Home लेटेस्ट न्यूज Fertilizer News: आगरा मंडल में खाद की 7 दुकानों के लाइसेंस निलंबित, 35 को नोटिस… खाद विक्रेता ने कृषि विभाग का कर्मचारी पीटा #kisanvoice.in
लेटेस्ट न्यूज

Fertilizer News: आगरा मंडल में खाद की 7 दुकानों के लाइसेंस निलंबित, 35 को नोटिस… खाद विक्रेता ने कृषि विभाग का कर्मचारी पीटा #kisanvoice.in

fertilizer-news-2000-bags-of-dap-seized-from-parmar-fertilizer-store-in-agra
https://kisanvoice.in/
Fertilizer News:उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में खाद (Fertilizers) की किल्लत और कालाबाजारी हो रही है। आगरा मंडल की बात करें तो हर जिले में खाद की दुकानों पर छापेमारी चल रही है। प्रशासन और कृषि विभाग के अधिकारियों की टीमों की छापेमारी में खाद की 7 दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए और इसके साथ ही 35 को नोटिस दिया है। जिससे खाद विक्रेताओं और सहकारी समिति में खलबली मची हुई है।

आगरा, उत्तर प्रदेश

Fertilizer News: उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में खाद (Fertilizers) की किल्लत और कालाबाजारी हो रही है। आगरा मंडल की बात करें तो हर जिले में खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं। घंटे खांद के लिए किसान भटक रहे हैं। मंडल (Agra division) के चारों जिले में निजी खाद दुकानों से लेकर सहकारी समितियों पर डीएपी (DAP) वितरण में गड़बड़ियां मिल रही हैं। जिससे ही चारों जिले में छापा मार कार्रवाई कर चली है। जिला प्रशासन और कृषि विभाग (Agriculture Department) की टीमें पहुंचने पर दुकानें बंद करके खाद विक्रेता भाग गए। आगरा की बात करें तो आंवलखेडा में खाद की दुकान संचालक और उसके कर्मचारियचों ने चेकिंग करने पहुंचे कृषि विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट की। उसे बंधक बनाने का प्रयास किया। इस मामले में घायल कर्मचारी ने तहरीर दी गई है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने खाद की दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। आगरा मंडल में गुरुवार को प्रशासन और कृषि विभाग के अधिकारियों की टीमों की छापेमारी में खाद की 7 दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए और इसके साथ ही 35 को नोटिस दिया है। जिससे खाद विक्रेताओं और सहकारी समिति में खलबली मची हुई है।

बता दें कि आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी (Agra Divisional Commissioner Ritu Maheshwari) के निर्देश पर आगरा (Agra) , मथुरा (Mathura), फिरोजाबाद (Firozabad) व मैनपुरी (Mainpuri) में मंडलीय अधिकारियों की टीमें बीते कई दिन से छापेमार कार्रवाई कर रही हैं। गुरुवार को मंडलीय अधिकारियों की 29 टीमों ने छापा मार कार्रवाई की। गुुरुवार को मंडल की 132 दुकानों व समितियों पर निरीक्षण किया। टीमों को 57 जगह पर सब कुछ ठीक मिला। जबकि, 75 जगह कमियां सामने आईं हैं। जिसके बाद अधिकारियों ने मंछल में सात दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए और 35 प्रतिष्ठानों को कारण बताओ नोटिस थमाए हैं। इसके साथ ही आगरा में तीन समितियां बंद मिलीं तो एक समिति पर डिमांड से अधिक डीएपी वितरित की गई। जिनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए सहायक आयुक्त सहकारिता एवं जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए हैं। आगरा जिले में छह दुकानों के लाइसेंस निलंबित हुए हैं।

fertilizer-news-licenses-of-7-fertilizer-shops-suspended-in-agra-11-10-2024
https://kisanvoice.in/
Fertilizer News: फिरोजाबाद जिले में ये मिली लापरवाही (This negligence was found in Firozabad district)

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बताया कि फिरोजाबाद जिले में नारखी स्थित जौंधरी, मोहम्मद नारखी व नारखी केंद्र बंद बंद मिलने पर संचालकों को कारण बताओ नोटिस भेजे गए हैं। इसके साथ ही न्यू कृष्ण खाद भंडार, अमर खाद भंडार पर स्टॉक रजिस्टर उपलब्ध नहीं था।

