Home सरकारी स्की‍म Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान कार्ड बनाने और 5 लाख के इलाज के आसान 5 स्टेप्स, Five Easy Steps To Make Ayushman Card And Get Treatment Worth Rs. 5 lakhs
सरकारी स्की‍म

Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान कार्ड बनाने और 5 लाख के इलाज के आसान 5 स्टेप्स, Five Easy Steps To Make Ayushman Card And Get Treatment Worth Rs. 5 lakhs

ayushman-card-free-treatment-which-hospitals-are-associated-with-ayushman-bharat-in-eight-steps-03-10-2024
www.kisanvoice.in
Ayushman Bharat Yojana: पीएम मोदी ने देश के गरीब और असहाय परिवारों का इलाज सही से कराने को आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) शुरू की थी। इस योजना में चयनित लाभार्थी को 5 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस मिलता है। लाभार्थी अपना इलाज योजना से सरकारी अस्पतालों के साथ प्राइवेट अस्पताल भी फ्री में करा सकता है।

नई दिल्ली

Ayushman Card: केंद्र सरकार (central government) की जनकल्याणकारी योजना में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) शामिल है। ये योजना देश के गरीब और असहाय परिवारों के साथ वरिष्ठजन को फ्री में बेहतर इलाज (treatment) देने के लिए ये सब किया था। आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थी को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज (free treatment up to Rs 5 lakh) की सुविधा दी जा रही है। क्या आप केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानते हैं ? इस योजना से पात्र कार्डधारक सूचीबद्ध अस्पताल में अपना इलाज करा सकते हैं. आइए, जानते हैं कि आप कैसे अपने आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) से मुफ्त इलाज करवा सकते हैं ? चलिए जानते हैं इसका तरीका क्या है ?

दरअसल, केंद्र सरकार की योजना (central government scheme) का लाभ देश के चयनित गरीब वर्ग के लोगों को मिले या जो लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं। देश में चयनित लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं। इससे गरीब और असहाय लोगोंं पर आर्थिक भार नहीं पडेगा। इसके लिए ही आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिससे पात्र कार्डधारक बीमार होने पर अपना इलाज सूचीबद्ध अस्पताल में करा सकते हैं।

ayushman-bharat-yojana-big-update-five-easy-steps-to-make-ayushman-card-and-get-treatment-worth-rs-5-lakhs-02-10-2024
www.kisanvoice.in
आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनाने के पांच Steps (Five Steps to make Ayushman Bharat Yojana)

Step-1 :- सबसे पहले आयुष्मान भारत की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Step-2 :- आधिकारिक वेबसाइट पर आयुष्मान कार्ड के आवेदन के विकल्प पर क्लिक करें।

Step-3 :- जिससे एक पेज खुलेगा। इस पर वेबवासइट पर मांगी आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें।

Step-4 :- आयुष्मान कार्ड के लिए पहचान पत्र, राशन कार्ड या अन्य जरूरी दस्तावेज को अपलोड करें।

Step-5 :- वेबासाइट पर आवेदन जमा करने के बाद आपको एक आवेदन संख्या मिलेगी।

आयुष्मान भारत योजना को लेकर नया अपडेट (New update regarding Ayushman Bharat Yojana)

पीएम मोदी की कैबिनेट ने बीते दिनों आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan arogya Yojana) को लेकर नया बदलाव किया। केंद्र सरकार ने जिससे देश के ​वरिष्ठजन को इस योजना में शामिल किया है। इसके चलते ही अब देश के 70 साल या उससे अधिक के ऊपर वाले वरिष्ठजन भी इसमें हो सकते हैं। ये हर जाति और आय वर्ग के वरिष्ठजन के लिए है। केंद्र सरकार के हाल ही में इस फैसला से अब परिवार के बाकी लोगों के साथ उन्हें भी 5 लाख रुपये तक का बीमा मिल सकेगा। आपको बता दें कि यह बीमा रकम पूरे परिवार के लिए होती है।

ayushman-bharat-yojana-big-update-five-easy-steps-to-make-ayushman-card-and-get-treatment-worth-rs-5-lakhs-02-10-2024
www.kisanvoice.in

