Home लेटेस्ट न्यूज Fertilizer News; यूपी में डीएपी की कालाबाजारी, 12 घंटे में चार FIR, इन जिलों में भी छापेमारी DAP Black Marketing of First FIR in Agra, UP
लेटेस्ट न्यूज

Fertilizer News; यूपी में डीएपी की कालाबाजारी, 12 घंटे में चार FIR, इन जिलों में भी छापेमारी DAP Black Marketing of First FIR in Agra, UP

DAP Black Marketing of First FIR in Agra, UP
Fertilizer News: रबी सीजन की फसलों की (Rabi season crops) बुवाई शुरू हो गई है। आगरा जिले में 103 सहकारी समितियां (cooperative societies) हैं। जिनके करीब 3 लाख से अधिक किसान सदस्य हैं। सरकार की ओर से डीएपी का मूल्य 1350 रुपये प्रति बोरी निर्धारित है। इसके बाद भी खुले बाजार में डीएपी 1600 से 1800 रुपये तक में बिक रही है।

आगरा, उत्तर प्रदेश

Fertilizer News: यूपी में डीएपी की कालाबाजारी (black marketing) और किल्लत से किसान परेशान हैं। आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी (Agra Divisional Commissioner Ritu Maheshwari) के निर्देश पर डाई अमोनियम फॉस्फेट (di ammonium phosphate) की कालाबाजारी को लेकर छापेमारी चल रही है। आगरा की बात करें तो डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगाारी (IAS Arvind Mallappa Bangari) की सख्ती से 12 घंटे में डीएपी (DAP) कालाबाजाी में चार मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। अरविंद मल्लप्पा बंगाारी के निर्देश पर अधियकारियों की छापेमार कार्रवाई से जिले में साधन सहकारी स​मिति, थोक और फुटकर खाद विक्रेताओं में खलबली मची हुई है। आगरा डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगाारी बुधवार शाम जिले के किसान और किसान नेताओं के साथ बैठक की। जिसमें उनकी समस्याएं और शिकायतें सुनीं। इसके साथ ही मंडलायुक्त (Divisional Commissioner) रितु माहेश्वरी के निर्देश पर मंडल के कई जिलों में नामित अधिकारियों ने निरीक्षण करके डीएपी की हकीकत जानी।

बता दें कि जिले में रबी सीजन की फसलों की (Rabi season crops) बुवाई शुरू हो गई है। जिले में 103 सहकारी समितियां (cooperative societies) हैं। जिनके करीब 3 लाख से अधिक किसान सदस्य हैं। सरकार की ओर से डीएपी का मूल्य 1350 रुपये प्रति बोरी निर्धारित है। इसके बाद भी खुले बाजार में डीएपी 1600 से 1800 रुपये तक में बिक रही है। डीएम के साथ बैठक में किसान नेता श्यामसिंह चाहर ने भी ओवररेट पर डीएपी बेचने की कई शिकायतें कीं। भाजपा किसान मोर्चा के ब्रज प्रांत अध्यक्ष प्रशांत लवानिया ने कहा कि जिले में डीएपी की कालाबाजारी ना हो। हर किसान को जरूरत के हिसाब से डीएपी मिले।

DAP Black Marketing of First FIR in Agra, UP

डीएपी खरीद के लिए खतौनी आधार, मोबाइल नंबर जरूरी (Khatauni, Aadhar, mobile number required for DAP purchase)

आगरा डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगाारी ने जिले की सहकारी समितियों से डीएपी खरीद के लिए अब किसान की खतौनी, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अनिवार्य कर दिया है। बिना इन तीनों साक्ष्यों के डीएपी किसानों को नहीं मिलेगी। जिले में खेत के क्षेत्रफल आधार पर डीएपी खरीद की निर्धारित मात्रा दी जाएगी। इसके लिए सभी समितियों पर एसडीएम, तहसीलदार सहित 100 से अधिक अफसरों की ड्यूटी लगाई है। डीएपी की कीमत 1350 रुपये की बोरी है। कहीं पर ओवररेट की जानकारी मिले तो तत्काल बताएं। शिकायत पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो भी कालाबाजारी करेगा। ओवर रेट पर डीएपी बेचेगा तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसके साथ ही लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा।

DAP Black Marketing of First FIR in Agra, UP
https://kisanvoice.in/

ओवररेट पर डीएपी बेचने पर मुकदमा (Case for selling DAP at overrate)

जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात तक ओवर रेट की शिकायत पर शमसाबाद में जनता खाद भंडार पर छापामार कार्रवाई की। पता चला कि थोक विक्रेता भगवती ट्रेडर्स ने अधिक रेट पर डीएपी दी। जिससे तय रेट से 300 रुपये अधिक कीमत पर डीएपी बेचनी पड रही है। इस पर टीम ने थोक विक्रेता भवानी ट्रेडर्स जीवनी मंडी और थोक विक्रेता जनता खाद भंडार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसके साथ बिना पोस मशीन के खाद बेचने पर अजनेरा साधन सहकारी समिति के लेखागार राघव कृष्ण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

स्टॉक रजिस्टर में डीएपी कम तो गोदाम में भरी बोरियां (Less DAP in stock register but full sacks in warehouse)

