Home लेटेस्ट न्यूज Fish Farming: आगरा और आसपास के जिलों में ताजे मीठे पानी में होगा मछली पालन, ये बन रहा पूरा प्लान
लेटेस्ट न्यूज

Fish Farming: आगरा और आसपास के जिलों में ताजे मीठे पानी में होगा मछली पालन, ये बन रहा पूरा प्लान

fish-farming-fresh-water-in-agra-is-complete-plan
https://kisanvoice.in/
Fish Farming: आगरा और आसपास के जिलों में ताजे मीठे पानी की प्रॉन्स, पंगेसियस फिश का व्यावसायिक उत्पादन के साथ ही क्वालिटी सीड प्रोडक्शन के लिए नर्सरी बनेंगी। इसके साथ ही प्रोसेसिंग प्लांट भी बनेंगे। जिस पर थाईलैंड के प्रतिनिधि मंडल ने सहमति 
जताई है।

आगरा, उत्तर प्रदेश

Fish Farming: योगी सरकार (Yogi Government) का पूरा फोकस देश की अर्थव्यवस्था (Economy) में सबसे अहम भूमिका निभाने पर है। सीएम योगी (CM Yogi) और उनकी कैबिनेट में शामिल मंत्री नए-नए नवचार कर रहे हैं। इसी मंशा से यूपी सरकार के (UP Government’s Cabinet Minister Sanjay Prasad) कैबिनेट मंत्री संजय प्रसाद ने Fish Farming विशेष प्लानिंग की है। जिसको लेकर (Minister Sanjay Prasad) मंत्री संजय प्रसाद मंगलवार दोपहर आगरा आए। फतेहाबाद रोड स्थित होटल मुगल आईटीसी में केंद्रीय मंत्री (Union Minister SP Singh Baghel) एसपी सिंह बघेल और मंत्री संजय निषाद ने थाईलैंड के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक की। बैठक में आगरा और आसपास के जिले में मछली पालन (Fish Farming) की प्लानिंग पर चर्चा हुई।

बता दें कि आगरा, मथुरा, एटा और फिरोजाबाद में ताजे मीठे पानी में मछली पालन पर पूरा फोकस है। इसी मंशा से आगरा में केंद्रीय मंत्री पंचायतीराज, मत्स्य, पशुपालन डेयरी एसपी सिंह बघेल, यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने थाईलैंड के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की।

Fish Farming: ताजे मीठे पानी में प्रॉन्स, पंगेसियस फिश के व्यावसायिक उत्पादन (Commercial production of prawns, Pangasius fish in fresh fresh water)
(Photo Credit: Kisan Voice)
Fish Farming: ताजे मीठे पानी में प्रॉन्स, पंगेसियस फिश के व्यावसायिक उत्पादन (Commercial production of prawns, Pangasius fish in fresh fresh water)

बता दें कि थाईलैंड (Thailand) से तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार दोपहर आगरा आया। जहां पर फतेहाबाद रोड स्थित होटल आईटीसी मुगल में केंद्रीय मंत्री पंचायतीराज, मत्स्य, पशुपालन डेयरी एसपी सिंह बघेल, यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के साथ ही अधिकारियों ने थाईलैंड के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक की। जिसमें थाईलैंड की एवीपी-सीपीएफ (Thailand’s AVP-CPF India Limited) इंडिया लिमिटेड ने आंध्र प्रदेश में मत्स्य उत्पाद, प्रोसेसिंग तथा एक्सपोर्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐसे ही उत्तर प्रदेश में झील, तालाब, नदियों के ताजे पानी की उपलब्धता है। यहां पर भी ताजे मीठे पानी में प्रॉन्स, पंगेसियस फिश के व्यावसायिक उत्पादन किया जा सकता है। इसके साथ ही आगरा और उसके आसपास के जिलों में क्वालिटी सीड प्रोडक्शन, नर्सरी, प्रोसेसिंग और ताजे पानी की मछलियों के निर्यात के लिए किया जा सकता है।

