Home लेटेस्ट न्यूज Farmer Protest: आगरा में किसानों का अनूठा प्रदर्शन, पेट के बल पहुंचे कलेक्ट्रेट; भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं होने पर कमिश्नर कार्यालय पर अनशन
लेटेस्ट न्यूज

Farmer Protest: आगरा में किसानों का अनूठा प्रदर्शन, पेट के बल पहुंचे कलेक्ट्रेट; भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं होने पर कमिश्नर कार्यालय पर अनशन

farmer-protest-in-unique-of-agra-announced-hunger-strike
https://kisanvoice.in/
Farmer Protest: आगरा में भले ही किसानों का एक धरना खत्म हो गया है, लेकिन दूसरा अभी जारी है। हाड कंपाने वाली ठंड भी उन्हें डिगा नहीं पा रही हैं। किसान अपनी मांगों पर अडिग हैं। अब किसानों ने लेट कर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। किसानों का आरोप है कि सहकारिता विभाग में भ्रष्टाचार और घोटाला हुआ है। अभी तक जांच रिपोर्ट का खुलासा नहीं किया गया है। उच्चाधिकारी दोषियों को बचाने में लगे हैं। उन्होंने कहा है कि मांगें पूरी न होने तक ये अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा।

आगरा, उत्तर प्रदेश.

Farmer Protest: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक ओर जहां किसान अपनी 444 हेक्टेयर जमीन को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं तो दूसरी ओर आगरा में किसान भ्रष्टाचार की शिकायत पर कार्रवाई की मांग को लेकर विकास भवन में आंदोलन कर रहे हैं। इसमें ही किसानों ने शुक्रवार दोपहर कलेक्ट्रेट पर अनूठा प्रदर्शन (Farmer Unique Protest) किया। एकजुट होकर किसान जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। जहां पर किसान सड़क पर लेट गए। किसान पेट के बल लेट कर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी से मिलने के लिए पहुंचे। किसानों ने अपने अनोखे प्रदर्शन (Farmer Protest) में भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की। कडाके की सर्दी में किसानों ने ठिठुर कर प्रदर्शन किया। किसानों (Farmers) ने डीएम के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। किसानों ने ऐलान किया कि यदि भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं की तो किसान कमिश्नर कार्यालय (Agra Divisional Commissioner) पर अनशन करेंगे। भूख हडताल (Hunger Strike) करेंगे। मगर, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ (movement against the corrupt) आंदोलन जारी रहेगा।

बता दें कि आगरा में 18 दिसंबर को ​विकास भवन में किसान दिवस (Kisan Divas) चल रहा था। तभी किसान दिवस में किसान (farmer Leader) नेता श्याम सिंह चाहर ने आत्मदाह का प्रयास किया। किसान नेता श्याम सिंह चाहर का आरोप है कि जिले में सहकारी समितियों के (warehouses under construction of cooperative societies) निर्माणाधीन गोदाम में भ्रष्टाचार हुआ है। जिसकी मैं लगातार शिकायत कर रहा हूं। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे आहत होकर किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने ये आत्मघाती कदम उठाया था। इसके चलते किसान नेता श्याम सिंह चाहर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर हालत में सुधार होने पर किसान नेता श्याम सिंह चाहर (Shyam Singh Chahar) और उनके साथियों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया।

Farmer Protest: 20 दिन से किसानों का आंदोलन चल रहा (Farmers' agitation has been going on for 20 days)
(Photo Credit: Kisan Voice)
Farmer Protest: 20 दिन से किसानों का आंदोलन चल रहा (Farmers’ agitation has been going on for 20 days)

किसान नेता श्याम सिंह चाहर का आरोप है कि जिले में 21 सहकारी समिति (cooperative society warehouses) के गोदामों के निर्माण में 4.12 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। 20 दिन से किसानों का विकास भवन पर आंदोलन चल रहा था। जिस पर पुलिस ने जबरन किसान नेता (farmer leader Shyam Singh Chahar) श्याम ​सिंह चाहर को अस्पताल में भर्ती कराया दिया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। शुक्रवार सुबह अस्पताल से किसान नेता (Farmer leader Dilip Singh) दिलीप सिंह और अन्य किसान शुक्रवार सुबह अस्पताल से धरना स्थल विकास भवन पहुंचे। जहां से किसान एकजुट होकर कलेक्ट्रेट पर पहुंचे।

Farmer Protest: जब तक कार्रवाई, तब तक अनशन रहेगा जारी (The hunger strike will continue till action is taken)

