Home फसलें Crop Procurement: हरियाणा सरकार ने किया सरसों, चना, मूंग और मसूर की सरकारी खरीद का ऐलान, ये रहेगी एमएसपी #kisanvoice #haryana
फसलें

Crop Procurement: हरियाणा सरकार ने किया सरसों, चना, मूंग और मसूर की सरकारी खरीद का ऐलान, ये रहेगी एमएसपी #kisanvoice #haryana

crop-procurement-haryana-government-announced-update
https://kisanvoice.in/
Crop Procurement: हरियाणा सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए सरसों का अधिकतम समर्थन मूल्य (MSP) 5950 रुपये, चने का 5650 रुपये, सूरजमुखी का 7280 रुपये, समर मूंग का 8682 रुपये और मसूर का एमएसपी 6700 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। जिससे किसानों के चेहरे खिले हुए हैं।

चंडीगढ़.

Crop Procurement: हरियाणा (Haryana) की भाजपा सरकार ने पहले ही किसानों की 24 फसलों (Crop Procurement) को एमएसपी पर खरीद की गारंटी की घोषणा की थी। Maximum Support Price (एमएसपी) पर पहले से 14 फसलें खरीद रही सरकारी एजेंसियां 10 और फसलों को एमएसपी पर खरीदेंगी। कृषि एवं किसान कल्याण (Agriculture and Farmers Welfare) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजा शेखर वुंडरू ने 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद के लिए अधिसूचना जारी की थी। अब हरियाणा के मुख्य सचिव (Haryana Chief Secretary Dr. Vivek Joshi) डॉ. विवेक जोशी ने मंगलवार को रबी मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए तिलहन और दलहन की खरीद को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने प्रदेश में मसूर की खरीद 20 मार्च से, सरसों की खरीद 28 मार्च से, चने की खरीद 1 अप्रैल से, समर मूंग की खरीद 15 मई से और सूरजमुखी की खरीद 1 जून से शुरू होगी. डॉ. जोशी ने अधिकारियों को खरीद की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने, खरीद केंद्रों को चिन्हित करने, भंडारण और बारदाने की समुचित व्यवस्था करने और समय पर खरीद शुरू करने के निर्देश दिए।

बता दें कि हरियाणा सरकार (Haryana government) ने किसानों की फसल का उचित मूल्य देने और किसानों की आय दो गुनी करने के लिए कई पहल की है। जिसमें ही सरकार की ओर से किसानों की फसल अधिकतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का ऐलान किया था। हरियाणा सरकार ने बीते साल ही 2025 में किसानों की फसल खरीदने के लिए हर फसल के हिसाब से अधिकतम समर्थन मूल्य तय किया था। मंगलवार को हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक हुई। जिसमें किसानों की फसल खरीदने के लिए कई अहम फैसले किए गए।

Crop Procurement: जानें किस फसल का कितना एमएसपी (Know how much MSP of which crop)

हरियाणा सरकार (Haryana government) पहले ही देश में किसानों की फसल खरीदने की अधिसूचना जारी की थी। जिसमें हर फसल की अधिकतम समर्थन मूल्य (MSP) भी ​तय किया था। जिसके मुताबिक, वर्ष 2025-26 के लिए सरसों का अधिकतम समर्थन मूल्य (MSP) 5950 रुपये, चने का 5650 रुपये, सूरजमुखी का 7280 रुपये, समर मूंग का 8682 रुपये और मसूर का एमएसपी 6700 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया जा चुका है।

Crop Procurement: जानें किस फसल का कितना एमएसपी (Know how much MSP of which crop)
(Photo Credit: Kisan Voice)
Crop Procurement: मुख्यमंत्री की बैठक में ये हुआ फैसला (This decision was taken in the Chief Minister’s meeting)

बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीक ी अध्यक्षता में मंगलवार को हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक हुई। जिसमें कुल राशि में से 77,22,010 रुपये खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा वहन किए जाएंगे। जबकि 1,71,16,926 रुपये की राशि हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन संघ लिमिटेड (हैफेड) द्वारा वहन की जाएगी। इसके साथ ही 61,56,605 रुपये हरियाणा राज्य भंडारण निगम (एचएसडब्ल्यूसी) द्वारा वहन किए जाएंगे।

