Kisan Diwas: में किसानों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों को गिनाई तो अधिकारी हैरान रह गए। किसान नेता ने भ्रष्टाचार और घोटाले का मामला उठाया तो इतने भावुक हो गए कि उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया…
आगरा, उत्तर प्रदेश
Kisan Diwas: आगरा के विकास भवन में बुधवार को किसान दिवस (Kisan Diwas) के दौरान किसान नेता (Farmer Leader Shyam Singh Chahar) श्याम सिंह चाहर ने आत्मदाह का प्रयास (Self Immolation) किया। किसान नेता श्याम सिंह चाहर लगातार जिले के किसानों की समस्याएं उठाते हैं। कई भ्रष्टाचार उजागर कर चुके हैं। विकास भवन (Vikas Bhavan in Agra) में किसान दिवस (Kisan Diwas) में किसानों की समस्याओं के समाधान नहीं होने और विभागीय अधिकारियों की लचर कार्य प्रणाली को लेकर किसान नेता श्याम सिंह चाहर इतने भावुक हो गए कि उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया। किसान नेता ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क लिया। इसके साथ ही ज्वलनशील पदार्थ पी भी लिया।
किसान नेता श्याम सिहं का आत्मघाती कदम देखकर किसान दिवस (Kisan Diwas ) में बैठे अधिककारियों के हाथ पैर फूल गए। मौके पर हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि किसानों ने बमुश्किल आग लगाने से पहले ही किसान नेता श्याम सिंह चाहर से माचिस छीन ली। मगर, ज्वलनशील पदार्थ पीने से किसान नेता बेहोश हो गए तो उन्हें आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में हो रहा है।
बता दें कि हर माह के तीसरे बुधवार को किसान दिवस लगाता है। आगरा के किसानों की समस्या के सुनने और उनके समाधान के लिए विकास भवन में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें आगरा जिले के देहात से किसान अपनी समस्याएं लेकर आए। जिससे जिम्मेदार अधिकारी उनकी खेती किसानी की समस्याओं का समधान कर सकें।
Kisan Diwas: कोऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा बनाए जा रहे 21 गोदामों का उठाया मुद्दा (Raised the issue of 21 warehouses being built by the Cooperative Society)
दरअसल, आगरा के विकास भवन में किसान दिवस की अध्यक्षता सीडीओ प्रतिभा सिंह कर रही थीं। किसान दिवस में आए किसान अपनी समस्याएं गिना रहे थे। सीडीओ प्रतिभा सिंह किसानों से जुड़ी समस्याएं सुनकर निराकरण के दिशा निर्देश अधीनस्थों दे रही थीं। तभी किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कोऑपरेटिव सोसाइटी की ओर से बनाए जा रहे 21 गोदामों का मुद्दा उठाया। जिसमें बताया गया कि सरकारी सिस्टम में एक बड़ा घोटाला किया है। जिसमें बगैर निर्माण के संबंधित संस्था को भुगतान कर दिया गया है। लेकिन, आज भी गोदाम आधे अधूरे पड़े हुए हैं।
Kisan Diwas: सीडीओ भवन में उठाया आत्मघाती कदम (Took a suicidal step in CDO Bhawan)
किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा कि घोटाले की शिकायत कई बार अधिकारियों से की। उन्हें सब कुछ बताया। लेकिन, सरकारी सिस्टम ने इसे और पेचीदा बना दिया है। इस घोटाले के आरोपियों ने किसान नेता को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। जिससे मैं बेहद आहत हूं। इससे गुस्साए किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने सीडीओ भवन में आत्मघाती कदम उठा लिया। जिससे किसान दिवस में अफरा तफरी मच गई।
Kisan Diwas: अधिकारियों की लापरवाही आई सामने (Negligence of officials came to the fore)
भाजपा नेता एवं किसान नेता मोहन सिंह चाहर ने बताया कि यह दुःखद है। किसानों के लिए संघर्ष करने वाले और उनके लिए हक की लड़ाई लड़ने वाले किसान नेता ने अधिकारियों की लापरवाही एवं घोटाले के चलते आत्मघाती कदम उठाया है। खुद पर पेट्रोल डाल कर आत्मदाह का प्रयास किया है। मैं भी आज किसान दिवस को लेकर विकास भवन पहुंचा था। जिसकी अध्यक्षता सीडीओ प्रतिभा सिंह ने की। इस किसान दिवस में कई मुद्दों को लेकर शिकायत की गई।
Kisan Diwas: कारीब 5 करोड़ के घोटाले का आरोप (Allegation of scam of about 5 crores)