Fish Farming में तमाम योजनाएं का लाभ भी मिलेगा (Benefits of various schemes will also be available)

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को थाईलैंड के प्रतिनिधि मंडल को जिले में विभिन्न साइट का विजिट कराने के निर्देश दिए हैं। जिससे प्रतिनिधि मंडल आगरा, एटा, फिरोजाबाद और मथुरा की साइट प जाएं। वहां पर ताजे मीठे पानी की उपलब्धता में संभावित मत्स्य उत्पादन (Fish Farming) क्षेत्रों को देंखें। उन्हें चिह्नित करने, वर्षभर ताजे पानी की उपलब्धता वाले सभी बड़े तालाबों की सूची बनाने, मत्स्य उत्पादन (fish production), प्रोसेसिंग ( processing), सीड नर्सरी (seed nursery) समेत अन्य का एक क्लस्टर बनाएं।

Fish Farming में तमाम योजनाएं का लाभ भी मिलेगा (Benefits of various schemes will also be available)
(Photo Credit: Kisan Voice)
आगरा और आसपास के जिलों मछली पालन की अपार संभावाएं (Immense possibilities of fish farming in Agra and surrounding districts)

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल बताते हैं कि आगरा और आसपास के जिलों में ताजे मीठे पानी में मछली पालन (Fish Farming) की एक रिपोर्ट बनाएं। जिसमें मछली पालन की सभी संभवाएं तलाशें। सांस्कृतिक रूप से बात करें तो निषाद,मछुआ समाज मत्स्य उत्पादन में विशेषज्ञता रखते हैं। उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन को कृषि का दर्ज़ा दिया गया है। तालाबों में ताजे पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मत्स्य किसानों को कृषि दर पर विद्युत कनेक्शन देने व पीएम सूर्यघर योजना से सोलर पैनल में वरीयता दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में ताजे पानी की मछलियों (Fish Farming) के उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं।

Fish Farming से यूपी यूं आगे बढेगा (UP will progress like this through fish farming)

थाईलैंड के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक के बाद उत्तर प्रदेश के मंत्री डॉ संजय निषाद ने बताया कि यूपी में ताजे पानी की झीलों, तालाबों, नहरों, नदियों का बुनियादी मॉडल है। यूपी के स्तर पर थाईलैंड के प्रतिनिधिमंडल की आवश्यकताओं के आधार पर इंवेस्ट की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिससे उत्तर प्रदेश में रोजगार के अवसर और बढ़ेंगे। जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल के साथ क्वालिटी सीड प्रोडक्शन यूनिट की स्थापना करने, उच्च मत्स्य उत्पादन, मार्केटिंग, प्रोसेसिंग करने की सहमति बनी मत्स्य विभाग द्वारा फ्रेश वाटर की मत्स्य उत्पादन के लिए हैचरी,भूमि तथा मैनपावर आदि पर चर्चा होगी।

ये भी रहे मौजूद (These people were also present)

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, महानिदेशक मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश राकेश प्रकाश, निदेशक मत्स्य एनएस रहमानी, उपनिदेशक मत्स्य राजेंद्र सिंह, अपर निदेशक मत्स्य प्रशांत गंगवार समेत मंडल स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

weather-cold-wave-in-north-india-frozen-waterfalls
लेटेस्ट न्यूज

Weather: क्रिसमस से पहले उत्तर भारत में शीतलहर, पहाड़ों पर जमे झरने-नदी-नाले; Delhi-NCR में बूंदाबांदी

Weather: पहाड़ी क्षेत्रों में जमाने वाली ठंड से मैदानों में शीतलहर जोर...

agra-cdo-pratibha-singhs-advice-dream-work-hard-you-too-become-an-ias-ips
लेटेस्ट न्यूज

Agra CDO Pratibha Singh की सलाह: सपने देखें, मेहनत करें, आप भी बन जाएंगे IAS-IPS; Dream And Work Hard #agranews #upnews

Agra CDO Pratibha Singh ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा सुधार के लिए...