Farmers Protest: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेताओं के साथ शनिवार को चंडीगढ़ में बैठक होगी। इस बैठक में खनौरी में 88 दिन से अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल व अन्य किसान नेता मौजूद रहेंगे। खनौरी बॉर्डर में डल्लेवाल ने शुक्रवार को शुभकरण के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कहा कि एक वर्ष गुजर जाने के बावजूद उसकी मौत के कथित जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। ये बेहद निंदनीय है।
चंडीगढ़ / खनौरी .
Farmers Protest: पंजाब में खनौरी बॉर्डर (Khanauri Border) पर किसान अपनी मांगों को लेकर आमरण (Farmers Protest) अनशन कर रहे। किसानों की मांगों को लेकर केंद्र सरकार भी किसानों से बात करना चाहती है। इसको लेकर बीते दिनों किसान और केंद्र सरकार (Central Government) के मध्य हुई बातचीत बेनतीजा रही थी। अब संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेताओं के साथ शनिवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान (Union Agriculture Minister Shivraj Chauhan) चंडीगढ़ (Chandigarh) में बैठक करेंगे। देश में किसान अपनी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग पर किसान अड़े हैं। इस बैठक में खनौरी बॉर्डर पर धरना पर 88 दिन से अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Farmer leader Jagjit Singh Dallewal) व अन्य नेता मौजूद रहेंगे। बैठक से आगे के किसान आंदोलन (Farmer Movement) की दिशा और रणनीत तय होगी।
बता दें कि किसान मजदूर मोर्चा (Kisan Mazdoor Morcha) और एसकेएम (non-political) पिछले एक साल से खनौरी बॉर्डर और शंभू बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अपनी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग पर किसान अड़े हैं। किसान आंदोलन 2.0 (Kisan Andolan 2.0) में न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) की लीगल गारंटी समेत कई मांगें की जा रही हैं। किसान आंदोलन करके सरकार पर दबाव बना रहे हैं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Farmer Leader Jagjit Singh Dallewal) अपनी मांगों को लेकर दो माह से अनशन कर रहे हैं।

Farmers Protest: शंभू और खनौरी में किसानों ने शक्ति प्रदर्शन किया (Farmers demonstrated strength in Shambhu and Khanauri)
बता दें कि 14 फरवरी 2025 को चंडीगढ़ में पांचवें दौर की किसान और केंद्र सरकार के मंत्रियों की बैठक हुई थी। मगर, बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल नहीं हुए थे. उस दिन उनके बेटे की शादी थी। बैठक भी बेनतीजा रही थी। किसान नेताओं ने पिछले वर्ष खनौरी में दिल्ली कूच के दौरान मारे गए शुभकरण की बरसी पर शुक्रवार को शंभू और खनौरी में शक्ति प्रदर्शन किया। इसके साथ ही शुक्रवार शाम किसानों ने कैंडल मार्च निकाला था।
Farmers Protest: डल्लेवाल ने शुभकरण को श्रद्धांजलि दी (Dallewal paid tribute to Shubhkaran)
खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता डल्लेवाल ने शुभकरण को श्रद्धांजलि दी। इस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में किसान नेता डल्लेवाल ने कहा कि एक वर्ष गुजर जाने के बावजूद उसकी मौत के कथित जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। यही नहीं, पिछले वर्ष उन अधिकारियों को राष्ट्रपति अवार्ड से कथित तौर पर सम्मानित करने की सिफारिश भी की गई। ये बेहद निंदनीय है। जब हमने इसका विरोध किया तो पुलिस कर्मियों को दिए जाने वाले राष्ट्रपति अवार्ड को वापस लिया गया।
Farmers Protest: न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग पर अड़े किसान (Farmers adamant on the demand for guarantee of minimum support price)
शंभू में श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद किसान नेता सरवन सिंह पंधेर (farmer leader Sarwan Singh Pandher) ने कहा कि शनिवार को केंद्र के साथ बैठक में कोई परिणाम नहीं निकला तो 25 फरवरी को हम शंभू से पैदल हरियाणा की ओर फिर कूच करेंगे। सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग पर अड़े संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्र सरकार के बीच पिछले हफ्ते चंडीगढ़ में पांचवें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही। जिससे ही किसानों में आक्रोश है। सरकार अभी तक उनकी मांगों लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। जिससे ही किसान धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं।

Farmers Protest: किसानों की फसलों एमएसपी पर खरीदा (Farmers’ crops bought at MSP)
केंद्रीय मंत्री (Union Minister Prahlad Joshi) प्रहलाद जोशी ने बीते दिनों कहा था कि बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई है। जबकि, संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) के नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि केंद्र का दावा है कि हमने दस वर्षों में किसानों की फसलों को एमएसपी (MSP) पर खरीदा है। हमने कहा कि 2004 से लेकर 2014 तक फसलों के दाम सौ प्रतिशत तक बढ़ाए गए। जबकि मोदी सरकार के दस वर्षों के दौरान इन्हीं फसलों के दाम 57 प्रतिशत बढ़ाए गए। जबकि, देश में इन दस साल में महंगाई 59 प्रतिशत बढ़ी है।
Farmers Protest: बेनतीजा रही थी पिछली बैठक (The last meeting was inconclusive)
केंद्र सरकार (Central Government) के निर्देश में केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रल्हाद जोशी की अगुआई में 14 फरवरी को करीब तीन घंटे तक किसानों के साथ बैठक हुई थी। उस बैठक में 81 दिन से खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंधेर सहित 24 के करीब किसान नेता भी शामिल हुए थे। मगर, बैठक कृषि मंत्री शिवराज चौहान की गैर मौजूदगी हुई थी। जिसकी वजह से किसानों की कई मांगों पर चर्चा ही नहीं हो सकी थी। जिसकी वजह से बैठक बेनतीजा रही थी। इसके बाद ही बैठक की अगली तिथि तय की गई थी। जिसके चलते ही आज केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान की अगुआई में किसान संगठन के पदाधिकारी नेताओं के साथ बैठक होगी।
Farmers Protest: किसान नेता जगजीत डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी (Farmer leader Jagjit Dallewal’s fast unto death continues)
किसान आंदोलन 2.0 (Kisan Andolan 2.0) करने वाले किसान कृषि लोन माफी (legal MSP guarantee) के साथ ही कानूनी एमएसपी गारंटी की मांग कर रहे हैं। किसानों की अन्य मांगे हैं। जिसकी एक पूरी सूची बनाई है। पिछले साल 13 अप्रैल को किसानों ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पार करने का प्रयास किया। किसान दिल्ली जाना चाहते थे। मगर, हरियाणा पुलिस ने किसानों को रोकने प्रयास किया। किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस और फोर्स का इस्तेमाल किया था। इसके बाद से ही किसान दोनों बॉर्डर पर बैठ गए हैं। तभी से किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने अपनी मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू किया। किसान नेता जगजीत डल्लेवाल 88 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं।
Leave a comment