मथुरा में खाद के दुकानदार को दिया नोटिस (Notice given to fertilizer shopkeeper in Mathura)

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बताया कि मथुरा जिले में जय कैला मां खाद भंडार फरह, कटारा खाद भंडार झुडावई, सहकारी समिति बलदेव, झरौटा केंद्र बंद मिले. सारस्वत खाद भंडार बलदेव, अजीत ट्रेडिंग कंपनी बाजना, मुखिया खाद बीज भंडार नौझील, ओमकार बीज भंडार छाता, गोविंदा खाद भंडार शेरगढ़, समिति गोसना, आईएफएफडीसी राया में स्टॉक रजिस्टर नहीं मिले। इस पर अग्रवाल ट्रेडर्स व सहकारी समिति बरसाना को नोटिस दिए हैं।

मैनपुरी में नोटिस संग खाद की दुकानों के लाइसेंस निलंबित (Licences of fertilizer shops suspended along with notices in Mainpuri)

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बताया कि, मैनपुरी में आईएफएसडीसी कृषक सेवा केंद्र नगला जाट, अशोक बीज भंडार करहल, कुचेला समिति, ज्ञान सिंह खाद बीज भंडार को नोटिस दिए हैं। इसके साथ ही लता खाद भंडार बेबर का लाइसेंस निलंबित किया है।

fertilizer-news-licenses-of-7-fertilizer-shops-suspended-in-agra-11-10-2024
https://kisanvoice.in/

आगरा डीएम ने की खाद ब्रिकी की समीक्षा (Agra DM reviewed fertilizer sales)

रबी की फसलों के लिए डीएपी खाद को लेकर किसान परेशान हैं। समितियों पर बड़े किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद मिल नहीं पा रही है। प्रत्येक तहसील में ऐसे पांच-पांच निजी बड़े स्टाक वाले दुकानदार चिन्हित किए गए हैं। उनके यहां पर एडीएम से लेकर एसडीएम और तहसीलदारों की ड्यूटी लगाई गई है। इस तरह 30 दुकानों पर अधिकारियों की निगरानी में किसानों को डीएपी उपलब्ध कराई जा रही है। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने गुरुवार को जिले में खाद ब्रिकी की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि जिले में जांच के लिए अलग से अधिकारियों की टीमें लगाई गईं हैं। डीएम ने बताया कि, समितियों पर बिना खतौनी के किसान को खाद ना दी जाए। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने गुरुवार को जिले में खाद ब्रिकी की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि जिले में जांच के लिए अलग से अधिकारियों की टीमें लगाई गईं हैं।

आगरा में इन खाद की दुकान के लाइसेंस किए निलंबित (Licenses of these fertilizer shops suspended in Agra)

fertilizer-news-licenses-of-7-fertilizer-shops-suspended-in-agra-11-10-2024
https://kisanvoice.in/

आगरा में खाद की किल्लत ना हो ( should be no shortage of fertilizer in Agra.)

आगरा में किसानों की समस्याओं को लेकर गुरुवार को महिला कल्याण एवं बाल विकास कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य ने सर्किट हाउस में डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी से चर्चा की. उन्होंने डीएम को निर्देश दिए कि जिले में खाद की कमी नहीं आनी चाहिए. नहरों की पटरियों को दुरुस्त कराया जाएं. देहात क्षेत्र में बिजली आपूर्ति रोस्टर के अनुरूप दी जाए. डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने मंत्री को बताया कि डीएपी आपूर्ति की समीक्षा की जा रही है. अनियमितताएं मिलने पर कार्रवाई की जा रही है.

