Home खाद-बीज मैनपुरी DM का वादा, किसानों खाद-बीज मिलेगा ज्यादा Farmers will get fertilizers and seeds
खाद-बीज

मैनपुरी DM का वादा, किसानों खाद-बीज मिलेगा ज्यादा Farmers will get fertilizers and seeds

Kisan Divas Farmers will get fertilizers and seeds in Mainpuri
किसान दिवस में नि:शुल्क तोरई बीज की मिनी किट प्रदान करतीं सीडीओ नेहा बंधु।

मैनपुरी (उत्तर प्रदेश).

Kisan Diwas: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के नवागत डीएम अंजनी कुमार सिंह (IAS Anjani Kumar Singh) ने किसान दिवस के अवसर पर किसानों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में किसानों को समय से खाद और बीज (provide fertilizers and seeds) मुहैया कराएं। किसान भाईयों को खेती करने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। डीएम ने कहा कि किसानों की समस्याओं का सर्वोच्च प्राथमिकता पर निराकरण कराएं।

मैनपुरी डीएम अंजनी कुमार सिंह ने किसानों से अपील की है कि वे पर्यावरण के मित्र (friends of environment) बनें। खेतों में फसल अवशेष (burn crop residues) न जलाएं। फसल अवशेष जलाने से पर्यावरण प्रदूषण के साथ खेतों की मिट्टी की सेहत भी खराब होती है। अपने अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक किसानों को फसल अवशेष न जलाने के लिए जागरूक करें। उन्होंने किसानों से कहा है कि रसायनिक उर्वरकों (chemical fertilizers) के प्रयोग से बचें। अंधाधुंध रसायनिक उर्वरकों के प्रयोग के कारण भूमि की जल शोधन क्षमता में कमी आई है। जिस कारण मिट्टी की नमी कम हुई है।

कीटनाशक के छिड़काव कम करें (Reduce the spraying of pesticides)

डीएम अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि, फसलों में कीटनाशक के छिड़काव (Reduce the spraying of pesticides) का सीधा प्रभाव मनुष्य के साथ-साथ जानवरों की सेहत पर भी पड़ता है। किसान भाई भी जब कीटनाशक का छिड़काव करते हैं तो उनकी सेहत को अधिक खतरा रहता है. इसलिए, जिले में किसान भाई कीटनाशक के उपयोग कम करें या इसके उपयोग से बचें। जिले में जैविक खेती (organic farming) को बढ़ावा दें। किसान भाईयों से अपील है कि, जिले में फसल चक्र अपनाकर अपने खेत की मिट्टी का शोधन करें।

किसानों को फसलों की क्षतिपूर्ति मिलेगी (Farmers will get compensation for crops)

किसान दिवस पर किसान यूनियन के नेता तिलक सिंह राजपूत ने डीएम से अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से अतिवृष्टि, वर्षा के कारण फसलों को हुए नुकसान का प्राथमिकता पर सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की। जिस पर डीएम ने आश्वासन दिया कि जिले में बारिश से हुए नुकसान का सर्वे कार्य जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। जिसे पूरा कराया जायेगा। जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ होगा। उन सभी किसान भाईयों को क्षतिपूर्ति तत्काल मिलेगी।

Kisan Divas Farmers will get fertilizers and seeds in Mainpuri
www.kisanvoice.in
विद्युत विभाग के कारण असुविधा न हो (inconvenience due to the electricity department)

किसानों ने विद्युत विभाग से जुड़ी समस्याओं के बारे में डीएम मैनपुरी को अवगत कराया. डीएम ने कहा कि किसान दिवस में अधिशाषी अभियंता स्वयं उपस्थित रहकर किसानों की समस्याओं का निदान करें। किसी भी किसान को विद्युत विभाग के कारण कोई असुविधा न हो। किसान दिवस में जागीर निवासी विमला देवी ने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने, नगला कैथ निवासी मेघसिंह ने खराब ट्रॉसफार्मर को बदलवाने की मांग अपने प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की। जिस पर डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

Kisan Divas Farmers will get fertilizers and seeds in Mainpuri
www.kisanvoice.in

तोरई के बीज की मिनी किट दीं (Mini kits of Ridge gourd seeds)

किसान दिवस में आए किसान भाईयों को सब्जी में अभी तोरई और लोकी की फसल करने की जानकारी दी। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसान भाई सब्जी की फसल करके मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। सब्जियां अच्छी तरह से बोने से अच्छी फसल मिलेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह और मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने किसान भाईयों को तोरई के बीज की मिनी किट प्रदान की। दोनों अधिकारियों ने किसान दिवस पर अरविन्द कुमार, काशीराम, करन सिंह, नरेन्द्र सिंह, बलवीर सिंह, रीता देवी, सुशीला देवी, तिलक सिंह राजपूत, राधेश्याम, सिराज अजीज, साधना, सुमन देवी, सर्वेश कुमार, बादाम सिंह, उमेश चन्द्र, भावना देवी, दलवीर, शिवराम सिंह, रामशरन समेत 30 किसानों को नि:शुल्क तोरई बीज की मिनी किट प्रदान की है।

Kisan Divas Farmers will get fertilizers and seeds in Mainpuri
www.kisanvoice.in

किसान दिवस में ये रहे मौजूद

किसान दिवस में उप निदेशक कृषि नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप, कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुशील कुमार, जिला उद्यान अधिकारी एके चतुर्वेदी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई राजपाल भास्कर सहित अन्य संबंधित अधिकारी, किसान संगठन के पदाधिकारी, किसान आदि उपस्थित रहे।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

cabinet-decision-farmers-continue-to-get-cheap-dap
खाद-बीज

Cabinet Decision: किसानों को सस्ती मिलती रहेगी डीएपी, फसल बीमा अवधि बढ़ी; Crop Insurance Period Extended, DAP Special Subsidy

Cabinet Decision: सरकार केंद्र सरकार की कैबिनेट ने एकमुश्त विशेष पैकेज की...

fertilizer-news-farmers-upset-no-dap-availability
खाद-बीज

Fertilizer News: किसानों का इसने छीन लिया सुकून, लम्बी कतार, Farmers are upset due to non-availability of DAP #CMYOGI #Kisan #News

Fertilizer News: यूपी के अधिकतर जिलों में डीएपी के लिए सहकारी समितियों...

shortage-of-dap-now-farmers-are-yearning-for-water
खाद-बीज

Shortage of DAP: अब पानी को भी तरसे किसान, भारतीय किसान संघ का ऐलान #Kisan #Agra

Shortage of DAP: सिंचाई विभाग की लापरवाही से किसानों को अपनी फसलों...

fertilizer-news-npk-is-low-cost-better-fertilizer
खाद-बीज

Fertilizer News: इस खाद से कम खर्च में मिलेगी DAP जैसी बेहतर पैदावार, NPK Better उर्वरक

Fertilizer News: देशभर में रबी सीजन की फसलों की बुवाई में किसान...