रुपये प्रति क्विंटल की गई। इसके साथ ही सूरजमुखी (Sunflower MSP) की एमएसपी में 140 रुपये की वृद्धि की गई है। अब सूरजमुखी की एमएसपी 5800 रुपये से बढ़ाकर 5940 रुपये प्रति क्विंटल की गई है।

बजट 2018-19 बजट की अनुरूप घोषणा (Announcement in line with the budget of 2018-19)

बता दें कि रबी फसलों के लिए एमएसपी में यह बढ़ोतरी केंद्र सरकार के 2018-19 के बजट में की गई घोषणा के अनुरूप है। जिसमें केंद्र सरकार ने एमएसपी को उत्पादन की कुल लागत से कम से कम डेढ़ गुना तय करने की बात कही थी। एमएसपी में बढ़ोतरी से किसानों न केवल फसलों के लिए बेहतर कीमत मिलेगी। बल्कि, यह फसल विविधता को भी प्रोत्साहित करेगा। इससे कृषि क्षेत्र में स्थिरता आएगी और किसानों की आय में सुधार होगा।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

International Potato Center In Agra will start soon
लेटेस्ट न्यूज

International Potato Center In Agra: आलू किसानों को मिलेगी सौगात, ये बोले योगी सरकार के मंत्री

International Potato Center In Agra: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र...