Home लेटेस्ट न्यूज Fertilizer News: आगरा मंडल में अब खतौनी पर मिलेगी DAP, मंडलायुक्त ने DM को दिए निर्देश, डीएपी वितरण में लापरवारी और कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं
लेटेस्ट न्यूज

Fertilizer News: आगरा मंडल में अब खतौनी पर मिलेगी DAP, मंडलायुक्त ने DM को दिए निर्देश, डीएपी वितरण में लापरवारी और कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं

fertilizer-news-2000-bags-of-dap-seized-from-parmar-fertilizer-store-in-agra
https://kisanvoice.in/
Fertilizer News:  आगरा में बीते दिनों किरावली मंडी के पास डीएपी की खेप पकड़ी गई। जिले में किसान डीएपी के लिए भटक रहे हैं। जिले में डीएपी वितरण की मॉनीटिरिंग प्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं। ऐसे में जिले में डीएपी की बिक्री व्यवस्था देखने आगरा मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को मंडलायुक्त ने प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बरौली अहीर (Primary Rural Cooperative Society Barauli Katara) और बमरौली कटारा केन्द्र (Cooperative Society Barauli Ahir Agra) पर पहुंची। अब सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिए हैं।

आगरा, उत्तर प्रदेश

Fertilizer News: रबी सीजन में डीएपी (DAP) की किल्लत है। डीएपी की कालाबाजारी (black market) हो रही है। जिसको लेकर आगरा की मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी (Agra Divisional Commissioner Ritu Maheshwari) बेहद सख्त हैं। उन्होंने आगरा में सोमवार को डीएपी वितरण करने वाली समिति का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त के निरीक्षण के जिलों में खलबली मची हुई है। मंडलायुक्त ने लापरवाही और मनमानी पर एक मंडी समिति निलंबित किया तो दूसरे के खिलाफ के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही मंगलवार को मंडलायुक्त ने मंडल के चारों जिले आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के जिलाअधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की। जिसमें सभी चारों जिलों के डीएम और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी किसान को सिर्फ आधार कार्ड देखकर ही DAP ना दी जाए। हर किसान को डीएपी उनकी खतौनी ही देखकर दी जाए। अभी तक ​खतौनी नहीं देखी जा रही है।

बता दें कि आगरा मंडल में सहकारी समिति को डीएपी आवंटन में अनावश्यक रूप से देरी कर रहे हैं। जिससे DAP विक्रय से प्राप्त धनराशि का समय से मुख्यालय में भुगतान न होने से स्टॉक आने में हो रही देरी की हो रही हैं। ये लापरवाही है. जिस पर मंडलायुक्त ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता रविंद्र कुमार और क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश प्रादेशिक को ऑपरेटिंग फेडरेशन तरुणेश यादव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए शासन को पत्र लिखा है।

15 अक्टूबर तक डीएपी के वितरण के लिए लगाई अधिकारी (Officer appointed for distribution of DAP by October 15)

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को वर्चुअल बैठक में मंडल के चारों जिले के जिलाधिकारी से कहा कि वे सहकारी समितियों में DAP (खाद) भंडारण एवं आवंटन की निगरानी करें। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी जिले के जिलाधिकारी व संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 अक्टूबर तक सभी सहकारियों समितियों पर राजस्व अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर DAP वितरण कराने को कहा है। किसान को बार-बार समिति के चक्कर ना लगाने पड़े। हर जिले में DAP की काला-बाजारी ना होने देने पर जोर दिया। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने निर्देश दिए कि समिति के सचिव DAP विक्रय की धनराशि को 24 घंटे में मुख्यालय पर आरटीजीएस कराएं। मुख्यालय से 24 घंटे के भीतर DAP उपलब्ध कराई जाए।

fertilizer-news-dap-should-be-given-only-khatauni
https://kisanvoice.in/
Fertilizer News: औचक निरीक्षण दी जिम्मेदारी (Responsibility given for surprise inspection)

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने हर जिले में DAP वितरण व्यवस्था बेहतर की जाए। हर जिले में डीएपी की कालाबाजारी नहीं होनी चाहिए. डीएपी के वितरण और कालाबाजारी पर नजर रखने के लिए मंडलायुक्त ने अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है। इस बारे में मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने अपर आयुक्त न्यायिक (प्रथम) डा. कंचन सरन को फिरोजाबाद, अपर आयुक्त न्यायिक (द्वितीय) मंजूलता को आगरा और अपर आयुक्त प्रशासन राजेश कुमार को मथुरा की जिम्मेदारी है। ये अधिकारी इन जिलों में औचक निरीक्षण करेंगे।

आगरा डीएम ने निरीक्षण तो मची खलबली (When Agra DM conducted inspection, there was chaos)

डीएपी वितरण में लापरवाही, ओवररेट और कालाबाजारी की शिकायतों पर आगरा जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने मंगलवार दोपहर जिले में निरीक्षण पर निकले. उन्होंने डीएपी कालाबाजारी की समस्या को रोकने और किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध कराये के उद्देश्य से विकास खण्ड खंदौली और अच्छनेरा की ग्रामीण सहकारी समितियों के साथ ही व्यक्तिगत उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इससे पहले डीएम विकास खण्ड खंदौली में महालक्ष्मी ट्रेडर्स, श्री बॉके बिहारी ट्रेडर्स, सहकारी समिति लिमिटेड, सैमरा, खन्दौली तथा सहकारी समिति बडागॉव, पैंतर खेडा, खंदौली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निरीक्षण में स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर का ई पॉस मशीन में उपलब्ध डाटा का मिलान कराया गया. जिसमें कोई अन्तर नही पाया गया. बिक्री रजिस्टर में क्रेता का सिर्फ आधार कार्ड नम्बर अंकित होन पर नाराजगी व्यक्त की।

उर्वरक के साथ किसी अन्य वस्तु क्रय करने को बाध्य ना करें (Do not force to buy any other item along with the fertilizer)

डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सिंह को तत्काल सभी सम्बन्धित विक्रेताओं को आधार कार्ड नम्बर के साथ-साथ मोबाइल नम्बर अंकित कराने तथा खतौनी की छायाप्रति भी प्राप्त करने सम्बन्धी पत्र निर्गत किये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि सचिव, सहकारी समिति को निर्देश दिये कि किसानों को उर्वरक के साथ किसी अन्य वस्तु क्रय करने के लिए बाध्य न किया जाये। उर्वरक की मांग को जल्द से जल्द भेजा जाये। ताकि मांग के अनुरूप उर्वरक भेजा जा सके। किसानों को समय से उर्वरक उपलब्ध हो सके।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

weather-cold-wave-in-north-india-frozen-waterfalls
लेटेस्ट न्यूज

Weather: क्रिसमस से पहले उत्तर भारत में शीतलहर, पहाड़ों पर जमे झरने-नदी-नाले; Delhi-NCR में बूंदाबांदी

Weather: पहाड़ी क्षेत्रों में जमाने वाली ठंड से मैदानों में शीतलहर जोर...

agra-cdo-pratibha-singhs-advice-dream-work-hard-you-too-become-an-ias-ips
लेटेस्ट न्यूज

Agra CDO Pratibha Singh की सलाह: सपने देखें, मेहनत करें, आप भी बन जाएंगे IAS-IPS; Dream And Work Hard #agranews #upnews

Agra CDO Pratibha Singh ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा सुधार के लिए...