किसान मजूदर (Farmer-labourer leader Dilip Singh) नेता दिलीप सिंह का कहना है कि सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने भ्रष्टाचार किया है। जिससे सबूत जिला प्रशासन को दिए हैं। इसके बाद भी जिला प्रशासन (district administration) की ओर से भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिसके चलते ही किसान 21 दिसंबर से आंदोलन कर रहे हैं। इसके साथ ही किसान नेता (farmer leader Shyam Singh) श्याम सिंह 18 दिन से अनशन कर रहे हैं। इस बारे में जिला प्रशासन ने जांच की है। जांच रिपोर्ट अभी तक उजागर नहीं की जा रही। हमारी मांग है कि इसमें कार्रवाई करें। जब तक भ्रष्टाचारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी। किसानों का अनशन जारी रहेगा। 15 जनवरी तक जिला प्रशासन ने भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो किसान एकजुट होकर कमिश्नर कार्यालय पर अनशन और भूख हडताल करेंगे।

Farmer Protest: अधिकारियों की लापरवाही आई सामने (Negligence of officials came to the fore)
(Photo Credit: Kisan Voice)
Farmer Protest: अधिकारियों की लापरवाही आई सामने (Negligence of officials came to the fore)

किसानों का आरोप है कि किसानों के लिए संघर्ष करने वाले और उनके लिए हक की लड़ाई लड़ने वाले किसान नेता ने अधिकारियों की लापरवाही एवं घोटाले के चलते आत्मघाती कदम उठाया है। खुद पर पेट्रोल डाल कर आत्मदाह का प्रयास किया है। मैं भी आज किसान दिवस को लेकर विकास भवन पहुंचा था।

Farmer Protest: कारीब 5 करोड़ के घोटाले का आरोप (Allegation of scam of about 5 crores)

किसान नेता श्याम सिंह चाहर का कहना है कि कोऑपरेटिंग समिति के गोदाम बनाने में किए गए भ्रष्टाचार का मामला रखा। गोदामों का निर्माण हुआ नहीं और उसके पहले ही भुगतान कर दिया गया है। इसमें कारीब 5 करोड़ का घोटाला है। जिससे भी शिकायत की। उसने सभी बातें सुनकर एवं समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।

Farmer Protest: हर माह किसान दिवस (Every month Kisan Diwas)

बता दें कि हर माह के तीसरे बुधवार को किसान दिवस (Kisan Diwas) लगाता है। आगरा के किसानों की समस्या के सुनने और उनके समाधान के लिए विकास भवन में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें आगरा जिले के देहात से किसान अपनी समस्याएं लेकर आए। जिससे जिम्मेदार अधिकारी उनकी खेती किसानी की समस्याओं का समधान कर सकें। हर माह किसान अपनी समस्या और शिकायत के समाधान का इंतजार करते हैं।

Farmer Protest: हर माह किसान दिवस (Every month Kisan Diwas)
(Photo Credit: Kisan Voice)
Farmer Protest: इन समितियों पर बनने हैं गोदाम Warehouses are to be built on these committees

आगरा में साधन सहकारी समिति मेवली, एमनपुरा, उन्देरा, तांसपुरा, रजपुरा, होलीपुरा जोगीपुरा, कोरई, डाबर, नगला अर्रूआ, बस्तई, टूलाशाहपुर, लखुरानी, सिकतरा, ककुआ, मिढ़ाकुर, मिहावा, सोन, जगनेर, रायभा, चमरौला और अभैदोपुरा में गोदाम बनने हैं।

Farmer Protest: अनोखे प्रदर्शन में ये रहे शामिल (These people were involved in the unique demonstration)

आगरा कलेक्ट्रेट पर किसानों की ओर से लेटकर किए गए अनोखे प्रदर्शन में किसान और किसान नेता शामिल हुए। प्रदर्शन में बाबूलाल प्रधान, केके प्रधान, धर्मेन्द्र प्रधान, रामू चौधरी, प्रदीप शर्मा, भरत कुशवाह, पप्पू कोली, रामेश्वर तोमर, राज़कुमार शर्मा, गुड्डू चाहर, ओम प्रकाश बघेल, राकेश शर्मा, सूरज पाल सिंह, वीरेंद्र कुमार, परवीन, लीला, चखन लाल, कुलदीप रावत, देवेंद्र सिंह समेत अन्य किसान मौजूद रहे।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

International Potato Center In Agra will start soon
लेटेस्ट न्यूज

International Potato Center In Agra: आलू किसानों को मिलेगी सौगात, ये बोले योगी सरकार के मंत्री

International Potato Center In Agra: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र...