Rajasthan News: राजस्थान की भाजपा सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा लगातार अपनी सरकार को घेर रहे हैं। कृषि मंत्री ने सरकार पर फोन टैन होने का आरोप लगाया है। मांग की है कि ये बंद होना चाहिए।
जयपुर, राजस्थान.
Rajasthan News: राजस्थान की भाजपा सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा (Agriculture Minister Kirodi Lal Meena) लगातार अपनी ही सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। कृषि मंत्री ने सरकार को लेकर जालोर में कहा कि अब भी मेरे फोन टैप हो रहे हैं। मेरी जासूसी की जा रही है। मैं अब भी कह रहा हूं कि मेरे फोन टैप हो रहे हैं। अब उसे सुधारो। मेरे पीछे बराबर सीआईडी लगी है। मैं मेरे मुख्यमंत्री-मंत्रियों (Rajasthan News) को कहता रहता हूं कि सांप को तो पकड़ लिया, लेकिन सांप की मैय्या को तो पकड़ो।
बता दें कि राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में गृह राज्य मंत्री (Minister of State for Home Jawahar Singh Bedham) जवाहर सिंह बेढम ने बीते गुरुवार को सरकार की तरफ से दिए जवाब में कहा था कि किरोड़ीलाल मीणा का फोन टैप नहीं हुआ। मगर, कृषि मंत्री किरोड़ी ने सरकार के विधानसभा में दिए गए जवाब के चौथे ही दिन फिर से अपने फोन टैप होने का दावा करके राजस्थान की भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा दिया है।
Rajasthan News: किरोड़ी बोले- बराबर मेरे पीछे सीआईडी लगी हुई है
बता दें कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा रविवार को जालोर के सांचौर में थे। उन्होंने सांचौर की माहेश्वरी धर्मशाला में एक कार्यक्रम संबोधित किया। जिसमें कृषि मंत्री किरोड़ी ने मंच से संबोधन में कहा कि मेरे को नोटिस मिला। मैंने कहा कि पहले राजस्थान के जो अधिकारी थे। जब भी मैं आंदोलन करता था तो मेरी जासूसी करते थे। मैं कहां जा रहा हूं ? किससे मिल रहा हूं ? मैं क्या कर रहा हूं ? कौन सा आंदोलन करूंगा ? इसके लिए ही मेरा फोन टैप अधिकारी करते थे। कृषि मंत्री किरोड़ी ने मंच से बोलते हुए कहा कि मैंने यही कहा था कि मेरे फोन टैप किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, मेरे पीछे सीआईडी लगाई जा रही है। जो अधिकारी पहले मेरे फोन टैप करते थे। जो मेरा पीछा करते थे। पिछले सरकार वाले अधिकारी आज भी ज्यों के त्यों बैठे हैं। मैंने कभी उसकी परवाह नहीं की। लेकिन अब तो यह सब बंद होना चाहिए। मगर, अभी तक ऐसा नहीं हो रहा है।
Rajasthan News: मुझे भाजपा के उचित मंच पर बात करनी चाहिए थी (I should have spoken on the right platform of BJP)
कृषि मंत्री (Agriculture Minister Kirodi) किरोड़ी ने बोलते हुए कहा कि हां, मेरे से गलती हुई। मुझे भारतीय जनता पार्टी के उचित मंच पर बात करनी चाहिए थी। लेकिन, कई बार मामला ऐसा उलझ जाता है। तो हां मैंने कहा था और मैं सही हूं। अब भी कह रहा हूं। कि मेरा फोन टैप बराबर हो रहा है। उसे सुधारो। बराबर मेरे पीछे सीआईडी लगी हुई है। कृषि मंत्री किरोड़ी ने कहा कि पिछले राज में घोटाले हुए। जल जीवन मिशन का बहुत बड़ा घोटाला हुआ था। 20 हजार करोड़ के काम तो अपने चहेते को बिना टेंडर के दिए गए। 900 करोड़ के काम तो ऐसी फर्म को दे दिए, जो कोई योग्यता नहीं रखती थी।
Rajasthan News: ठेकेदार ने 900 करोड़ का घोटाला किया (Contractor committed a scam of 900 crores)
कृषि (Agriculture Minister Kirodi) मंत्री ने कहा कि मैंने मामला उठाया। जिस पर कुछ इंजीनियर सस्पेंड हुए। कुछ अफसर गिरफ्तार हुए। एक ठेकेदार भी गिरफ्तार किया गया। लेकिन उस समय राजस्थान सरकार का मंत्री महेश जोशी बच गया। जिस ठेकेदार ने 900 करोड़ का घोटाला किया। उसे सुप्रीम कोर्ट ने इसलिए छोड़ दिया कि जब आपने मंत्री को छोड़ दिया तो ठेकेदार पदम जैन को भी हम छोड़ रहे हैं। बस मेरी यही लड़ाई है।
