PM Kisan Samman Nidhi Yojana: देश के किसान अब पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। संभावना है कि अगले माह यानी अक्तूबर माह में पीएम सम्मान निधि (PM KISAN YOJANA) की 18वीं किस्त जारी हो सकती है।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: देश के किसानों की आर्थिक दशा सुधारने के लिए पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) शुरूआत की थी। केंद्र सरकार जिसकी लगातार किस्तें देशभर के किसान भाईयों के बैंक खाता में सीधे भेज रही हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना से देश के गरीब और सीमांत किसानों की हालत सुधर रही है। अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17 किस्तें किसान भाईयों के बैंक खाता में पहुंच चुकी हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18 वीं किस्तें अक्टूबर माह या नवंबर माह में जारी होगी।
बता दें कि भारत सरकार की ओर से देश के गरीब किसानों को हर साल पीएम किसान सम्मान निधि योजना में 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। ये आर्थिक दो दो हजार रुपये के रूप में तीन किस्त में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाती है।
चार माह बाद आती है किस्त (Instalment comes after four months)
केंद्र सरकार हर साल पीएम किसान सम्मान निधि की आर्थिक मदद चार माह बाद भेजती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्तें जारी हुई हैं। जिससे किसानों के बैंक खाता में सीधी आर्थिक मदद पहुंची है। जून 2024 में पीएम मोदी ने वाराणसी में आयोजित एक खास कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी की थी। अब देश के करोड़ों किसानों को किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त का इंतजार है। भारत सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त अक्तूबर या नवंबर माह में जारी कर सकती है। अभी इस बारे में केंद्र सरकार ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
PM Kisan Kisan Samman Nidhi Yojana Registration Online: यूं करें पीएम किसान योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- आधिकारिक वेबसाइट पर Farmer’s Corner में रजिस्ट्रेशन (Registration) ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपका किसान रजिस्ट्रेशन (Kisan Registration) ऑप्शन से आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- नए पेज पर फॉर्म भरें. शहरी क्षेत्रों के लिए शहरी किसान पंजीकरण के लिए विकल्प चुनें, फिर दिए गए डेटा पर क्लिक करें, जिसमें आपका मोबाइल फोन नंबर, आधार नंबर और ओटीपी दर्ज करना होगा।
- अब पीएम किसान पंजीकरण ऑनलाइन (PM Kisan Registration Online) पर जाएं।
- किसान भाईयों के मोबाइल पर एक OTP रिसीव होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन किसान भाई आगे का प्रोसेस पूरा करें।
- जब एक नए पेज पर खुले तो उस पर सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें ।
- सभी दस्तावेज अपलोड करें. इसके बाद सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें।
- अब आपका पीएम किसान के लिए पंजीकरण फॉर्म जमा हो जाएगा।
PM Kisan Samman Nidhi Documents Required: रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज
- हर किसान का आधार कार्ड, एक बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर आदि होना चाहिए।
- किसानों के पास लैंड रिकॉर्ड डिटेल या लैंडहो पेपर होना चाहिए।
- SC/ST/OBC किसानों के पास जाति प्रमाणपत्र होना चाहिए।
- किसान भाई के बैंक खाते का विवरण और कागजात होना चाहिए।
ई-केवाईसी अपडेट करा लें (Get e-KYC updated)
दरअसल, देश में अभी गलत ढंग और दस्तावेजों से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का हजारों किसान लाभ ले रहे हैं। मगर, अब ऐसे लोगों को लेकर सरकार बेहद सख्त है। केंद्र सरकार ने अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में यदि आप किसान हैं तो जल्द से जल्द ये दोनों जरूरी कार्य कर लें। जिससे स्कीम का लाभ मिल सकेगा। इसके साथ ही जिन किसानों ने योजना में आवेदन करते समय किसी प्रकार की कोई गलत जानकारी दर्ज की थी। वे अपनी गलती को 18वीं किस्त आने से पहले ही अपडेट कर लें।
PM Kisan e-KYC यूं करें ऑनलाइन अपडेट (Update PM Kisan e-KYC online like this)
आप किसान हैं. पहले आपके बैंक खाता में पीएम किसान सम्मान निधि आती थी।मगर, अब किसी वजह से नहीं आ रही है तो घबराएं नहीं। ऐसे सभी किसान PM Kisan Aap में फेस ऑथेंटिकेशन फीचर के माध्यम से तुरंत अपना किसान सम्मान निधि योजना की e-KYC करवाएं। ये बेहद सरल है. जिससे सरलता से योजना का लाभ उठा सके। इसके अलावा योजना के लाभार्थी पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट से भी e-KYC कर सकते हैं।
- सबसे पहले पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं।
- वेबसाइट पर फिर फार्मर कॉर्नर पर विजिट करें।
- पेज के दाई ओर उपलब्ध ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करें।
- अब अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालें और सर्च पर क्लिक करें।
- इसके बाद किसान अपना आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- ओटीपी रिसीव पर क्लिक करें और तय कॉलम में ओटीपी को दर्ज कर दें।
- इसके बाद किसान की ईकेवाईसी अपडेट हो जाएगी।
Leave a comment