Agra News: आगरा में आलू भंडारण के भाडा में वृद्धि को लेकर बनी असमंजस की स्थिति को लेकर आगरा में किसान, कृषक संगठन, कोल्ड स्टोरेज संगठन, उद्यान विभाग अधिकारी और जिला प्रशासन की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिसमें तय हुआ कि आगरा में आलू भंडारण के भाडा में वृद्धि नहीं होगी।
आगरा, उत्तर प्रदेश.
Agra News: यूपी में कोल्ड स्टोरेज (Cold storage operators in UP) संचालकों ने बीते दिनों आलू के भंडारण (potato storage) भाड़ा में 20 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है। जिसको लेकर आगरा (Agra News) के आलू किसान परेशान और चिंतित हैं। आलू की खुदाई होने वाली है और आलू भंडारण भाड़ा अभी तक तय नहीं हुआ है। किसान आलू भंडारण के प्रति क्विंटल की गई वृद्धि के विरोध में हैं। आलू भंडारण के भाड़ा को लेकर आगरा में मंगलवार को (Agra News) किसान, उद्यान विभाग, कोल्ड स्टोरेज संचालक और जिला प्रशासन की एक बैठक हुई। जिसमें तय हुआ कि आगरा में आलू भंडारण का भाड़ा पिछले साल की तरह 230 रुपये प्रति क्विंटल से 260 रुपये प्रति क्विंटल ही रहेगा।
आगरा में जिलाधिकारी के निर्देश पर आलू किसानों की शिकायतों और समस्याओं को लेकर एडीएम सिटी अनूप कुमार की अध्यक्षता में उद्यान विभाग, किसान और कोल्ड स्टोरेज संचालकों की बैठक हुई। जिसमें एडीएम सिटी अनूप कुमार के साथ ही उप निदेशक उद्यान आगरा मण्डल धर्म पाल यादव, आगरा जिला उद्यान अधिकारी अनीता सिंह के साथ ही कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के पदाधिकारी और किसान शामिल हुए।

Agra News: बीते साल ये आलू भंडारण का भाड़ा था (This was the rent of potato storage last year)
जिला उद्यान अधिकारी अनीता सिंह ने बताया कि जिले में भण्डारण सत्र 2023 के लिये आलू भंडारण भाड़ा 230 रुपये समान्य आलू प्रति क्विंटल की दर से भण्डारण प्रभार शीतगृह स्वामियों ने लिया था। भण्डारण सत्र 2024 में सामान्य आलू के लिए शीतगृह स्वामियों की ओर से 230 से रुपये से 260 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भण्डारण प्रभार लिया गया है।
Agra News: आलू भंडारण भाड़ा को लेकर किसान असमंजस में (Farmers confused about potato storage rent)
किसान नेता मोहन सिंह चाहर ने बताया कि प्रदेश स्तर पर कोल्ड स्टोरेज एसोसिऐशन की ओर से बीते दिनों कोल्ड स्टोरेज भाड़ा बढ़ाये जाने के खबरें सामने आईं। जो किसान हित में नहीं हैं। इस बारे में जब देखा तो पता चला कि अलीगढ और अन्य जिलों में कोल्ड स्टोरेज भाड़ा 280 रुपये से 300 रुपये प्रति क्विंटल किये जाने की खबरें आ रही हैं। जिससे आलू के किसान चिंतित हैं। आगरा की बात करें तो अभी तक आगरा के कोल्ड स्टोरेज स्वामियों ने कोल्ड स्टोरेज भाड़ा को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है। जिससे किसान असमंजस में हैं।

Agra News: आलू भण्डारण का भाड़ा में कोई वृद्धि नहीं (No increase in potato storage rent)
आगरा कोल्ड स्टोरेज आनर्स ऐसोसिएशन के अध्यक्ष व शीतगृह स्वामी भुवेश अग्रवाल ने बतया कि प्रदेश स्तर की कोल्ड स्टोरेज ऐसोसिएशन की ओर से आलू भण्डारण सत्र 2025 के लिये अपनी परामर्शी भण्डारण प्रभार की दरें निर्गत की गयी हैं। जिसको आगरा के शीतगृह स्वामियों ने स्वीकार नही किया गया है। इस सम्बन्ध में आगरा कोल्ड स्टोरेज आनर्स ऐसोसिएशन आगरा ने अपनी बात भी रखी है। आगरा में आलू भण्डारण के लिए सत्र 2025 में पिछले साल की तरह ही आगरा जिले में शीतगृह स्वामी इस साल ही आलू भण्डारण का भाड़ा 230 रुपये से 260 रुपये प्रति क्विंटल ही रहेगा। आलू भण्डारण प्रभार सामान्य आलू का कृषको से लेगें।
Agra News: उद्यान विभाग के अधिकारी कर रहे बंदरबांट (Horticulture department officials are doing looting)
किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने आगरा के कोल्ड स्वामी, उद्यान विभाग निदेशक धर्मपाल यादव, जिला उद्यान अधिकारी अनीता यादव पर मिलीभगत का आरोप लगाया। आरोप लगाया कि ये सभी अधिकारी मिलकर किसानों के साथ भाड़ा बढ़ा कर किसानों को लूटने का प्रयास कर रहे हैं। कहें तो प्रदेश में ना तो इस साल बिजली की दरें बढ़ी हैं। और ना ही लेवर का मेहनताना बढ़ा है। इसके साथ ही कोई खर्चा भी नहीं बढ़ा है। इसके बाद भी ना जानें क्यों कोल्ड स्टोरेज आलू भण्डारण का भाड़ा क्यों बढ़ा रहे हैं।