Crop Procurement: सरसों की 15.59 लाख मीट्रिक टन उत्पादन की संभावना (Mustard production likely to increase to 15.59 lakh metric tonnes)

मंगलवार को हुई बैठक में मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने अवगत कराया गया कि राज्य में वर्ष 2024-25 के दौरान सरसों की खेती लगभग 21.08 लाख एकड़ भूमि में की गई है। जबकि चना, सूरजमुखी और मसूर की खेती क्रमशः 0.61 लाख एकड़, 0.63 लाख एकड़ और 98 एकड़ भूमि में की गई है। इस वर्ष 740 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से सरसों की 15.59 लाख मीट्रिक टन उत्पादन की संभावना है।

Crop Procurement: मूंग का 68 मीट्रिक टन उत्पादन की संभावना (68 metric tonnes of moong production expected)

मुख्य सचिव (Haryana government Chief Secretary Dr. Vivek Joshi) डॉ. विवके जोशी ने बताया कि इसी प्रकार 494 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से चने की 0.30 लाख मीट्रिक टन और 800 किलोग्राम प्रति एकड़ के अनुसार सूरजमुखी का 0.50 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना जताई गई है। ऐसे ही 700 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से मूंग का 68 मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना जताई गई है। समर मूंग की खेती औसतन 1 लाख एकड़ भूमि पर की गई है। इसके साथ ही 480 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से इस वर्ष समर मूंग का 0.48 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना है।

Crop Procurement: मूंग का 68 मीट्रिक टन उत्पादन की संभावना (68 metric tonnes of moong production expected)
(Photo Credit: Kisan Voice)
Crop Procurement: सरकार को आढ़तियों के लिए बड़ा ऐलान ( Big announcement for commission agents by the government)

हरियाणा सरकार (Haryana government) ने किसानों की फसलों को अधिकतम समर्थन मूल्य पर खरीदने के साथ ही प्रदेश के आढ़तियों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है. सरकार ने रबी खरीद सीजन 2024-25 में नमी के कारण तोल में हुई कमी के नुकसान की भरपाई के लिए उन्हें प्रतिपूर्ति राशि देने को मंजूरी दे दी है। इसके लिए राज्य सरकार कुल 3,09,95,541 रुपये की राशि वहन करेगी।

Crop Procurement: ये फसलें एमएसपी में शामिल (These crops are included in MSP)

रागी, सोयाबीन, नाइजरसीड, कुसुम, जौ, मक्का, ज्वार, जूट, खोपरा, ग्रीष्म मूंग, धान, बाजरा, खरीफ मूंग, उर्द, अरहर, तिल, कपास, मूंगफली, गेहूं, सरसों, चना, मसूर, सूरजमुखी और गन्ना शामिल हैं। विशेष बात यह कि हरियाणा में रागी, सोयाबीन, नाइजरसीड, कुसुम, जूट और खोपरा जैसी फसलें नहीं बोई जाती हैं, फिर भी इन्हें प्रदेश सरकार ने सूचीबद्ध फसलों में शामिल किया है। मक्का की कीमत आमतौर पर एमएसपी से अधिक होती है।

Crop Procurement: ये एजेंसियां करेंगी खरीद (These agencies will buy)

केंद्र सरकार की ओर से भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ), भारतीय कपास निगम (सीसीआई), भारतीय जूट निगम (जेसीआई), केंद्रीय भंडारण निगम (सीडब्ल्यूसी), राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नैफेड), राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) विभिन्न फसलों की खरीद करती हैं।

Crop Procurement: मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी (Registration on Meri Fasal Mera Byora portal is necessary)

हालांकि, प्रदेश सरकार ने 2018-19, 2020-21 और 2021-22 में मक्का खरीदा था। सरकारी एजेंसियों ने कभी जौ नहीं खरीदा, क्योंकि बाजार मूल्य आमतौर पर निर्धारित एमएसपी से अधिक होता है। इसी तरह अरहर, उर्द, तिल, ज्वार की कीमतें भी एमएसपी से ऊंची बनी हुई हैं। मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों से ही एमएसपी पर फसलों की खरीद की जाएगी।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

agra-news-potato-storage-fare-will-not-increase
फसलें

Agra News: आलू भंडारण का भाड़ा नहीं बढ़ेगा, किसान की मांग पर रेट जारी #potato #kisanvoice

Agra News: आगरा में आलू भंडारण के भाडा में वृद्धि को लेकर...