ठेका गाद निकालने का, बजरी निकाली जा रही (The contract is for removing silt, but gravel is being extracted)
कृषि मंत्री किरोड़ी ने कहा- बीसलपुर में बजरी निकलती है। मैंने कहा सात-आठ करोड़ की रोज बजरी निकलती है। इतनी चोरी सरकार के खजाने की हो रही है। सरकारी खजाने पर ठेकेदार डाका डाल रहे हैं। 20 साल का ठेका दिया है। 20 साल में ठेकेदार 20 लाख 70 हजार करोड़ कमा कर बीसलपुर से ले जाएगा। ठेका दिया गाद निकालने का था। मगर, ठेकेदार बजरी निकाल रहा है। हर दिन सात-आठ करोड़ की बजरी निकाली जा रही है। यदि गांव का गरीब आदमी मकान के लिए बजरी ले जाए तो पुलिस उसे उठाकर बंद कर देती है। ये भेदभाव ठीक नहीं है।
Rajasthan News: सरकार ने विधानसभा और बाहर कहा था (The government had said in the assembly and outside)
राजस्थान सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में किरोड़ी के फोन टैपिंग मुद्दे पर जवाब देते हुए कहा था कि किरोड़ी का फोन टैप नहीं किया। 7 फरवरी से लेकर कई मंत्री और नेता फोन टैपिंग पर बयान दे चुके हैं। सबका स्टैंड एक जैसा है। किरोड़ी के ताजा बयान के बाद यह मामला फिर सियासी विवाद खड़ा कर सकता है। विधानसभा में फोन टैपिंग के आरोपों पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने जवाब दिया था। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया था। विधानसभा में फोन टैपिंग के आरोपों पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने जवाब दिया था। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया था।

फोन टैपिंग के ताजा आरोपों पर विपक्ष को नया मुद्दा मिला (Opposition got a new issue on the latest allegations of phone tapping)
राजस्थान विधानसभा में कृषि मंत्री किरोड़ी के फोन टैपिंग के आरोपों के बाद खूब विवाद हो चुका है। फोन टैपिंग के मुद्दे पर सरकार से सदन में जवाब की मांग को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के अभिभाषण पर बहस के जवाब के दौरान जमकर हंगामा किया था। मुख्यमंत्री को हंगामे के बीच ही जवाब देना पड़ा था। बजट से पहले स्पीकर ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर इस मुद्दे पर सरकार से जवाब देने पद सहमति बनवाई, इसके बाद बजट भाषण बिना हंगामे के हुआ।
राजस्थान विधानसभा में बजट के बाद गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने भाषण में पहली बार सदन में फोन टैपिंग विवाद पर जवाब दिया था। जिसमें उन्होंने विधानसभा में कहा कि जिम्मेदारी से कह रहा हूं। कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का फोन टैप नहीं हुआ। अब कांग्रेस फिर इस मुद्दे को उठाएगी। कांग्रेस इंदिरा गांधी पर टिप्पणी को लेकर पहले से सदन में धरने पर है। अब उसे एक और मुद्दा मिल गया है। किरोड़ी मीणा के आरोपों के बाद पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अब अविलंब अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए या फिर वो राजस्थान की जनता को सच्चाई बताएं। क्योंकि 15 दिन में ये दूसरी बार है। जब भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा लगातार अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग और जांच एजेंसी सीआईडी पर जासूसी का गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
Rajasthan News: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ये बोले (Leader of Opposition Tikaram Julie said)
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा नेतृत्व के दबाव में मीडिया के सामने मुकरने के बाद मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने फिर से सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया है। गृह राज्यमंत्री विधानसभा में उनका फोन टैप न करने की सफाई दे चुके हैं। अब यह तो स्पष्ट है कि सरकार और किरोड़ी जी में से कोई एक असत्य बोल रहा है।
Leave a comment