Fertilizer News: यूपी में रबी की फसल के चलते डीएपी की किल्लत चल रही है। आगरा, बुलंदशहर के साथ प्रदेश के कई जिलों में डीएपी की खेप भी पकड़ी गई है। जिससे डीएपी के नकली होने की संभावना अधिक है। आगरा में डीएपी की खेप पकड़े जाने और डीएपी को लेकर मची मारामारी को लेकर आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने जिले में डीएपी बिक्री व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बरौली अहीर और बमरौली कटारा केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सहकारी समिति के सचिव के खिलाफ विभागीय जांच के साथ ही दूसरे सचिव को निलंबित कर दिया।
आगरा, उत्तर प्रदेश
Fertilizer News: आगरा में बीते दिनों किरावली मंडी के पास डीएपी (DAP) की खेप पकड़े गई। इसके साथ ही जिले में किसान (farmers) भी डीएपी के लिए भटक रहे हैं। जिले में डीएपी वितरण की मॉनीटिरिंग प्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं। ऐसे में जिले में डीएपी की बिक्री व्यवस्था देखने आगरा मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी सोमवार को प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बरौली अहीर (Primary Rural Cooperative Society Barauli Katara) और बमरौली कटारा केन्द्र (Cooperative Society Barauli Ahir Agra) पर पहुंची। उन्होंने सहकारी समिति बरौली अहीर में काउंटर पर किसानों की लाइन लगी मिलने पर मौजूद किसानों से बातचीत की। जिस पर किसानों ने शिकायत की कि सहकारी समिति बरौली अहीर में डीएपी का स्टाॅक बहुत कम है। कई घंटे से लाइन में लगने के बाद बमुश्किल डीएपी मिल रही है। इतना ही नहीं, दूसरे सहकारी समिति से सम्बद्ध किसान भी यहां आकर डीएपी खरीदकर ले जा रहे हैं। जिससे ही डीएपी की किल्लत बनी हुई है। इतना ही नहीं, हमें जरूरत नहीं है। इसके बाद भी नैनो डीएपी तरल खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
डीएपी बिक्री में लापरवाही पर समिति सचिव के खिलाफ विभागीय (Departmental action against committee secretary for negligence in DAP sale)
आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने सहकारी समिति बरौली अहीर में डीएपी स्टाॅक की किल्लत की शिकायत पर स्टाॅक रजिस्टर की जांच की। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों से स्टाॅक की उपलब्धता, एक माह में वितरित की गयी डीएपी और मुख्यालय को किए गये भुगतान से संबंधित सवाल जबाव तलब किए हैं। जांच में सामने आया कि किसानों से पूर्ण अभिलेख प्राप्त किए बिना ही डीएपी बिक्री की जा रही थी। जरूरत न होने पर भी प्रत्येक किसान को को डीएपी की 3-3 बोरी वितरण की जा रही है। डीएपी बिक्री में लापरवाही बरतने पर आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने समिति सचिव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मौके पर मौजूद उपायुक्त व उपनिबंधक सहकारिता अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि इस समय खेतों में बुवाई की जा रही है। इसलिए आवश्यकतानुसार जल्द से जल्द मुख्यालय से डीएपी की मांग प्रेषित की जाए। डीएपी खरीदने के लिए केन्द्र पर आने वाले सभी किसानों का सत्यापन किया जाए और टोकन सिस्टम के माध्यम से ही आवश्यकतानुसार डीएपी बिक्री की जाए। किसी को भी नैनो डीएपी तरल खरीदने के लिए मजबूर न किया जाए।
सहकारी समिति बमरौली कटारा के सचिव निलंबित (Secretary of Cooperative Society Bamrauli Katara suspended)
आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने सहकारी समिति बमरौली कटारा का निरीक्षण किया। जहां पर अभी तक का डीएपी का स्टाॅक पूरा समाप्त हो चुका था। इस समिति से कई किसानों की कम जरूरत होने पर भी 2 से 3 डीएपी बोरी बिक्री की गयी है। स्टाॅक रजिस्टर का निरीक्षण किया गया। जिन किसानों ने डीएपी क्रय की। उसने संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उसका समुचित ब्यौरा नहीं दिखा सके। स्टाॅक खत्म होने के बाद किसानों के अन्य सहकारी समिति केन्द्रों पर चले जाने की बात सामने आयी। जांच में ये सामने आया कि समिति केन्द्र पर 10-10 दिन के अंतराल पर डीएपी का स्टाॅक आ रहा है। इस संबंध में सवाल पूछे जाने पर समिति सचिव संतोषजनक जबाव न दे सके। जिस पर मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी ने कड़ी नाराजगी जताई और सचिव को निलंबित किए जाने के निर्देश दिए।
Fertilizer News: कमिश्नर की सख्ती, लापरवाही बर्दाश्त नहीं (Commissioner’s strictness, negligence will not be tolerated)
आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने कहा कि आवटंन की सुचारू व्यवस्था बनाये रखने के संबंधित अधिकारी को निर्देष दिए हैं। समिति से डीएपी विक्रय की धनराशि को 24 घंटे के अंदर मुख्यालय पर भेजी जाए। दो दिन के अंदर समिति को डीएपी स्टाॅक उपलब्ध करा दिया जाए। वहीं आगरा जिले की सभी समितियों में भी वहां की मांग के अनुसार ही डीएपी का स्टाॅक आंवटित किया जाए। इसके साथ ही खतौनी में दर्ज भूमि के अनुसार ही किसानों को व्यवस्थित रूप से डीएपी की बिक्री की जाए। आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि भविष्य में डीएपी बिक्री में किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आई तो सहायक आयुक्त, सहायक निबंधक के साथ ही सहकारिता अधिकारी के निलंबन की संस्तुति करके शासन में भेजी जाएगी।
Leave a comment