Home लेटेस्ट न्यूज Kisan Andolan Live: किसानों का आज दिल्ली कूच, सड़क पर कीलें- कंक्रीट की दीवार; शंभू बॉर्डर पर पुख्ता इंतजाम #kisanvoice #PMModi #Farmers
लेटेस्ट न्यूज

Kisan Andolan Live: किसानों का आज दिल्ली कूच, सड़क पर कीलें- कंक्रीट की दीवार; शंभू बॉर्डर पर पुख्ता इंतजाम #kisanvoice #PMModi #Farmers

farmers-protest-march-to-delhi-from-shambhu-border
https://kisanvoice.in/
Kisan Andolan Live: दिल्ली में एंट्री से पहले ही टिकरी बाॅर्डर पर किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ाने के साथ साथ सड़क पर कीलें, कंक्रीट की दीवार बनाई है. आरएएफ के जवान भी तैनात करने के साथ ही अब बॉर्डर पर पुलिस के लिए तंबू लगाए जा रहे हैं.

दिल्ली/एनसीआर।

Kisan Andolan Live: हरियाणा-पंजाब सीमा (Haryana-Punjab Border) पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। आज फिर किसानों (Farmers) दिल्ली की ओर कूच करेंगे। किसानों के दिल्ली कूच को लेकर दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है। टिकरी बाॅर्डर ( Tikri Border) पर किसानों को रोकने के लिए पुलिस पुख्ता इंतजाम किए हैं। सड़क पर कीलें, कंक्रीट की दीवार बनाने (Kisan Andolan Live) के साथ ही बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ाने के साथ साथ शनिवार शाम ही कंटेनर मंगवाए। यहां पर आरएएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं। बॉर्डर पर पुलिस के लिए तंबुओं को लगाने का काम जारी है।

बता दें कि पंजाब के किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत 13 मांगों को लेकर दिल्ली जाने की जिद कर रहे हैं। रविवार दोपहर 12 बजे 101 किसानों का जत्था रवाना होगा। इस बारे में किसान मजदूर मोर्चा (Kisan Mazdoor Morcha) के कोआर्डिनेटर सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि 7 दिसंबर को सरकार को बातचीत के लिए समय दिया था, लेकिन सरकार की तरफ से कोई मीटिंग का न्योता नहीं आया। अब किसानों ने आगे बढ़ने का फैसला किया है। इससे पहले किसानों का यह जत्था 6 दिसंबर को दिल्ली की ओर निकला था। लेकिन, शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया था।

Kisan Andolan Live: अर्धसैनिक बल किए तैनात (Paramilitary forces deployed)

पुलिस बॉर्डर की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए दिल्ली पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बल को भी यहां तैनात किया गया है। सुरक्षा की बात करें तो शुक्रवार को टिकरी बॉर्डर पर अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया था। शनिवार सुबह आरपीएफ की भी यहां तैनाती की गई। इसके साथ ही शनिवार को पुलिसकर्मियों के रहने के लिए तंबू लगाने का काम शुरू कर दिया गया था।

Kisan Andolan Live: अर्धसैनिक बल किए तैनात (Paramilitary forces deployed)
(Photo Credit: Kisan Voice)

Kisan Andolan Live: पुलिस का पहरा बढा (Police vigil increased)

इस बारे में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली पुलिस किसानों को रोकने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। हालांकि, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था से हरियाणा से आने-जाने वाले वाहन चालकों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो रही है। शनिवार को बाॅर्डर पर हालात सामान्य रहे थे।

Kisan Andolan Live: अब जानिए किसानों के दिल्ली कूच पर क्या बोले … (the farmers' march to Delhi)
(Photo Credit: Kisan Voice)
Kisan Andolan Live: अब जानिए किसानों के दिल्ली कूच पर क्या बोले … (the farmers’ march to Delhi)

किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी : हम बिना बुलाए आंदोलन में शामिल नहीं होंगे। अगर कल को कुछ गलत हो गया तो बखेड़ा खड़ा होगा। हमारा नैतिक समर्थन उनके साथ है।

किसान नेता राकेश टिकैत : किसानों पर लाठीचार्ज करना और आंसू गैस के गोले दागना समाधान नहीं है। सरकार को सभी किसान संगठनों से बात कर हल निकालना चाहिए।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी : किसान सरकार के समक्ष अपनी मांगें रखने और अपनी पीड़ा को व्यक्त करने के लिए दिल्ली आना चाहते हैं‌। उन पर आंसू गैस के गोले दागना और उन्हें तरह-तरह से रोकने का प्रयास करना निंदनीय है।

हरियाणा सीएम नायब सैनी : पंजाब सरकार को किसानों की मांग सुननी चाहिए। CM भगवंत मान को किसानों से मिलना चाहिए। किसानों की स्थिति के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने किसानों के लिए क्या किया है।

अनिल विज : किसानों के पास दिल्ली जाकर प्रदर्शन करने की परमिशन नहीं है। पंजाब सरकार ने उनके लिए कुछ नहीं किया। सरकार को उनसे जाकर बात करनी चाहिए।

हरियाणा-पंजाब के लोगों का टिकरी बॉर्डर है दिल्ली का प्रवेश (Tikri border is the entry of people from Haryana-Punjab to Delhi)

बता दें कि हरियाणा के बहादुरगढ़, रोहतक, भिवानी व पंजाब से लोग टिकरी बाॅर्डर के जरिये दिल्ली में प्रवेश करते हैं। इसके साथ ही हरियाणा में कई फैक्टरियां हैं। जिसमें दिल्ली में रहने वाले लोग काम करने के लिए जाते हैं। टिकरी बॉर्डर के बंद होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बॉर्डर से सटे दिल्ली के लोग अपने मवेशियों का चारा भी हरियाणा से मंगवाते हैं। इस बारे में डेयरी संचालकों का कहना है कि बॉर्डर बंद होने की स्थिति में उन लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

Kisan Andolan Live: कृषि मंत्री को देश को भ्रमित नहीं करें (Agriculture Minister should not confuse the country)
(Photo Credit: Kisan Voice)
Kisan Andolan Live: कृषि मंत्री को देश को भ्रमित नहीं करें (Agriculture Minister should not confuse the country)

सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि कृषि मंत्री शिवराज चौहान सहित अन्य भाजपा नेता लगातार टीवी पर बयान दे रहे हैं। कह रहे हैं कि उनकी किसानों से बातचीत चल रही है। जबकि, उन्हें आज तक बातचीत के लिए बुलाया तक नहीं गया। हम 50 प्रतिशत एमएसपी दे रहे हैं। पंधेर ने कहा कि इससे तो हमारा फसल की बिजाई पर आने वाला खर्च भी नहीं निकलता।

किसानों ने सिंगर सरताज के कार्यक्रम पर सवाल उठाए (Farmers raised questions on Singer Sartaj’s program)

बता दें कि 6 दिसंबर को दिल्ली कूच करने से रोकने के बाद किसानों ने हरियाणा पुलिस पर सवाल उठाए। किसान मजदूर मोर्चा (KMM) ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट डालकर लिखा- ”हम गायक सतिंदर सरताज के अंबाला में कार्यक्रम के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन आज अंबाला में धारा 163 लगी हुई है ताकि किसान दिल्ली कूच न कर सकें, ऐसे में कार्यक्रम कैसे हो सकता है?”

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

International Potato Center In Agra will start soon
लेटेस्ट न्यूज

International Potato Center In Agra: आलू किसानों को मिलेगी सौगात, ये बोले योगी सरकार के मंत्री

International Potato Center In Agra: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र...