किसान नेता मोहन सिंह चाहर ने बताया कि जिनके निराकरण के दिशा निर्देश सीडीओ ने संबंधित विभाग अधिकारियों को दिए हैं। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने भी कोऑपरेटिंग समिति के गोदाम बनाने में किए गए भ्रष्टाचार का मामला रखा। उन्होंने बताया कि गोदामों का निर्माण हुआ नहीं और उसके पहले ही भुगतान कर दिया गया है। यह कारीब 5 करोड़ का घोटाला है। उन्होंने कहा कि सीडीओ सभी की बातों को सुनकर एवं समस्याओं के निराकरण का आश्वासन देकर वहां से चली गई थी।
Kisan Diwas: जिला अस्पताल में भर्ती किसान (Farmers admitted in district hospital)
किसान नेता मोहन सिंह ने बताया सीडीओ भवन में आयोजित किए गए किसान दिवस के कार्यक्रम के बाद सीडीओ प्रतिभा सिंह वहां से चली गई और उनके वहां से जाने के बाद ही किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने पहले ज्वलनशील पदार्थ का सेवन किया। उसके तुरंत बाद एक पेट्रोल से भरी बोतल निकाली और खुद पर उड़ेल ली। श्याम सिंह खुद को आग लगाते उससे पहले ही उन्हें यह आत्मघाती कदम उठाने से रोक लिया। लेकिन, ज्वलनशील पदार्थ का सेवन करने से किसान नेता श्याम सिंह चाहर बेहोश हो गए। उन्हे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
Kisan Diwas: सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी जांच की जिम्मेदारी(Investigation responsibility handed over to City Magistrate)
किसान नेता मोहन सिंह ने बताया कि डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी (IAS DM Arvind Mallappa Bangari) को इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पूरे प्रकरण को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी दी है। किसान नेता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्ति है। मोहन सिंह ने बताया कि डीएम के आदेश सिटी मजिस्ट्रेट सिटी मजिस्ट्रेट देव सिंह चौहान जिला अस्पताल में नेता के स्वास्थ्य की जानकारी एवं पूरे प्रकरण की जानकारी लेने के लिए आए थे। लेकिन, श्याम सिंह चाहर के अचेत होने के चलते वे लौट गए।
Kisan Diwas: नहर के केमिकल युक्त पानी से किसान परेशान (Farmers troubled by chemical-laden water of canal)
किसान नेता मोहन सिंह चाहर ने बताया कि किसान दिवस में कहा कि नहरों में केमिकल युक्त लाल पानी जा रहा है। जिसे रोके जाने की मांग मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह सहित संबंधित अधिकारियों से की। कहा कि केमिकल युक्त नहरी पानी से खेती और फसल तो खराब हो ही रही है। बल्कि, किसानों के पैरों पर भी केमिकल नुकसान पहुंचा रहा हैं. खेरागढ़ तहसील के गांव साले नगर बरुअर पर नहर विभाग की अधूरी पड़ी पुलिया के निर्माण को जल्द कराया जाए। ग्रामीण किसानों को कई किलोमीटर दूर होकर आना पड़ रहा है।
Kisan Diwas: दुकानदार यूरिया खाद दे रहे महंगा (Shopkeepers are selling urea fertilizer at a higher price)
किसान नेता मनोज सिंह चाहर ने सरेंडा ड्रेन नाला की सफाई करने की मांग उठाई। कहा कि नाले की सफाई न होने से बरुअर गांव के किसानों की करीब 100 बीघा खेती जलभराव के कारण बंजर रह जाती है। किसानों की शिकायत पर किसान नेता मोहन सिंह चाहर ने खरीफ फसल में बारिश से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग रखी। कहा कि सर्वे हो गया है। कुछ किसानों को मुआवजा बांट दिया गया। सैकड़ों किसानों का मुआवजा अभी नहीं बांटा गया है। उन्हें जल्द मुआवजा बांटा जाए, उन्होंने कहा कि यूरिया खाद दुकानदार महंगा दे रहे हैं जांच कर कार्यवाही की जाए।
Kisan Diwas: ये रहे मौजूद (These were present)
किसान दिवस में सीडीओ प्रतिभा सिंह, किसान नेता मोहन सिंह चाहर, श्याम सिंह चाहर, उप निदेशक कृषि पुरुषोत्तम मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सिंह, प्रदीप शर्मा, लाखन सिंह त्यागी, प्रदीप सिकरवार, सोमवीर यादव, उदयवीर सिंह, दिलीप चौधरी, मुकेश पाठक समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a comment