UPPCL: यूपी में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली की योजना है। अब योगी सरकार एक बार फिर इस योजना में शामिल होने के रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई गई। इसमें एक है मीटर लगाने की अनिवार्यता है। बढ़ा दी है. जिससे इस योजना में छूटे किसान अब रजिस्ट्रेशन कराकर इसका लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या योजना है?
लखनऊ (उत्तर प्रदेश).
Registration For Free Electricity: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सरकार किसानों पर ज्यादा मेहरबान हैं। एक बार फिर योगी सरकार ने किसानों को मुफ्त बिजली योजना (free electricity scheme) से जुड़ने का मौका दे रही है। सरकार ने पांचवीं बार अपनी मुफ्त बिजली योजना (Bijli Bill Mafi Yojana ) के लिए पंजीकरण ( Registration For Free Electricity) की अवधि बढ़ाई है। अब 30 सितंबर तक किसान भाई इस योजना में शामिल होने के लिए अपना पंजीकरण (registration) करा सकते हैं। पहले ये तिथि 17 सितंबर तक तय थी। जिसे अब आगे बढ़ाया गया है। जिससे अवधि में अब पंजीकरण से छूट गए किसानों भी इस योजना का लाभ उठा सकें।
बता दें कि सरकार निजी नलकूप किसानों को मुफ्त बिजली दे रही है। इसके लिए किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होता है। जिन किसानों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। उन्हें मुफ्त बिजली की सौगात मिल रही है। जो किसान भाई अभी इस योजना से नहीं जुडे हैं तो उन्हें सरकार ने 17 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने का अवसर दिया था। जिससे प्रदेश के मुफ्त बिजली योजना से वंचित रहे किसान भी इसमें जुड सकें। इसके बाद एक बार फिर इस योजना से वंचित किसानों के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की तरफ से अवधि और बढ़ाई है।

यूपी में मुक्ति बिजली योजना (Mukti Bijli Yojana in UP)
यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिए ‘कृषक मुफ्त बिजली योजना’ की घोषणा की थी। इस योजना के तहत 1 अप्रैल 2023 से किसानों को उनके निजी नलकूपों के लिए मुफ्त बिजली प्रदान की गई। सरकार ने ऐलान किया था कि इस योजना से प्रदेश के करीब 14.32 लाख किसान लाभाविंत करने थे। इसके साथ ही राज्य सरकार ने बिजली की खपत के लिए एक निश्चित लिमिट भी तय की है।
किसान 30 सितंबर 2024 तक कराएं पंजीकरण (farmers should register by 30 September 2024)
यूपी के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश के किसानों के हित में ये फैसला लिया है। प्रदेश में अब मुफ्त बिजली योजना से छूटे किसान 30 सितंबर 2024 (farmers should register by 30 September 2024) तक अपना पंजीकरण इस योजना के लिए करा सकते हैं। जिससे ये किसान भी फ्री बिजली योजना का लाभ उठा सकते हैं। प्रदेश के किसान भाईयों से अपील है कि, इस बार किसान बिल्कुल भी न चूकें। हर हाल में 30 सितंबर तक किसान भाई अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। सरकार की मुफ्त बिजली योजना का भरपूर सदुपयोग करें। प्रदेश में किसानों को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

पंजीकरण की अवधि बढ़ाने का आदेश जारी (Order issued to extend the registration period)
मुफ्त बिजली योजना में रजिस्ट्रेशन की अवधि बढ़ाए जाने की जानकारी पावर कॉरपोरेशन निदेशक (वाणिज्य) निधि कुमार नारंग ने दी है। उन्होंने बताया कि, किसानों की सुविधा के लिए इस तिथि को एक बार फिर विस्तारित किया है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की तरफ से पंजीकरण की अवधि बढ़ाए जाने संबंधी सर्कुलर प्रदेश के पूर्वांचल (बनारस), मध्यांचल (लखनऊ), दक्षिणांचल (आगरा) और पश्चिमांचल (मेरठ) भेज दिया गया है।
किसानों में खुशी, कराएंगे पंजीकरण (Farmers are happy)
योगी सरकार ने मुफ्त बिजली योजना में रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाए जाने के कदम का किसान स्वागत कर रहे हैं। प्रदेश में इस योजना से वंचित रहे किसानों के लिए रजिस्ट्रेशन अवधि 15 दिन और बढ़ाई गई है। इस बारे में उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा है कि सरकार को किसानों को रजिस्ट्रेशन के लिए ज्यादा से ज्यादा दिनों की छूट देनी चाहिए। जिससे प्रदेश में कोई भी किसान इस योजना से वंचित नहीं रहे। किसान अन्नदाता के लिए इस योजना की अवधि जितनी ज्यादा होगी। उतना ही किसान को इसका फायदा मिल सकेगा।
