Haryana News: CM नायब सिंह सैनी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार 3 गुणा गति से आगे बढ़ने को तैयार है।
चंडीगढ़, हरियाणा
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री (Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini) नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को किसानों के लिए बडी घोषणा की है। अब खरीफ फसलों के लिए अधिक संसाधन जुटाने की एवज में किसानों को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने 15 नवंबर को 300 करोड़ रुपये की राशि बोनस के रूप में डीबीटी (DBT) के माध्यम से किसानों के खातों में जारी की जाएगी। इसके साथ ही 550 करोड़ रुपये की राशि जल्द जारी की जाएगी। इससे पहले भी सरकार ने 16 अगस्त 2024 को 496.89 करोड़ रुपये की राशि जारी की थी।

बता दें कि हरियाणा में राज्य सरकार की ओर से बारिश कम होने के कारण किसानों पर पड़े आर्थिक बोझ को कम करने के लिए 2000 रुपये प्रति एकड़ बोनस दिया है। ये जानकारी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के उपरांत अपना जवाब दिया।
Haryana News: डबल इंजन की सरकार तीन गुणा गति से बढ रही (Double engine government is growing at three times the speed)
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हरियाणा के विकास की जो नींव हमने तैयार की है। अब उस नींव पर हम विकसित हरियाणा की भव्य इमारत बनाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार 3 गुणा गति से आगे बढ़ने के लिए तैयार है। विकसित भारत में निश्चित तौर पर हरियाणा का बड़ा योगदान और पहचान होगी।
ये भी पढ़े… Anganwadi वर्कर कर रहीं गर्भवती की मदद, Baby की सेहत के लिए करवा रहीं जांच
Haryana News: हमारी जीत, किसान, पहलवान और गरीबों की जीत (Our victory, of farmers, wrestlers and the poor)
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विधानसभा चुनावों में हमारी जीत किसान, पहलवान, गरीब, वंचितों, बुजुर्गों और युवाओं की जीत है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग जनता के फैसले से पहले ही सरकार बनाकर बैठे थे। मंत्रालय भी बंट गए थे। वे वहम में थे। लेकिन जनता ने उनका हिसाब बराबर कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 2 लाख नौकरियां देने का जो वायदा किया है। उसे हम पूरा करेंगे।
Haryana News: हरियाणा लोकसेवा आयोग ने दी 7676 नौकरियां (Haryana Public Service Commission gave 7676 jobs)
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा के सदन में हरियाणा लोक सेवा आयोग के संबंध में उठाए प्रश्न के जवाब में कहा कि हरियाणा लोक सेवा आयोग के माध्यम से वर्ष 2005 से 2014 तक कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में केवल 3593 युवाओं को नौकरियां दी गई। जबकि, 2014 से 2024 तक वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के दौरान 7676 युवाओं की नौकरियां लगी हैं। सरकार में पारदर्शी तरीके से मेरिट के आधार पर नौकरियां दे रही है। यही वजह है कि आज गरीब का बेटा एचसीएस अधिकारी लग रहा है। 1966 में हरियाणा बनने के बाद यह पहला उदाहरण है कि एक महीने के अंदर एचसीएस अधिकारी की गलती पाए जाने पर उसे नौकरी से डिसमिस कर दिया गया।
Leave a comment