आगरा डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगाारी के निर्देश पर बुधवार दोपहर में एसडीएम एत्मादपुर और जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सिंह की टीम ने खंदौली में बांके बिहारी ट्रेडर्स का निरीक्षण किया। इस बारे में जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि निरीक्षण में बांके बिहारी ट्रेडर्स के स्टॉक रजिस्टर में 245 बोरी डीएपी थी। जबकि, गोदाम में 538 बोरी डीएपी मिली। जो जमाखोरी और कालाबाजारी करके अधिक कीमत पर बेची जा रही थी। इसके साथ ही मै. महालक्षमी ट्रेडर्स के उपलब्ध कराए गए। स्टॉक रजिस्टर में 507 बोरी डीएपी के सापेक्ष 621 बोरी डीएपी मिली। यहां पर 114 बोरी डीएपी का कोई रिकॉर्ड नहीं नहीं था। ये डीएपी की कालाबाजारी की थी। जिस पर बांके बिहारी ट्रेडर्स के मालिक पुरुषोत्तम सारस्वत और श्रीमहालक्ष्मी ट्रेडर्स के मालिक मनीष गर्ग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

DAP Black Marketing of First FIR in Agra, UP
https://kisanvoice.in/

4 जिलों में नोडल अधिकारी नामित (Nodal officers nominated in 4 districts)

आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने मंडल के आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद व मैनपुरी के जिलाधिकारी और अधिकारियों की वर्चुअल बैठक में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद व मैनपुरी जिलों के लिए नोडल अधिकारी नामित किए। जिसमें अपर आयुक्त डॉ. कंचन शरन को फिरोजाबाद, अपर आयुक्त मंजूलता को आगरा व अपर आयुक्त प्रशासन राजेश कुमार को मथुरा का नोडल अधिकारी बनाया है। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने सहायक आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता रविंद्र कुमार एवं क्षेत्रीय प्रबंधक उ.प्र. प्रादेशिक कॉपरेटिव फेडरेशन तरुणेश यादव के विरुद्ध कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा है। जिससे अब दोनों अधिकारियों की विभागीय जांच हो सकती है।

20 अक्टूबर तक आएगी डीएपी (DAP will come by 20 October)

डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने जिले में 30 अक्तूबर तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। इस बारे में डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि जिले से अक्टूबर माह में 15 हजार टन की मांग भेजी गई थी। जिसमें करीब 3000 टन डीएपी जिले को मिल चुकी है। समितियों पर अगले 24 घंटे में 2700 टन डीएपी पहुंच जाएगी। 20 अक्तूबर तक 12 हजार मीट्रिक टन डीएपी और आ रही है। जिले की समितियों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध कराई जाएगी। किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी।

अधिकारी डीएपी विकरण की हकीकत देखने पहुंचे (Officials arrived to see the reality of DAP distribution)

आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी के निर्देश पर आगरा मंडल में डीएपी की किल्लत और कालाबाजारी की हकीकत जाने को नामित अधिकारियों ने बुधवार को छापमार कार्रवाई की। अपर आयुक्त न्यायिक (प्रथम) डाॅ कंचन शरन, अपर आयुक्त न्यायिक (द्वितीय) मंजूलता और अपर आयुक्त प्रशासन राजेश कुमार ने सहकारी व निजी समितियों का निरीक्षण किया गया। समितियों के स्टॉक और अन्य अभिलेखों की जांच की। कमियों में सुधार लाने व किसानों को डीएपी मिलने में परेशानी न हो। इसके लिए संबंधित सचिव को दिशा निर्देश जारी किये हैं।

फिरोजाबाद: दुकान बंद करके भाग गया खाद विक्रेता (Firozabad: Fertilizer seller ran away after closing shop)

अपर आयुक्त न्यायिक (प्रथम) डॉ कंचन शरन ने फिरोजाबाद में सहकारी समिति बी पैक्स रूपसपुर पर डीएपी स्टॉक एवं वितरण कार्य का निरीक्षण किया। स्टॉक रजिस्टर का भौतिक सत्यापन में डीएपी की उपलब्धता सही मिली। जांच में सामने आया कि समिति का लाइसेंस रिन्युअल नहीं हुआ था। इससे संबंधित अभिलेख प्रस्तुत न कर सके। इसके बाद रूपसपुर में ही निजी दुकान यादव खाद भंडार पर निरीक्षण टीम पहुंचने से पहले ही दुकान स्वामी दुकान का शटर गिराकर भाग निकला। अपर आयुक्त न्यायिक (द्वितीय) मंजूलता ने सहकारी समिति बी पैक्स का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में डीएपी क्रय करने वाले किसानों का खतौनी रिकॉर्ड और मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज नहीं किए जाने पर सचिव को पूर्ण अभिलेख लेने और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद ही डीएपी विक्रय करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा सिकरवार खाद भण्डार का निरीक्षण किया गया। यहां भी किसानों की खतौनी और मोबाइल नंबर दर्ज नहीं किया जा रहे थे। दर्ज करने के निर्देश दिए गए।

मथुरा: समिति ओवररेट के साथ किसानों से कर रहा था अभद्रता (Mathura: The committee was misbehaving with the farmers by charging overrate)

अपर आयुक्त प्रशासन राजेश कुमार ने मथुरा जनपद में फरह स्थित सहकारी समिति पर निरीक्षण किया गया। यहां डीएपी के साथ नैनो डीएपी तरल जबरन साथ में देने की शिकायत मिली। इसके साथ ही रोक के बावजूद मारगो जाइम की बिक्री की जा रही थी। जिस पर अपर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। मारगो जाइम की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने तथा सहमति पर ही नैनो डीएपी तरल की बिक्री किए जाने के निर्देश दिए। उनकी टीम ने अग्रवाल खाद बीज भण्डार में डीएपी उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। रैपुरा जाट स्थित आत्मनिर्भर सहकारी समिति लि पर किए गए निरीक्षण में सामने आया कि डीएपी की तय दर से ज्यादा पैसे लिए गये तथा समिति अध्यक्ष द्वारा भी किसानों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

International Potato Center In Agra will start soon
लेटेस्ट न्यूज

International Potato Center In Agra: आलू किसानों को मिलेगी सौगात, ये बोले योगी सरकार के मंत्री

International Potato Center In Agra: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र...