Farmers Problems: आगरा में डीएपी की किल्लत और सिंचाई के लिए नहर, रजवाहा और माइनरों में पानी नहीं छोड़ने से किसान
परेशान हैं। ऐसे में भारतीय किसान संघ ने किसानों की समस्या को लेकर आगे आया है। भारतीय किसान संघ ने जिम्मेदार अधिकारियों
से डीएपी किल्लत दूर करने और नहरों पानी छोड़ने की समेत अन्य समस्या गिनाईं हैं।
आगरा, उत्तर प्रदेश
Farmers Problem: भारतीय किसान (Bharatiya Kisan Sangh) संघ ने किसानों की (Farmers Problems) समस्या के समाधान के लिए अभियान तेज कर दिया है। डीएपी (DAP Sortege) उपलब्ध करवाने से लेकर नहरों (canals) , रजवाहों और माइनरों (minors) में टेल तक पानी पहुंचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आगरा के भारतीय किसान संघ के प्रदेश मंत्री मोहन सिंह चाहर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सिंचाई विभाग के अधिशासी (Executive Engineer of Irrigation Department) अभियंता करन पाल सिंह से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने किसानों की (Farmers Problems) समस्या को लेकर सिंचाई विभाग से नहरों, रजवाहों और माइनरों में पानी छोड़ने की मांग की। इसको लेकर एक ज्ञापन भी दिया है। किसानों का दावा है कि अधिशासी अभियंता ने भरोसा दिलाया है कि जिले में सभी नहरों, रजवाहों और माइनरों में जल्दी पानी टेल तक पहुंचेगा, जिससे किसान फसलों की सिंचाई और खेतों का पलेवा कर सकें।
भारतीय किसान संघ के प्रदेश मंत्री मोहन सिंह चाहर ने अधिशासी अभियंता से कहा कि अक्टूबर महीने में नहरों की सफाई होकर नवंबर के प्रथम सप्ताह में किसानों को टेल तक पानी मिल जाता था। लेकिन, इस बार नवंबर का तीसरी सप्ताह चल रहा है। अभी तक नहरों में पानी नहीं आया है। नहरों, रजवाहों और माइनरों में पानी समय पर नहीं आएगा तो किसानों की फसलों की सिंचाई और खेतों का पलेवा कैसे होगा।

Farmers Problems: पानी नहीं मिलने से किसान परेशान (non-availability of water)
भारतीय किसान संघ के प्रदेश मंत्री मोहन सिंह चाहर ने कहा कि आगरा टर्मिनल, मिढ़ाकुर माइनर, गोपऊ रजवाहा, मंडोली माइनर, दूरा माइनर, दौरेठा माइनर सहित जिले की सभी नहरों, रजवाहों, माइनरों में अविलंब पानी छोड़ा जाए। मोहन सिंह चाहर ने कहा कि खारी नदी में पानी छोड़कर रोस्टर पूरा किया गया या नहरों के पानी में कटौती की गई तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पानी की आपूर्ति नहीं होने से खेतों धूल उड रही है। समय पर सिंचाई ना होने से फसल खराब होने की आशंका से किसान परेशान हैं।
Farmers Problems: 15 दिन दिया जाए किसानों को पानी (Farmers should be given water for 15 days)
भारतीय किसान संघ के प्रदेश मंत्री मोहन सिंह चाहर ने बताया कि लगातार किसानों को (Farmers Problems) कम से कम 15 दिन तक नहरों में पानी चलाया जाए। जिससे समय पर किसान आलू, सरसों सहित अन्य फसलों की सिंचाई कर लें। इसके साथ ही गेहूं के लिए पलेवा भी कर लें। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता करन पाल सिंह को इस बारे में अवगत कराया। उन्हें बताया कि एक महीने में भी नहरों की सफाई ठीक नहीं हुई है। गोपऊ रजवाहा सहित कई माइनरों में घास भी साफ नहीं हुई है।

Farmers Problems: माइनरों की सफाई के नाम पर खानापूर्ति हुई (In the name of cleaning minors, only formality was done)
भारतीय किसान संघ के प्रदेश मंत्री मोहन सिंह चाहर ने बताया कि सफाई के नाम पर अधिकतर नहरों में खानापूर्ति करके सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया गया है। दोषी ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि पानी छोड़ने के बाद सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को पटरी की निगरानी करने के निर्देश दिए जाएं, जिससे पटरी टूटकर किसानों का नुकसान न हो सके।
Farmers Problems: चार दिनों में टेल पहुंच जाएगा पानी (Water will reach the tail in four days)
सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता करन पाल सिंह ने भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि चार दिन में जिले की सभी नहरों, रजवाहों, माइनरों में टेल तक पानी पहुंच जाएगा। खारी नदी में पानी इसलिए छोड़ा गया है कि सफाई के बाद पूरी क्षमता से नहर में पानी छोड़ने पर पटरी टूटने का खतरा रहता है। इसकी वजह से रोस्टर या पानी कटौती नहीं होगी।
ये लोग रहे शामिल, मांगा टेल तक पानी (These people were present, demanded water till the tail)
भारतीय किसान संघ के प्रदेश मंत्री मोहन सिंह चाहर, जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिकरवार, पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र सिंह लोधी, केशवदेव शर्मा, ओम चौहान, अविनाश पराशर समेत अन्य किसानों ने नहर और माइनरों में टेल तक पानी की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। जिसमें किसानों ने नाराजगी जताई। मांग की कि जिले की सभी नहरों रजवाहों, माइनरों में जल्द टेल तक पानी छोड़ा जाए। यदि इसमें लापरवाही बरती गई तो किसान उग्र कदम उठा सकते हैं।
Leave a comment