नैनो डीएपी के लिए किसानों को बाध्य नहीं करें (Do not force farmers to buy Nano DAP)

डीएम अरविंद मल्लप्पा बगारी (DM Arvind Mallappa Bagari) ने कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को नेनो डीएपी के लिए बाध्य न किया जाए। डीएपी के दो बैग पर नैनो डीएपी (Nano DAP) का घोल दिया जा रहा है। किसानों की बिना सहमति के नैनो नहीं दी जाए। जिले में अभी तक 20 हजार मीट्रिक टन डीएपी का वितरण हुआ है। जल्द ही 2700 मीट्रिक टन की और रैंक लगने वाली है. जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सिंह (District Agriculture Officer Vinod Kumar Singh) ने किसानों से अपील की है कि फसल की जरूरत के हिसाब से ही खाद लें। अभी गेहू की फसल बुवाई में समय है। ऐसे में खाद का भंडारण नहीं करें।

fertilizer-news-licenses-of-7-fertilizer-shops-suspended-in-agra-11-10-2024
https://kisanvoice.in/

खाद कहां जा रही है, पूछने पर कर्मचारी को पीटा (Employee beaten up for asking where the fertilizer is going)

आगरा के आंवलखखेड़ा में खाद की कालाबाजारी में लगे कर्मचारी ने जब खाद कहा जा रही है। ये पूछा तो उसके साथ परमार खाद बीज भंडार के कर्मचारियों ने कृषि विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट की। जिसमें उसके हाथ में चोट आई है। कृषि विभाग कर्मचारी धर्मेंद्र जब गुरुवार को आंवलखेड़ा स्थित परमार खाद बीज भंडार कृषक सेवा केंद्र पर जांच के लिए पहुंचा तो वहां पर ट्रैक्टर-ट्राली में उर्वरक की लोडिंग की जा रही थी। केंद्र स्वामी टिकू परमार से धर्मेंद्र ने पूछा कि खाद कहां के लिए लोडिंग करके भेजी जा रही है? आरोप है कि इसी बात पर उस पर हमला बोल दिया। उसने अधिकारी को सूचना देने को मोबाइल निकाला तो उसे छीन कर तोड़ दिया। घर में खींचकर ले जा का प्रयास किया। डंडे से मारपीट की। शोर मचाने से भीड जमा हुई तो जान बची है। इस बारे में जिला कृषि अधिकारी विनोद और ने बताया कि आरोपित के खिलाफ तहरीर दी गई है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

किसानों को डीएपी उपलब्ध कराएं अधिकारी: मंत्री बेबीरानी (Officials should provide DAP to farmers: Minister Baby Rani)

किसानों की समस्याओं को लेकर गुरुवार को महिला कल्याण एवं बाल विकास कल्याण (Women Welfare and Child Development Welfare Minister Baby Rani Maurya) मंत्री बेबी रानी मौर्य ने सर्किट हाउस में डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी से चर्चा की। उन्होंने डीएम को निर्देश दिए कि जिले में खाद की कमी नहीं आनी चाहिए। नहरों की पटरियों को दुरुस्त कराया जाए। देहात क्षेत्र में बिजली आपूर्ति रोस्टर के अनुरूप दी जाए। संक्रामक बीमारियों को लेकर भी चिंता जताई। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कैबिनेट मंत्री बेबीरानी को बताया कि डीएपी आपूर्ति की समीक्षा की जा रही है। अनियमितताएं मिलने पर कार्रवाई की जा रही है। नहर, माइनर, टर्मिनल एवं रजवाहों की सफाई शुरू कराए जाने के लिए कहा गया। स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने के लिए भी कहा। इस दौरान उनके प्रतिनिधि और भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष यशपाल राना भी मौजूद रहे।

31 दिसंबर तक बाजरा और मक्का की होगी खरीद (Millet and maize will be purchased till December 31)

आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने गुरुवार को बाजरा, मक्का क्रय नीति की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 और धान ग्रेड ए का 2320 रुपये प्रति कुंतल है। बाजरा का 2665 रुपये और मक्का का 2225 रुपये प्रति कुंतल है। 31 दिसंबर तक बाजरा और मक्कर, 31 जनवरी 2025 तक धान की खरीद होगी। मंडलायुक्त ने कहा कि निर्धारित समय पर क्रय केंद्र खुलने चाहिए। एडीए उपाध्यक्ष एम. अरुन्मौली, संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी राजेश कुमार, एडीएम वित एवं राजस्य शुभांगी शुक्ला, उप निवेशक प्रशासन अनिल कुमार मौजूद रहे।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

International Potato Center In Agra will start soon
लेटेस्ट न्यूज

International Potato Center In Agra: आलू किसानों को मिलेगी सौगात, ये बोले योगी सरकार के मंत्री

International Potato Center In Agra: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र...