Haryana News: हरियाणा कांग्रेस ने डीएपी की कमी को लेकर भाजपा सरकार को घेरना शुरू दिया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता संदीप हुड्डा की सरकार से मांग है कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध कराएं।
रोहतक, हरियाणा
Haryana News: हरियाणा में डीएपी (DAP) की किल्लत से किसान परेशान हैं। जिसको लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार (BJP Government) को घेरना शुरू कर दिया है। हरियाणा (Haryana News) के गहराए डीएपी संकट (DAP Crisis In Haryana) पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता व वाइस चेयरमैन हरियाणा किसान कांग्रेस (Vice Chairman Haryana Kisan Congress Sandeep Hooda Chamaria) संदीप हुड्डा चमारिया ने भाजपा सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि किसान अपनी फसल बिजाई का काम छोड़कर आज खाद के लिए कतार में लग रहा है। किसान की परेशानी पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने ने प्रदेश में खाद की कमी पर गहरी चिंता प्रकट की है।
वरिष्ठ कांग्रेस (Vice Chairman Haryana Kisan Congress Sandeep Hooda Chamaria) नेता संदीप हुड्डा का कहना है कि रबी सीजन (Rabi Season Crops) में फसल बिजाई की तैयारियों में लगे किसान इन दिनों डीएपी के भारी संकट का सामना कर रहे हैं। भाजपा सरकार के दावे बेकार हैं। सरकार की ओर से किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी नहीं मिल रही है। जिन किसानों को डीएपी मिल भी रही है। उन्हें भी इसके साथ जबरन दूसरी वस्तुएं जैसे नैनो यूरिया, कीटनाशक दवाएं आदि खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ की जा रही जबरदस्ती की कड़े शब्दों में निंदा करती है।

Haryana News: किसानों का धान औने-पौने दामों पर खरीदा (Farmers’ paddy bought at throwaway prices)
वरिष्ठ कांग्रेस नेता संदीप हुड्डा ने बताया कि प्रदेश सरकार से मांग है कि किसानों को निर्बाध रूप से पर्याप्त मात्रा में डीएपी मुहैया कराए। खाद लेने वाले किसानों को दूसरी वस्तुएं खरीदने के लिए मजबूर ना किया जाए। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार की ओर से लगातार किसानों को परेशान किया जा रहा है। एक तरफ मण्डियों में किसानों के धान की जमकर लूट हो रही है। उनकी फसल को औने-पौने दामों पर खरीदा गया। वहीं उसके बाद पराली जलाने के नाम पर किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर धरतीपुत्रों के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव किया जा रहा है। जो, बेहद शर्मनाक है।
सरकार ने खाद का नहीं किया भंडारण (The government did not store fertilizers)
वरिष्ठ कांग्रेस संदीप हुड्डा ने कहा कि अब रबी फसलों की बिजाई का समय आ चुका है। किसान अपने खेतों में अगली फसल की बिजाई की तैयारियों में जुटे हैं। मगर, इस समय किसानों को डीएपी खाद की अधिक जरूरत है। डीएपी खाद की डिमांड होने के बावजूद प्रदेश सरकार की ओर से पहले से भंडारण नहीं किया। सरकार ने डीएपी समेत अन्य उर्वरक के भण्डारण में कोई रूचि नहीं दिखाई। जिसकी वजह से प्रदेश में आज खरीद केन्द्रों पर डीएपी के लिए किसानों को पूरा-पूरा दिन लाइनों में खड़ा होना पड़ रहा है।

Haryana News: डीएपी की कालाबाजारी में कार्रवाई करें (Take action against black marketing of DAP)
वरिष्ठ कांग्रेस संदीप हुड्डा ने कहा कि किसानों की वजह से फसल की तैयारी छोडकर किसान आज खाद के लिए भटक रहे हैं। सरकार ने किसानों को खाद की कतार में लगा दिया है। इसके बावजूद किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही किसानों को डीएपी खाद नहीं मिली तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। ऐसे में किसानों को राहत देते हुए भाजपा सरकार तुरंत निर्बाध रूप से किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद मुहैया करवाए। ताकि किसान रबी फसलों की बिजाई कर सकें। इसके अलावा उन्होंने डीएपी की कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।
Leave a comment