Ayushman Card Claim Process in Hindi

Step-1

यदि आपका आयुष्मान कार्ड बना हुआ है। आप इस कार्ड से मुफ्त इलाज करवाना चाहते हैं तो आप इससे पांच लाख रुपये तक का इलाज करा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले ये पता करना होगा कि आपके शहर का कौन कौन सा अस्पताल आयुष्मान भारत योजना योजना में पंजीकृत है। इसके लिए आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जा सकते हैं।

Step-2

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद ‘फाइंड अस्पताल’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको ये पता चलेगा कि कौन से अस्पताल में आपको आयुष्मान कार्ड के तहत मुफ्त इलाज मिल सकता है। फिर आपको उस अस्पताल में जाना होगा, जो इस योजना में इलाज के लिए पंजीकृत है।

Step-3

अस्पताल में जानें पर आपको पहले अस्पताल में एक मित्र हेल्प डेस्क होती है। अगर आपको इसके बारे में नहीं पता तो अस्पताल में कर्मचारियों से इस बारे में पूछ सकते हैं। इसके बाद हेल्प डेस्क पर जाकर जानकारी लें। बताएं कि आपके पास आयुष्मान कार्ड हैं। आप उस अस्पताल में मुफ्त इलाज करवाना चाहते हैं तो अस्पताल की सुविधाएं जान लें।

स्टेप 4

अस्पताल की हेल्प डेस्क पर जाकर अपने आयुष्मान कार्ड को वेरिफाई कराएं। इसके बाद सब कुछ सही पाए जाने के बाद आपको मुफ्त इलाज का लाभ अस्पताल की तरफ से दिया जाएगा।

आयुष्मान कार्ड से जुड़े सवाल और जबाव (Questions and Answers)

A: आयुष्मान कार्ड के तहत कवर किए जाने वाले लाभों में सबसे हालिया वृद्धि के रूप में PMJAY योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि कुछ भी हो, प्रति वर्ष 5 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा कवरेज के लिए पात्र होंगे। ये नया अपडेट जारी हुआ है।

A: पीएम मोदी ने देश के शहर और ग्रामीण परिवारों के गरीब और असहाय को फ्री में इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना के पात्रता मानदंड बेहद अहम हैं। देश के ऐसे परिवार जिनमें 16 से 59 वर्ष की आयु का कोई वयस्क सदस्य नहीं है। ऐसे परिवार जिनकी मुखिया महिला है तथा जिनमें 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच का कोई वयस्क पुरुष सदस्य न हो। कच्ची दीवारों और छत वाले एक कमरे वाले परिवार भी इसके पात्र हैं।

A: देश की विशेष योजना आयुष्मान भारत योजना में हर साल 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था है। अगर कोई परिवार पहले से ही आयुष्मान लाभार्थी है। तो भी उस परिवार के 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये का अतिरिक्त कवर मिलेगा। अब देश में 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के प्राइवेट स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी धारक भी पात्र हैं।

A: केंद्र सरकार ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सीएससी सेंटर्स अधिकृत किए हैं। इन सेंटर्स पर पर 30 रुपए की फीस आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनवाने की निर्धारित की है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

pm-kisan-yojana-installment-will-come-in-the-account-of-9-80-crore-farmers
सरकारी स्की‍म

PM Kisan Yojana: देश के 9.80 करोड़ किसानों के खाते में आएगी किस्त, इस दिन जारी होगी रकम #kisan

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्‍त का इंतजार...

pm-kisan-yojana-19th-installment-farmer-registry-is-necessary
सरकारी स्की‍म

PM Kisan Yojana: 19वीं किस्त के लिए किसान कराएं ये काम, 31 जनवरी है अंतिम तारीख #kisanvoice

PM Kisan Yojana: देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की...