UP Weather Latest Updates यूपी पर 72 घंटे बेहद भारी हैं. प्रदेश में चक्रवाती तूफान 'यागी' कहर मचाएगा. प्रदेश के 56 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जिसमें से 30 जिलों में बिजली गिरने की संभावना है. इसके साथ ही जिन जिलों में तेज बारिश होगी. वहां पर करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.
लखनऊ (उत्तर प्रदेश).
उत्तर प्रदेश में सक्रिय दक्षिणी पश्चिमी मानसून और ‘यागी तूफान’ (Yagi storm) का असर दिखने लगा है. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने इसको लेकर प्रदेश में 72 घंटे में भारी बारिश (heavy rain in UP) और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. इसका असर भी दिखने लगा है. मंगलवार दोपहर सवा तीन बजे आगरा और आसपास के जिलों में मौसम बदल गया. बूंदाबांदी के साथ बारिश शुरू हुई. तेज हवा भी चल रही है. सक्रिय दक्षिणी पश्चिमी मानसून और यागी तूफान की वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में सोमवार को भारी बारिश हुई. जबकि, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादातर जिलों में मौसम सूखा रहा. अब मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को पश्चिमी तथा दक्षिणी उत्तर प्रदेश कई इलाकों में गरज चमक के साथ भीषण बारिश हो सकती है. पूर्वी इलाकों में भी मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, यूपी के करीब 56 जिलों में बारिश के साथ ही यागी तूफान की वजह से तेज हवाएं चलेंगी.
यूपी में इन 56 जिलों के लिए चेतावनी जारी (Warning issued for these 56 districts in UP)
नोएडा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, संभल, कासगंज, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, फर्रुखाबाद, पीलीभीत, हरदोई, लखनऊ, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर जिलों में मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
यूपी के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट (Heavy rain alert in 17 districts of UP)
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में मौसम विभाग ने तूफानी बारिश होने की संभावना जताई है.

यूपी के 30 जिलों में वज्रपात की संभावना (Possibility of lightning in 30 districts of UP)
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, ग़ाजीपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में मौसम विभाग ने मेघ गर्जन के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.
यूपी में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश (Rainfall in UP in the last 24 hours)
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.01 के सापेक्ष 2.3 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई. जो अभी सामान्य से 62% कम है. इसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.6 के सापेक्ष 3.6 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई. ये भी सामान्य से 46% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 5.2 के सापेक्ष 0.4 मिमी रिकॉर्ड की गई. जो सामान्य से 91% कम है.
यूपी में अब तक बारिश (Rainfall in UP so far)
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में एक जून से 16 सितंबर तक अनुमानित बारिश 698 के सापेक्ष 643 मिमी रिकॉर्ड की गई. जो सामान्य से 8% कम है. इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 740 के सापेक्ष 623 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई है. जो अभी सामान्य से 16% कम है. ऐसे ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 638 के सापेक्ष 670 मिली मीटर रिकॉर्ड की हुई है. जो सामान्य से पांच प्रतिशत अधिक है.
यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम (How will the weather be in UP today)
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह बताते हैं कि, चक्रवाती तूफ़ान ‘यागी’ के प्रभाव से प्रदेश में 17 सितंबर को दक्षिणी भाग में कुछ स्थानों पर बारिश के साथ कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश होगी. इसके साथ ही 18 सितंबर को यूपी में भारी बारिश होने की संभावना है. जिन जिलों में बारिश या भारी बारिश होगी. वहां पर 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. लखनऊ में 17-18 सितंबर को कई जगहों पर मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही 19 सितंबर से इसके प्रभाव में कमी आनी शुरू होगी.
Leave a comment