Home लेटेस्ट न्यूज Firozabad News: उर्वरकों का प्रयोग खेती में कम करें, बेहतर तकनीकी और मार्केटिंग से आपकी आय में बढाए
लेटेस्ट न्यूज

Firozabad News: उर्वरकों का प्रयोग खेती में कम करें, बेहतर तकनीकी और मार्केटिंग से आपकी आय में बढाए

firozabad-news-reduce-the-use-of-fertilizers-in-farming
https://kisanvoice.in/
Firozabad News: आगरा मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह शुक्रवार को फिरोजाबाद महोत्सव में पहुंचे. उन्होंने कहा कि कृषकों और वैज्ञानिकों में तारतम्यता लाकर ही कृषि को लाभ का साधन बनाया जा सकता है।

फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश.

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में शुक्रवार को फिरोजाबाद महोत्सव (Firozabad Mahotsav) में आगरा मंडलायुक्त (Agra Divisional Commissioner Shailendra Kumar Singh) शैलेंद्र कुमार सिंह पहुंचे। उन्होंने विराट मेले में शिरकत की। उन्होंने जिलाधिकारी समेत फिरोजाबाद जिले (Firozabad News) के प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को शानदार महोत्सव के लिए बधाईयां दी। इस महोत्सव से मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक तीनों उपलब्धियों की प्राप्ति मानव कर सकता है। इसका आयोजन एक सकारात्मक (positive environment) माहौल में हो रहा है।

आगरा मंडालायुक्त (Agra Divisional Commissioner Shailendra Kumar Singh) शैलेंद्र कुमार सिंह कहा कि आजादी के समय 90 प्रतिषत लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे थे। मध्यम वर्ग न के बराबर था। हम केवल उस समय तक रोटी, कपड़ा, मकान की व्यवस्था करने में जुटे थे। परन्तु आज परिस्थितियां बदली है। तकनीकी ने तरक्की के मार्ग को प्रशस्त किया है। मध्यम वर्ग तेजी से आगे बड़ रहा है।

Firozabad News: प्रगतिशील किसान अपनी आमदनी बढ़ाएं (Progressive farmers should increase their income)
(Photo Credit: Kisan Voice)
Firozabad News: प्रगतिशील किसान अपनी आमदनी बढ़ाएं (Progressive farmers should increase their income)

आगरा मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि किसानों को सुझाव देते हुए कहा है कि खेती की परम्परागत तरीको को बदलें। खेती में आधूनिक तरीको का प्रयोग करें खेती में विविधता लायें। जिससे आपका उत्पादन और आय दोनों निरन्तर बढ़े। यह तभी हो सकता है जब कृषको और कृषि वैज्ञानिकों में तारतम्यता हो, जिस तरह प्रगतिशील किसानों ने अपनी आमदनी को बढ़ाया है। उससे हमें प्रेरित और प्रोत्साहित होना चाहिए। समय के अनुसार संसाधनों का प्रयोग करते हुऐ प्रगतिशील खेती करें। उन्होंने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि खेती में उर्वरको का प्रयोग कम करें।

Firozabad News: किसानों की आय दुगनी करने पर जोर (Emphasis on doubling the income of farmers)

आगरा मंडलायुक्त (Agra Divisional Commissioner Shailendra Kumar Singh) शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शासन, प्रशासन हर प्रकार से आपकी मदद के लिए तैयार है। कृषकों को आधारभूत संरचना उपलब्ध करायी जा रही है। आईजीआरएस (IGRS) के माध्यम से आपकी समस्याओं का निदान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने पीएम किसान योजना में किसानों की आय दुगनी करने के लक्ष्य को बहतर तकनीकी एवं बहतर मार्केटिग द्वारा किया जा सकता है।

Firozabad News: कृषक खेती के परम्परागत तरीके बदलें (Farmers should change traditional methods of farming)
(Photo Credit: Kisan Voice)
Firozabad News: कृषक खेती के परम्परागत तरीके बदलें (Farmers should change traditional methods of farming)

इस अवसर पर फिरोजाबाद के जिलाधिकारी (Firozabad District Magistrate Ramesh Ranjan) रमेश रंजन ने कहा कि अब समय की पुकार है कि कृषक खेती के परम्परागत तरीको को बदलें और आधुनिक साधनों का प्रयोग करें साथ ही साथ खेती में विविधता लाने का प्रयास करें। जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी। सरकार की ओर से तमाम योजनाएं। किसानों की आर्थिक मदद और तकनीकि मदद के लिए चलाई जा रही हैं।