मुफ्त बिजली के लिए यह जरूरी (Necessary for free electricity)
- निजी नलकूप संचालक योजना का लाभ लेने के लिए तब ही पात्र होंगे जब उनका बकाया बिल शून्य होगा।
- किसान भाई के नलकूप पर मीटर स्थापित होना अनिवार्य है।
- नलकूप का लोड 10 हार्सपावर (एचपी) है तो प्रति महीने 1045 यूनिट खपत पर पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। इससे अधिक खपत होने पर अतिरिक्त खपत का निर्धारित टैरिफ के अनुसार भुगतान करना पड़ेगा।
- 10 एचपी से अधिक लोड होने पर फिक्स चार्ज में 50 प्रतिशत छूट रह जाएगी।
मुफ्त बिजली योजना 2024 के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- किसान कार्ड
- बिजली बिल
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
विद्युत ऋण माफी योजना के फायदें (Vidyut Mafi Yojana)
- योगी सरकार की ओर से उठाये गए इस कदम से किसानों पर वित्तीय बोझ कम होगा।
Bijli Bill Mafi Yojana से किसानों की आय दोगुनी होगी। - Bijli Bill Mafi Yojana से कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी।
Bijli Bill Mafi Yojana की पात्रता Eligibility for Krishak Bijli Bill Mafi Yojana
- किसान का बिजली बिल का बकाया नहीं होना चाहिए।
- किसान का नलकूप वाणिज्यिक उपयोग के लिए उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।
- किसान का नलकूप घरेलू उपयोग के लिए उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।
- किसान का नलकूप सिंचाई के लिए उपयोग किया जाना चाहिए।
- किसान उत्तर प्रदेश का निवासी हो।
- किसान के पास निजी नलकूप का कनेक्शन होना चाहिए।
- किसान का नलकूप कृषि कार्य के लिए ही उपयोग किया जा रहा हो।
- नलकूप कृषि कार्य के लिए उपयोग किया जाना चाहिए।
UP Free Bijli Yojana 2024 में यूँ करें रजिस्ट्रेशन
उत्तर प्रदेश सरकार की निजी नलकूप किसानों को मुफ्त बिजली की योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कराना होता है । उत्तर प्रदेश मुफ्त बिजली योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया नीचे दी है । जिससे आप घर बैठ आसानी से ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- UP Free Bijli Yojana में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
- आधिकारिक वेबसाइट पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर Uttar Pradesh Krishak Vidyut Bill Mafi Yojana के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने पर आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। जिसमें Login के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने लॉगिन पेज खुल जाएगा।
- अब आपको इस पेज पर Register Here के ऑप्शन पर क्लिक करें। जिससे आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
- अब इस पेज पर पूछी गई जानकारी जैसे Discome Name, Account No, Bill No आदि दर्ज करें।
- इसके बाद आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- अब जिसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को दर्ज करें। मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- अब आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें। जिससे उत्तर प्रदेश फ्री बिजली योजना के लिए आपका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो गई है।
FAQ – Bijli Bill Mafi Yojana 2024
Q: यूपी में किसानों को फ्री बिजली कब से मिलेगी ?
A: योगी सरकार ने किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने के लिए 1 अप्रैल 2023 से वादा किया है।
Q: क्या इस योजना के तहत सभी किसानों को बिजली बिल माफी मिलेगी?
A: इस योजना में केवल वे किसान जो 1 अप्रैल 2023 तक अपना बिल जमा कर चुके हैं। वे किसान ही योजना के लिए पात्र हैं । तभी उनका बिजली बिल माफ होगा।
Q: बिजली बिल माफी योजना के बारे में अधिक जानकारी कहां से मिलेगी ?
A: Bijli Bill Mafi Yojana के बारे में उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट https://uppcl.org/uppcl/hi/ या अपने नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय से इस योजना की जानकारी मिलेगी ।
Q: यूपी बिजली बिल माफी योजना में कब तक पंजीकरण होगा ?
A: योगी सरकार ने प्रदेश के किसानों से निजी नलकूप पर 100 प्रतिशत छूट देने को Bijli Bill Mafi Yojana 2024 शुरू की. इस योजना में अब रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर तक बढ़ाई गई है ।
Leave a comment