Anganwadi News: आगरा में डीएम और सीडीओ की सख्ती के बाद सीडीपीओ, प्रभारी सीडीपीओ और मुख्य सेविकाएं पांच-पांच आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण करने लगे हैं। औचक निरीक्षण में पुष्टाहार वितरण को लेकर बारीकी से जानकारी जुटाकर रिपोर्ट तैयार करनी है।
आगरा, उत्तर प्रदेश
Anganwadi : आगरा डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी (IAS Arvind Mallappa Bangari) और सीडीओ प्रतिभा सिंह (IAS Pratibha Singh) की लगातार मॉनिटरिंग एवं सख्ती के बाद से बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (Child Development Services and Nutrition Department) में अधिकारी-कर्मचारी हरकत में आ गए हैं। विभाग की अव्यवस्थाएं और पुष्टाहार वितरण (Nutrition Distribution) में धांधली रोकने के लिए औचक निरीक्षण (Surprise Inspection) शुरू हो गए हैं। इसको लेकर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में एक के बाद कदम उठाये जा रहे हैं। अब शनिवार से आंगनबाड़ी (Anganwadi News) केंद्रों का औचक निरीक्षण शुरू हो गया है। सभी सीडीपीओ (CDPO), प्रभारी सीडीपीओ और मुख्य सेविकाएं (chief workers) इस काम में जुट गए हैं।
प्रभारी डीपीओ (In-charge DPO Harish Kumar Maurya) हरीश कुमार मौर्य ने बताया कि डीएम और सीडीओ के निर्देश पर जनपद में आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण शुरू किया गया है। सीडीपीओ, प्रभारी सीडीपीओ और मुख्य सेविकाओं को एक प्रारूप भी दिया गया है। जिसमें निरीक्षण रिपोर्ट देनी है। उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण करके आंगनबाड़ी केंद्रों की एक-एक जानकारी की जा रही है।

Anganwadi: पोषण ट्रैकर एप ऑनलाइन अपडेट (Nutrition Tracker App)
प्रभारी डीपीओ हरीश कुमार मौर्य ने बताया कि पुष्टाहार वितरण से लेकर कार्यकत्रियों के व्यवहार के बारे में भी वहां लोगों से पूछा जाता है। केंद्र के अभिलेखों को भी बारीकी से देखा जा रहा है। हालांकि पोषण ट्रैकर एप पर केंद्र की पूरी डिटेल ऑनलाइन (Online Update) है। पंजीकृत बच्चों की डिटेल के साथ-साथ कब पुष्टाहार आया और कब लाभार्थियों को दिया गया।

पांच-पांच आंगनबाड़ी केंद्रों के औचक निरीक्षण (Surprise inspection of five Anganwadi centers)
प्रभारी डीपीओ हरीश कुमार मौर्य ने बताया कि पुष्टाहार के लाभार्थियों का वजन, लंबाई, टीकाकरण एवं इसके अलावा केंद्र पर होने वाली अन्य गतिविधियों की भी डिटेल पोषण ट्रैकर एप पर है। प्रभारी डीपीओ हरीश कुमार मौर्य ने बताया कि इस समय सबसे ज्यादा ध्यान पुष्टाहार को लेकर है। पुष्टाहार वितरण की व्यवस्था को और बेहतर करना है। औचक निरीक्षण करने वाले सीडीपीओ, प्रभारी सीडीपीओ और मुख्य सेविकाओं को स्पष्ट निर्देश हैं कि वहां मौके पर लोगों से पुष्टाहार वितरण के साथ-साथ कार्यकत्री के व्यवहार और काम की भी जानकारी करनी है। जिन-जिन आंगनबाड़ी केंद्रों की शिकायतें मिल रही हैं, उनके निस्तारण में शिकायतकर्ता की संतुष्टि बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि सभी को पांच-पांच आंगनबाड़ी केंद्रों के औचक निरीक्षण करने हैं। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं है।
केंद्रों पर हो रहा पुष्टाहार वितरण (Nutrition is being distributed at the centers)
जनपद में अभी भी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पुष्टाहार का वितरण हो रहा है। औचक निरीक्षण करने वाले सीडीपीओ, प्रभारी सीडीपीओ और मुख्य सेविकाओं को मौके पर पुष्टाहार का वितरण होता हुआ मिल रहा है। केंद्र पर पुष्टाहार प्राप्त होने के अगले दिन से ही पुष्टाहार का वितरण होना शुरू हो जाता है।
आंगनबाड़ी केंद्रों के आसपास रहने वालों के मोबाइल नंबर कलेक्ट किए (Mobile numbers of people living near Anganwadi centres were collected)
आगरा के प्रभारी डीपीओ हरीश कुमार मौर्य बताते हैं कि जिले में शहर, कस्बों और गांवों में लाभार्थियों को आंगनबाड़ी केंद्रों से पुष्टाहार मिल रहा है या नहीं, इसकी जानकारी करने के लिए एक नई पहल शुरू की है। जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों के आसपास रहने वाले लोगों में से एक-दो के मोबाइल नंबर कलेक्ट किए गए हैं। उन मोबाइल नंबरों पर हर महीना रेंडम कॉल करके पुष्टाहार वितरण के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के काम एवं व्यवहार की भी जानकारी कर सकेंगे। इस दिशा में काम शुरू कर दिया है।
Q: पोषाहार योजना क्या है? (What is the Poshan Yojana?)
A: केंद्र और प्रदेश सरकारों की ओर से पोषाहार योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) पर पूरक पोषाहार दिया जाता है। पोषाहार या पुष्टाहार की गुणवत्ता सुधारने के लिए राशि पांच रुपए से बढ़ाकर 9.50 रुपए प्रतिदिन कर दी गई है। योजना का उद्देश्य इस श्रेणी में आने वाली बालिकाओं के स्वास्थ्य स्तर में सुधार के साथ मनोवैज्ञानिक और मानसिक विकास करना है।
Q: गर्भवती महिला को आंगनबाड़ी में क्या-क्या पोषाहार मिलता है? (What nutrition does a pregnant woman get in Anganwadi?)
A: यूपी की बात करें तो प्रदेश में आंगनवाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं तथा 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों को छह सेवाओं का पैकेज प्रदान किया जाता है। इसमें पूरक पोषण (एसएनपी) के साथ ही प्री-स्कूल अनौपचारिक शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य शिक्षा, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच और रेफरल सेवाएं शामिल हैं।
- All Latest Updates
- Anganwadi
- Anganwadi Centers
- Anganwadi's surprise inspection In Agra
- Google News
- Monitoring of nutrition distribution through random calls
- Nutrition Distribution
- Up आंगनबाड़ी में पोषाहार कितना मिलता है
- आंगनबाड़ी पोषाहार लिस्ट
- आंगनबाड़ी पोषाहार लिस्ट Up
- आंगनबाड़ी पोषाहार वितरण Online
- कुपोषण
- गर्भवती
- पूरक पोषण आहार कार्यक्रम
- पोषण आहार योजना
- मोदी सरकार
- योगी सरकार
- स्तनपान
Leave a comment