Firozabad News: किसानों, लेखपालों, राजस्व निरीक्षको को सम्मानित किया (Farmers, Lekhpals, Revenue Inspectors were honored)

मंडालायुक्त (शैलेंद्र कुमार सिंह ने महोत्सव स्थल पर लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। स्टॉल्स पर जो आइटम दिखे। उनके बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने स्टॉल्स की मुक्तकण्ठ से प्रशंसा भी की। इस अवसर पर मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने किसानों, लेखपालों, राजस्व निरीक्षको को प्रशस्ति देकर पत्र देकर सम्मानित भी किया। सम्मानित होने वाले किसानों में दीपक कुमार, शोभा सिहं, अनुज सिहं, प्रेम प्रकाश, मुन्ना लाल, राहुल शर्मा, चरण सिहं समेत शामिल रहे। जबकि, लेखपालों में विवेक प्रताप सिहं, आशीष श्रीवास्तव, कृष्णमुरारी, सुमित कुमार तिवारी, योगेंद्र कुमार, सरद दूबे, संजय सिहं, विकास सारस्वत, प्रवीन कुमार इत्यादि रहें।

Firozabad News: ये भी रहे मौजूद (These were also present)

महोत्सव में मंडलायुक्त के साथ ही जिलाधिकारी (District Magistrate Ramesh Ranjan) रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, संयुक्त निदेशक कृषि आगरा, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहन लाल गुप्ता अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) विशु राजा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक संगीता गौतम समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। इस अवसर पर आयुक्त महोदय को जनपद स्थापना विकास समिति की ओर से बुके देकर एवं शाल उढ़ाकर सम्मानित किया गया।

Firozabad News: सात दिवसीय फिरोजाबाद महोत्सव रहा (There was a seven-day Firozabad Mahotsav)
(Photo Credit: Kisan Voice)
Firozabad News: सात दिवसीय फिरोजाबाद महोत्सव रहा (There was a seven-day Firozabad Mahotsav)

बता दें कि फिरोजाबाद जिला के स्थापना दिवस पर एक फरवरी से सात दिवसीय भव्य महोत्सव (Firozabad Mahotsav) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पीडी जैन इंटर कॉलेज (PD Jain Inter College. Firozabad) के मैदान में देश के प्रख्यात कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं। फिरोजाबाद महोत्सव की शुरुआत एक फरवरी को सुधीर नारायण के थीम गीत से हुई थी। महोत्सव में अवध की होली और रामकथा पर नृत्य नाटिका के साथ प्रसिद्ध कवि (famous poet Kumar Vishwas) कुमार विश्वास का कार्यक्रम होगा। इसके साथ ही हेमंत ब्रजवासी (Hemant Brajwasi) की प्रस्तुति, ब्रजरास और कवि सम्मेलन, पद्मश्री (Padma Shri Malini Awasthi) मालिनी अवस्थी समेत अन्य कार्यक्रम होंगे।

Firozabad News: पांच फरवरी 1989 को फिरोजाबाद बना था जिला (Firozabad became a district on 5 February 1989)

बता दें कि पांच फरवरी 1989 को फिरोजाबाद को जनपद का दर्जा मिला था। इससे पहले आगरा जिले में फिरोजाबाद शहर आता था। जो आगरा जिले की एक तहसील था। स्थानीय लोगों के लंबे आंदोलन के बाद यूपी की तत्कालीन नारायण दत्त तिवारी (Congress government of UP led by Narayan Dutt Tiwari) के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने इसे जिले को दर्जा दिया था। इस जिले में आगरा जनपद की टूण्डला और फिरोजाबाद सदर तहसील, मैनपुरी जनपद की शिकोहाबाद और जसराना तहसील को शामिल किया गया। इसके बाद सिरसागंज को तहसील बनाया गया। हालांकि योगी सरकार से पहले जनपद के स्थापना दिवस को जनपद विकास समिति द्वारा छोटे स्तर पर मनाया जाता रहा। लेकिन योगी सरकार (Yogi government) ने इस आयोजन को अपने हाथ में ले लिया है और पर्यटन विभाग (Tourism Department) इसका आयोजन करता है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

International Potato Center In Agra will start soon
लेटेस्ट न्यूज

International Potato Center In Agra: आलू किसानों को मिलेगी सौगात, ये बोले योगी सरकार के मंत्री

International Potato Center In Agra: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र...