Agra CDO Pratibha Singh ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा सुधार के लिए सख्ती बढ़ाने की पूरी योजना बनाई है। उन्होंने कहा है कि शिक्षक-शिक्षिकाओं को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।
आगरा, उत्तर प्रदेश।
Agra CDO Pratibha Singh: जब आप अपने बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने के लिए सपने संजोए बैठे हैं तो आपकी तैनाती वाले स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के भी सपने होंगे। शिक्षक-शिक्षिका अपनी गुरू वाली जिम्मेदारी को समझें। जिससे इन बच्चों को देश का भविष्य समझकर पढ़ाएं। इन बच्चों में भी तमाम प्रतिभाएं छिपी हैं, जो अपने माता-पिता के सपनों को साकार और गांव-जिले का नाम रोशन करेंगे। यह कहना है मुख्य विकास अधिकारी (Chief Development Officer IAS Pratibha Singh) आईएएस प्रतिभा सिंह का। आगरा की मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने शनिवार को सरकारी स्कूल के बच्चों से संवाद किया। उनसे पढ़ाई की बातें की। उनके मन की बातें जानी और समझीं। सीडीओ प्रतिभा सिंह ने बच्चों में शिक्षा का स्तर और प्रतिभा को ढूंढा।
आगरा की मुख्य विकास अधिकारी (Chief Development Officer IAS Pratibha Singh) आईएएस प्रतिभा सिंह जब से जिले में आईं हैं। तभी से जिले में नई-नई पहल कर रही हैं। जिससे जिले में भ्रष्टाचार और कामचोरी को दूर किया जा सके। जिले में ग्राम पंचायत से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही हैं। सीडीओ प्रतिभा सिंह जिले में सरकारी स्कूलों के शिक्षा स्तर और शिक्षा देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं की कार्यशैली को लेकर बेहद गंभीर हैं।
Agra CDO Pratibha Singh: शिक्षक-शिक्षिकाएं हर बच्चों का भविष्य रोशन करें (Teachers should brighten the future of every child)
सीडीओ ( CDO IAS Pratibha Singh) प्रतिभा सिंह ने बताया कि जिले में शिक्षक-शिक्षिकाएं सरकारी स्कूल की तरह नहीं कॉन्वेंट स्कूल की तरह यहां पर आने वाले बच्चों को पढ़ाएं हैं। शिक्षक और शिक्षिकाएं अपने ज्ञान से यहां आने वाले हर बच्चों का भविष्य रोशन करें। जिले में तमाम ऐसे शिक्षक हैं जो इसी तरह बच्चों को पढ़ाने काम कर रहे हैं। यदि सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं लक्ष्य बनाकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें तो सरकारी स्कूलों में एडमिशन के लिए मारामारी शुरू जाएगी।
Agra CDO Pratibha Singh: शिक्षा के सुधार को सख्ती बढ़ाई जाएगी (Strictness will be increased for the improvement of education)
सीडीओ ( CDO IAS Pratibha Singh) प्रतिभा सिंह ने बताया कि सरकारी स्कूलों में शिक्षक और शिक्षिकाएं अपनी योग्यता का उपयोग करें तो जिले में गरीबी-अमीरी की सीमा से उठकर लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए भेजेंगे। सीडीओ प्रतिभा सिंह ने बताया कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा सुधार के लिए और सख्ती बढ़ाई जाएगी। गांवों के बच्चों में भी प्रतिभा हैं। शिक्षक-शिक्षिकाएं लोगों की सोच बदल सकते हैं कि सरकारी स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है। प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षा सुधार पर पूरा जोर दे रही है।
Agra CDO Pratibha Singh: गणित और विज्ञान को लेकर की पूछताछ (Inquired about mathematics and science)
सीडीओ प्रतिभा सिंह शनिवार को विकास खंड खंदौली के गांव रहनकलां स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में करीब 11 बजे अचानक पहुंचीं। जहां पर सीडीओ प्रधानाध्यपक अवकाश पर मिलीं। कक्षा सात के रजिस्टर में 33 बच्चे पंजीकृत मिले, लेकिन मौके पर 19 बच्चे ही उपस्थित मिले। इसी तरह कक्षा आठ में 36 के सापेक्ष 28 बच्चे मिले। इनमें छात्राओं की सबसे अधिक संख्या थी। सीडीओ प्रतिभा सिंह ने कक्षा में ही बच्चों से संवाद किया। उन्होंने शिक्षा का स्तर परखने के लिए गणित और विज्ञान को लेकर सवाल पूछे। बच्चों ने ज्यादातर सवालों का जवाब ठीक दिया। सीडीओ को यहां संतोषजनक शिक्षा का स्तर मिला। उन्होंने मौके पर ही शिक्षकों को शिक्षा का स्तर और बेहतर करने के निर्देश दिये।
Agra CDO Pratibha Singh: बच्चों की ऐसे दिखाए सपने (Showed dreams to children in this way)
सीडीओ प्रतिभा सिंह ने सरकारी स्कूल के बच्चों से संवाद के दौरान बताया कि पढ़ाई में झिझक को दूर करें। किसी सवाल का जवाब समझ में नहीं आ रहा है तो शिक्षक से कक्षा में ही पूछें। मन में ये नहीं रखें। ये भी नहीं सोचें कि सरकारी स्कूल वाले बच्चे बड़े अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक नहीं बन सकते हैं। जब मन में ठान लेंगे कि हमें पढ़ना है और अपने एवं माता-पिता के सपनों को पूरा करना है। स्कूल में जो पढ़ाया जाता है उसका रिवीजन घर पर करें। जो समझ में न आये अगले दिन स्कूल में आकर अपने शिक्षक-शिक्षिका से इसको लेकर बात करें। उन्हें बताएं कि हमें इस विषय में समझ में नहीं आ रहा है। सीडीओ ने बच्चों को बताया कि उन्होंने मन लगाकर पढ़ाई की तो वे आईएएस अधिकारी बन गईं।
Agra CDO Pratibha Singh: सीडीओ ने बच्चों को दिलाया संकल्प (CDO made the children take a pledge)
आईएसए अधिकारी (ISA officer Pratibha Singh) प्रतिभा सिंह ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए संकल्प दिलवाया है। उन्हें भरोसा दिलाया कि स्कूल और घर में मन लगाकर पढ़ेंगे तो वे भी बड़े अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक बन सकें। यदि आप ठान लेंगे तो कोई भी बाधा आपका रास्ता नहीं रोक पाएगी। आप सब अपनी मेहनत, लगन और हौसले से खुद का भविष्य बना सकते हैं।
Agra CDO Pratibha Singh: बच्चों के मन से झिझक को दूर करें (Remove hesitation from the minds of children)
सीडीओ (ISA officer Pratibha Singh) प्रतिभा सिंह ने बताया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उनके अंदर आत्मविश्वास बढ़ाने की जरूरत है। शिक्षक-शिक्षिकाएं पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के मन से झिझक को दूर करें। उन्हें प्रेरणादायक बातें बताएं। बच्चों को बताएं कि वे निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों से कम नहीं हैं। वे भी उनकी तरह होशिहार हो सकते हैं। स्कूल के साथ-साथ घर पर भी मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित करें। अभिभावकों को भी समय-समय पर जानकारी दें। उनसे बच्चों के बारे में स्वयं भी जानकारी लें।
Leave a comment