Agra News: हर कोल्ड स्टोरेज की एनओसी की जांच कराई जाए (NOC of every cold storage should be investigated)
आलू विकास समिति जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण बघेल ने कहा कि जिले में जितने भी कोल्ड स्टोरेज हैं। हर कोल्ड स्टोरेज की एनओसी की जांच होनी चाहिए। इस ओर जिम्मेदार अधिकारी ध्यान दें। कोल्ड पूरी तरह भरे जाते हैं। इसके बाद में सरकार को आधा खाली दिखाकर सरकारी टेक्स बचाने का खेल खूब होता है। जिसमें जिम्मेदार विभाग के अधिकारी भी शामिल हैं।
Agra News: किसानों से अवैध वसूली के खिलाफ संगठन (Organization against illegal recovery from farmers)
कोल्ड संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि जनपद में कोई कोल्ड स्टोर भाड़ा नहीं बढ़ाया जाएगा। जिले में 115 रुपए प्रति पैकेट का सामान्य आलू भाड़ा और 130 रुपये शुगर फ्री प्रति पैकेट भाड़ा लिया जाएगा। अगर कोल्ड स्वामी किसानों से अधिक वसूली करता है तो किसान शिकायत करें। कोल्ड स्टोरेज संगठन के सामने अपनी बात रखें। हम किसानों के साथ में खड़ी हैं। किसी से अवैध वसूली नहीं की जाएगी।
Agra News: केंद्र सरकार तय करे आलू की एमएसपी (Illegal recovery will not be made from anyone)
किसान मजदूर नेता दिलीप सिंह ने अधिकारियों को बताया कि किसानों की लगात की बढ़ोतरी हो गई। आलू की लगत में केंद सरकार से मांग है कि आलू की एमएसपी 1500 रुपए कुंतल घोषित करे। सरकार से मांग है कि किसानों की मांग पर ध्यान दें। किसान नेता लखन सिंह त्यागी ने कहा कि कोल्ड स्टोर पर कोल्ड स्वामी और व्यापारियों का गठजोड चल रहा है। जो परियों के लाइसेंस मंडी समिति जारी करें व्यापारी भी अपने खाते का संचालन की जानकारी जिला प्रशासन को होनी चाहिए व्यापारी की किसानोंऔर मंडी में क्या चल रहा है इसकी जानकारी होना अनिवार्य है
ये तीन प्रस्ताव पर बनी एकराय (Consensus was reached on these three proposals)
- आगरा जिले में समस्त शीतगृह स्वामी इस साल भी पिछले साल की तरह ही आलू भण्डारण प्रभार में 230 रुपये से 260 रुपये प्रति क्विंटल की दर से समान्य आलू के लिए भाडा लेंगे।
- आगरा में प्रत्येक शीतगृह स्वामी कोल्ड स्टोरेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर या उसके निकट भण्डारण प्रभार अंकित करेगा।
- प्रत्येक शीतगृह स्वामी उत्तर प्रदेश कोल्ड स्टोरेत अधिनियम 1976 की धारा 32 में दी गयी व्यवस्था अनुरूप कोल्ड स्टोरेज मे स्टोर किये गये आलू के लिये कृषक भाईयों को पक्की रसीद देगा।
Agra News: ये किसान नेता रहे बैठक में मौजूद (These farmer leaders were present in the meeting)
बैठक में किसान नेता मोहन सिंह चाहर, किसान नेता श्याम सिंह चाहर, किसान मजूदर नेता चौधरी दिलीप सिंह, आलू विकास समिति जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नरायण बघेल, किसान वीरेन्द्र सिंह, किसान वीरेन्द्र सिंह गौड़, किसान वीरेन्द्र सिंह, आलू किसान मनोहर सिंह चौहान, किसान रनवीर सिंह, किसान गोविन्द लावांनियां, किसान लाखन सिंह त्यागी,प्रदीप शर्मा बाबूलाल, कुलदीप रावत, गोविंद शर्मा, मुकेश कुमार, रणवीर सिंह, राहुल छोंकर, महताब सिंह चाहर समेत अन्य किसान नेता और किसान मौजूद रहे।
Agra News: कोल्ड स्टोरेज संचालक और पदाधिकारी रहे मौजूद (Cold storage operators and officials were present)
बैठक में आगरा कोल्ड स्टोरेज ऑनर्स एसोसिएशन (Agra Cold Storage Owners Association) आगरा के अध्यक्ष भुवेश अग्रवाल, आगरा कोल्ड स्टोरेज ऑनर्स एसोसिएशन आगरा के सचिव अजय गुप्ता, कोल्ड स्टोरेज स्वामी राजीव अग्रवाल, शीतगृह स्वामी राम रतन मित्तल, शीतगृह स्वामी कमल नयन, शीतगृह स्वामी आगरा अजय शर्मा, शीतगृह स्वामी युवराज परिहार, शीतगृह स्वामी भगत सिंह चौहान के साथ ही अन्य शीतगृह स्वामी भी मौजूद रहे।
Leave a comment